गर्मी का मौसम अपने साथ उमस और धूप लेकर आता है, जिस कारण से बाहर के अलावा घर के अंदर भी बढ़ते पारे का सामना करना ही पड़ता है। घर की दीवारें और छत भी तेज धूप के कारण तपने लगती हैं, जिस कारण से पूरे घर में उमस और गर्मी का प्रभाव काफी बढ़ जाती है। फिर चाहें, कितना भी पंखा, कूलर या एसी चला लें, मगर पूरी तरह से गर्मी से राहत पाना मुश्किल ही लगता है। ऐसे में कुछ सरल उपायों के जरिए गर्मियों में अपने घर को ठंडा और आरामदायक बनाया जा सकता है। अगर आप चाहतें हैं कि, गर्मी में आपके घर के अंदर का तापमान थोड़ा कम रहे है, तो आप यहां बताए गए विकल्पों को आजमा सकते हैं। इनके साथ आप अपने घर को कुछ हद तक गर्मियों में ठंडा रख सकते हैं और साथ ही ये बाकी मौसम में भी आपके काम आ सकते हैं। किफायती कीमत में आने वाले ये विकल्प आपके घर की साज-सज्जा में भी अहम किरदार निभा सकते हैं।
इन विकल्पों के साथ घर बन सकता है ठंडा और आरामदायक
गर्मियों के मौसम में कुछ सरल उपायों के साथ ही आप घर में पैदा होने वाली उमस और गर्मी को कम कर सकते हैं। तापमान को कम करने के साथ ही घर की सजावट के लिहाज से भी ये उपयोगी हो सकते हैं। अगर आप चाहते हैं, कि घर में लगे दरवाजे और खिड़कियों से कम धूप अंदर आए, तो आपके लिए ब्लैकआउट पर्दे अच्छे साबित हो सकते हैं। इनमें कुछ पर्दे इंसुलेशन परत के साथ आते हैं, जो तापमान को कम करने का काम करती है। इसके अलावा बालकनी से आने वाली धूप और गर्मी को कम करने के लिए वहां पर ब्लाइंड्स लगाए जा सकते हैं। बांस से बना ब्लाइंड अच्छा हो सकता है, क्योंकि ये प्राकृतिक रूप से गर्मी को कम करने का भी काम करता है। वहीं, आप अपनी बालकनी में छाया बनाने के लिए सनशेड भी लगा सकते हैं। आप चाहें तो, इसके लिए कपड़े से बने या फिर प्लास्टिक से बने शेड भी बालकनी या किसी अन्य खुली जगह में लगा सकते हैं। अगर आपको घर के अंदर का तापमान कम रखना है और साथ ही एक अच्छा लुक भी चाहिए, तो इसके लिए इंडोर प्लांट्स काफी अच्छे रहेंगे। कई पौधे प्राकृतिक रूप से हवा को भी शुद्ध करने का काम करते हैं, जिससे आपको घर के अंदर एक स्वच्छ वातावरण भी मिल सकता है। आजकल, दिन-पर-दिन बढ़ती उमस को कम करने के लिए लोग डीह्यूमीडिफायर को इस्तेमाल करना भी पसंद करते हैं। ऐसे में आप भी इन्हें लगाकर घर में पैदा होने वाली उमस को काफी हद तक कम कर सकते हैं।