स्मार्टवॉच के जमाने में अगर आपको आज भी एनालॉग घड़ियां पहनना पसंद है, तो फिर केनेथ कोल ब्रांड के वॉच कलेक्शन को जरूर देखना चाहिए। केनेथ कोल एक अमेरिकन ब्रांड है, जिसका इंडिया में डिस्ट्रीब्यूशन राइट Titan कंपनी को मिला हुआ है। इस ब्रांड के अंदर महिला और पुरूष दोनों के लिए ही घड़ियों का बढ़िया कलेक्शन मिल जाता है। यहां पर Kenneth Cole ब्रांड की Automatic Watch के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें रेगुलर लुक से लेकर क्लासी फॉर्मल लुक के साथ भी कैरी किया जा सकता है। ऑटोमैटिक फंक्शन के साथ आने वाली ये ब्रांडेड घड़ियां डिजाइन और ड्यूरेबिलटी दोनों में ही शानदार रहने वाली हैं।
केनेथ कोल की ऑटोमैटिक घड़ियों में लेदर से लेकर स्टेनलेस स्टील मटेरियल से बने स्टाइलिश बैंड विकल्प मिल जाते हैं। वहीं इनमें आपको अलग-अलग शेप और साइज के साथ आने वाले केस भी मिलते हैं, जिन्हें अपनी पसंद से सेलेक्ट किया जा सकता है। Womens के लिए कैनेथ कोल Watch कलेक्शन में सिल्वर, रोज गोल्ड, गोल्ड और सिल्वर-गोल्ड जैसे शानदार कलर ऑप्शन्स मिल जाते हैं। वहीं पुरूषों के लिए केनेथ कोल के पास घड़ियों के लिए ब्लैक, सिल्वर, ब्राउन, ब्लू और ग्रे जैसे कई कलर ऑप्शन्स मौजूद हैं। इनका स्लीक और स्टाइलिश डिजाइन आपके लुक को इनहैंस करने का काम कर सकता है।
ऑटोमैटिक घड़ी का क्या मतलब है और ये कैसे काम करती हैं?
ऑटोमैटिक घड़ी, एनालॉग घड़ी का ही एक प्रकार है। ऑटोमैटिक घड़ियों को लगातार चालू रखने के लिए पहनने वाले की गति से मुख्य स्प्रिंग में जमा हुई एनर्जी का उपयोग होता है। यही कारण है, जब इन घड़ियों को काफी पहन लिया जाता है, तो फिर इनमें मैनुअल घुमाव की जरूरत नहीं पड़ती है। वहीं Automatic Watches कुछ इस तरह से काम करती हैं-
- ऑटोमैटिक घड़ी में किसी भी प्रकार की बैटरी नहीं होती है।
- ऑटोमैटिक घड़ियों में मौजूद स्प्रिंग को घुमाने से बिजली जमा होती है और इसी से घड़ी चलती है।
- घड़ी पूरी तरह से चार्ज होने के बाद इसका पावर रिजर्व 24-48 घंटे तक रहता है।
- ऑटोमैटिक घड़ी को आसानी से चलाने के लिए इनमें गियर्स और स्प्रिंग दिए होते हैं।
- ऑटोमैटिक घड़ियां पहनने वाले के हाथ के मोशन से स्टार्ट होती हैं।
- जहां मैनुअल घड़ी में मुख्य स्प्रिंग को घुमाकर सेट करना पड़ता है, वहीं ऑटोमैटिक घड़ी में यह हैंड मोशन से सेट हो जाता है।