क्या आपको भी इस गर्मी में ऑफिस जाने के लिए स्टाइलिश और आरामदायक दोनों ही लुक चाहिए? तो इसमें आपका साथ निभा सकती है कुर्तियां जिनका स्टाइल कभी पुराना नहीं होता है। बात करें, फ्लोरल प्रिंट कुर्तियों की तो यह हमेशा से ही महिलाओं की वॉर्डरोब की एक खूबसूरत और ट्रेंडी हिस्सा रही हैं। ये ऑफिस में ना केवल आपको फ्रेश और प्रोफेशनल लुक देने में मदद कर सकती हैं, बल्कि इन्हें कैज़ुअल से लेकर छोटी-मोटी पार्टी तक जैसे मौके पर आसानी से पहना जा सकता है। खासकर गर्मियों के मौसम में जब कुछ हल्का, आरामदायक और स्टाइलिश पहनने का मन हो, तब फ्लोरल कुर्ती सबसे अच्छा विकल्प बन सकती है। लेकिन सवाल उठता है कि इसे ऑफिस जैसे प्रोफेशनल माहौल में भी आखिर कैसे पहना जा सकता है? तो आप सही रंग, पैटर्न और स्टाइलिंग के साथ फ्लोरल कुर्ती को ऑफिस वियर में भी शानदार तरीके से शामिल कर सकती हैं। आज आपको स्टाइल स्ट्रीट में ऑफिस जाने के लिए इनके शानदार विकल्प मिल जाएंगे और-तो-और यहां स्टाइल टिप्स भी दिए गए हैं जो आपके लुक को प्रोफेशनल बनाने में मदद कर सकते हैं।
ऑफिस में फ्लोरल प्रिंट कुर्ती को स्टाइल करने के टिप्स बताएं।
ऑफिस जाने के लिए फ्लोरल कुर्ती पहन कर तैयार हो रही हैं? लेकिन क्या आपने स्टाइल को ऑफिस के अनुसार ढाला है? जी हां, सही स्टाइलिंग से यह कुर्तियां प्रोफेशनल लुक देने के साथ-साथ आपको एक फ्रेश और पॉजिटिव वाइब भी दे सकती हैं। जैसे, ऑफिस के लिए हमेशा हल्के और सॉफ्ट टोन वाले Floral प्रिंट को आप चुन सकती हैं, जैसे हल्की गुलाबी, ग्रे, सफेद, पीच, लाइट ग्रीन आदि। ये रंग नज़र को सुकून देते हैं और फॉर्मल माहौल में फिट बैठते हैं। साथ ही इनको आप सिंपल बॉटम्स के साथ पेयर कर सकती हैं और फ्लोरल कुर्ती को सॉलिड कलर की पलाज़ो, स्ट्रेट पैंट या लेगिंग्स के साथ पहन कर एक आकर्षक लुक पा सकती हैं। व्हाइट, बेज या ब्लैक बॉटम्स क्लासी लुक देने में मददगार साबित हो सकते हैं। आपको बता दें, ऑफिस में मिनिमल ज्वेलरी ही सही रहती है। एक सिंपल वॉच, छोटे स्टड्स और एक स्लीक बैग आपकी लुक को पूरा करने में मदद कर सकता है। बिना फुटवियर के तो आपका लुक अधूरा है इसलिए इसे पूरा करने के लिए आप फ्लैट्स, बेलीज़ या लो-हील सैंडल्स पहन सकती हैं जो ऑफिस लुक के लिए परफेक्ट साबित हो सकता है। ये प्रोफेशनल भी लगते हैं और लंबे समय तक पहनने में आरामदायक भी। लो पोनीटेल या खुले सीधे बाल, Office लुक के लिए ये हेयरस्टाइल्स सबसे बेहतर साबित हो सकते हैं।