गर्मियों का मौसम आते ही हर किसी को हल्के, आरामदायक और स्टाइलिश कपड़ों की तलाश होती है। जब बात आती है पारंपरिक पहनावे की तो हमारी नजर सूट पर तुरंत ही चली जाती है। लेकिन क्या आपको भी यह लगता है कि सूट गर्मियों के मौसम के लिए काफी भारी-भरकम पोशाक साबित हो सकता है। तो आपको बता दें आजकल ट्रेंड में चल रहें पंजाबी सूट महिलाओं के लिए इस गर्मी एक बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आ सकता है। यह न सिर्फ पारंपरिक पहनावे का हिस्सा है, बल्कि आपको आराम भी दे सकता है और सही फैब्रिक के चुनाव के बाद आप इसे पूरे दिन पहन कर भी रह सकती हैं। अगर आप गर्मियों के लिए एक ऐसा आउटफिट चाहती हैं जो फैशनेबल, आरामदायक और ट्रेडिशनल हो, तो पंजाबी सूट से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। स्टाइल स्ट्रीट में आपको इसके कई सारे डिजाइन और विकल्प मिल सकते हैं जो इस गर्मी आपके वार्डरोब में एक स्टाइलिश और ठंडक भरा विकल्प बन कर उभर सकता है। यहां आपको जानने का मौका मिलेगा कि आखिर पंजाबी सूट गर्मियों के लिए कैसे सही है और आप इसे किस तरह स्टाइल कर सकती हैं, जिससे यह आपको आकर्षित दिखने में मदद कर सकें।
गर्मियों के मौसम के लिए पंजाबी सूट क्यों चुनना चाहिए?
आपके मन में यह सवाल चल रहा होगा कि गर्मियों के मौसम में पंजाबी सूट क्यों चुनना चाहिए और यह आराम दे सकते हैं या नहीं ? तो आपको बता दें, पंजाबी सूट आमतौर पर कॉटन, खादी या लिनेन जैसे हल्के और सांस लेने वाले कपड़ों में उपलब्ध होता है। ये ऐसे फैब्रिक होते हैं जो शरीर को ठंडक देते हैं और पसीना सोखने में मदद करते हैं, जिससे पूरे दिन तरोताजा महसूस होते रहता है। साथ ही इसकी खासियत यह है कि इसके जो सलवार होते हैं उनकी फिटिंग ढीली होती है और कुर्ती का आरामदायक कट शरीर को खुलापन देता है। जब तापमान चरम-सीमा पर हो और आपको ट्रेडिशनल ड्रेस पहनना हो, तो यह किसी वरदान से कम नहीं लगता। Punjabi Suit में आजकल कई सारे ट्रेंडी Designs चलन में है जैसे, फ्लोरल प्रिंट्स, चिकनकारी, मिरर वर्क और पेस्टल शेड्स जो गर्मियों के लिए तो आपको परफेक्ट लुक दे ही सकते हैं, साथ ही मॉडर्न लुक देने में भी मददगार साबित हो सकते हैं। पंजाबी सूट न केवल युवतियों बल्कि हर उम्र की महिलाओं लिए शानदार विकल्प साबित हो सकती है। ये पहनने में सुविधाजनक और देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं।
पंजाबी सूट डिजाइन को कैसे स्टाइल कर सकते हैं?
क्या आप सोच रही हैं कि इन पंजाबी सूट को स्टाइल कैसे करें, जिससे मॉडर्न और ट्रेंडी लुक मिल सकें? तो यहां दिए गए कुछ बेसिक टिप्स की मदद से आप अपने पंजाबी सूट को स्टाइलिश बना सकती हैं और यह आपकी खूबसूरती को निखारने में भी मदद कर सकता है;
- सही दुपट्टा स्टाइल- दुपट्टे को अलग-अलग तरीकों से कैरी कर सकती हैं, जैसे एक साइड पल्लू, गर्दन के चारों ओर लपेटकर या बेल्ट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपके लुक को नया ट्विस्ट मिल सकता है।
- सही फुटवियर का चुनाव - आप पंजाबी सूट के साथ जूती, मोजड़ी या कोल्हापुरी चप्पल पहन सकती हैं। ये न सिर्फ पारंपरिक लुक देंगे, बल्कि आपके आउटफिट को भी कंप्लीट करने में मदद कर सकते हैं।
- ऑक्सिडाइज़्ड ज्वेलरी या झुमके - बड़े झुमके, चूड़ियां या ऑक्सिडाइज़्ड नेकलेस पहनकर आप अपने लुक में एथनिक टच ला सकती हैं।
- हेयर स्टाइल - पंजाबी सूट के साथ चोटी, जूड़ा या खुले बाल जंच सकते हैं और साथ ही अगर इस हेयर स्टाइल के साथ कंधे पर दुपट्टा रखेंगी तो यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है।
- स्टाइलिश बेल्ट - अगर आपकी कुर्ती थोड़ी लंबी है, तो वेस्ट बेल्ट लगाकर इसे शानदार लुक दे सकती हैं। यह सिंपल लुक को भी फैंसी बना सकता है।
- मेकअप रखें मौसम के अनुसार - इस सूट के साथ, गर्मियों में हल्का और नेचुरल मेकअप कर सकती हैं। न्यूड लिपस्टिक, काजल और हल्की बीबी क्रीम से एक फ्रेश लुक मिल सकता है।
इन्हें भी पढ़ें -
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।