क्या आप भी अपने लिए के एक ऐसा आउट्फिट ढूंढ रही हैं जो रातों के क्लब पार्टी में आपको आकर्षक का केंद्र बनाने में मदद कर सके? जब बात आती है क्लब पार्टी की, तो फैशन और स्टाइल को लेकर कोई भी महिला समझौता नहीं करना चाहती हैं और सबसे हटके लुक पाना चाहती हैं। ऐसे मौकों के लिए बॉडीकॉन ड्रेसेज सबसे बेहतरीन चॉइस साबित हो सकते हैं। ये ड्रेसेज न केवल आपके फिगर को निखारने का काम करती हैं, बल्कि आपको एक कॉन्फिडेंट और ग्लैमरस लुक भी दे सकती हैं। बॉडीकॉन ड्रेसेज को इस तरह से बनाया जाता है जो आपकी बॉडी की शेप को खूबसूरती से उभारती हैं। चाहे आप मिनी बॉडीकॉन ड्रेस पहनें या मिडी, हाई-नेक लें या डीप नेक, ये हर स्टाइल में एलिगेंस और बोल्डनेस का परफेक्ट मैच कर सकती है। इन ड्रेसेज के साथ आप हील्स, इयररिंग्स और एक क्लच बैग कैरी करके, क्लब पार्टी में सबकी नजरों का केंद्र बनने के लिए तैयार हो सकती हैं। स्टाइल स्ट्रीट में आपको इसके कई सारे विकल्प मिल सकते हैं जिनमें आजकल ट्रेंड में चल रहे मेटैलिक शेड्स, शिमरी फिनिश और कट-आउट डिटेल वाली बॉडीकॉन ड्रेसेज भी मिल सकती है। ये न केवल आपको स्टाइलिश दिखाती है, बल्कि नाइटलाइफ के ग्लैमर को भी पूरी तरह मैच कर सकती है।
बॉडीकॉन ड्रेस के साथ कैसे एक्सेसरीज़ कैरी कर सकते हैं?
बॉडीकॉन ड्रेस अपने आप में एक बोल्ड और स्टाइलिश लुक देती है, लेकिन सही एक्सेसरीज़ के साथ यह लुक और भी खास, ग्लैमरस और परफेक्ट बन जाता है। अगर आप क्लब पार्टी, डेट नाइट या खास अवसर में बॉडीकॉन ड्रेस पहनने जा रही हैं, तो एक्सेसरीज़ का चुनाव इन टिप्स की मदद से कर सकती हैं;
- स्टेटमेंट इयररिंग्स का चुनाव - बॉडीकॉन ड्रेस के साथ बड़े और बोल्ड ईयररिंग्स जैसे हूप्स, चंकी ड्रॉप्स या स्टोन स्टडेड ईयररिंग्स शानदार लग सकते हैं। खासकर अगर ड्रेस ऑफ-शोल्डर या डीप नेक है, तो ईयररिंग्स आपकी लुक को बैलेंस कर सकते हैं।
- स्लीक नेकपीस या चोकर -अगर ड्रेस हाई-नेक है तो नेकलेस की जरूरत नहीं, लेकिन डीप नेक या प्लंजिंग नेकलाइन हो तो स्लीक चेन या ट्रेंडी चोकर ट्राय कर सकती हैं। ये आपके लुक को एलिगेंट टच देने में मदद कर सकता है।
- स्लिम बेल्ट का इस्तेमाल- अगर आपकी Bodycon Dress सिंपल है, तो एक स्टाइलिश बेल्ट से आप वेस्टलाइन को डिफाइन कर सकती हैं। इससे आपकी बॉडी शेप और उभरकर सामने आती है।
- फुटवियर- बॉडीकॉन ड्रेस के साथ फ्लैट्स नहीं, बल्कि हील्स पहनें। पंप्स, स्ट्रैपी सैंडल्स या ब्लॉक हील्स, आपकी हाइट और फिगर दोनों को एन्हांस कर सकती है। आप चाहे तो बूट भी पहन सकती हैं।
- क्लच या मिनी स्लिंग बैग- बड़े बैग्स से बचें। पार्टी या नाइट आउट के लिए स्लिंग या क्लच बैग परफेक्ट होते हैं। ये आपके लुक को ट्रेंडी और मिनिमल रखते हैं।
- हैंड स्टाइल- स्लिम ब्रेसलेट, वॉच या स्टेटमेंट रिंग्स भी आपके बॉडीकॉन लुक को चार चांद लगा सकते हैं। लेकिन ओवर-एक्सेसराइज करने से बचें।
- बालों का स्टाइल - स्लीक पोनीटेल, सॉफ्ट वेव्स या मेसी बन, ये हेयरस्टाइल्स बॉडीकॉन ड्रेस के साथ बेस्ट जाती हैं। ये आपके फेशियल फीचर्स और लुक को निखारने में मदद करती है।