दुपट्टा, कहने को तो बस कपड़े का एक टुकड़ा है लेकिन इसकी अहमियत सिर्फ महिलाएं ही समझ सकती हैं। चाहे कोई सूट पहना हो या जींस के साथ शॉर्ट कुर्ती डाली हो, प्लाजो के साथ कुर्ता पहना हो या कोई इंडो-वेस्टर्न ड्रेस; दुपट्टा तरह-तरह के कपड़ों के साथ आसानी से कैरी किया जा सकता है। लेकिन अगर आप ये सोच रही हैं क Pure Cotton मटेरियल से बने Dupatta को रोजाना या किसी खास अवसर पर कैसे स्टाइल किया जाए तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। यहां हम आपको कॉटन दुपट्टों के कुछ विकल्पों के साथ उन्हें स्टाइल करने के अलग-अलग तरीकों के बारे में भी बताएंगे। ये आपकी स्टाइल स्ट्रीट का अहम हिस्सा बनते हुए आपको हर अवसर पर आकर्षक लुक देंगे। वहीं, इन्हें आप पारंपरिक के साथ-साथ आधुनिक कपड़ों के साथ भी अलग-अलग तरह से ले सकेंगी। फिर चाहे ऑफिस जाना हो या कॉलेज, किसी पूजा में जाना हो या त्योहार के लिए तैयार होना हो और चाहे कहीं यात्रा पर जाना हो या शादी के किसी कार्यक्रम में ये कॉटन दुपट्टा आपके काफी काम आएंगे।
प्योर कॉटन दुपट्टा को स्टाइल करने के 5 आसान तरीके
- कंधे पर साधारण तरह से- सबसे पहले तो आप दुपट्टे को कंधे पर डालकर स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए आप या तो दुपट्टे की प्लीट्स बना सकती हैं या उसे खोलकर भी ले सकती हैं। ये Dupatta Styling का काफी पारंपरिक व लोकप्रिय तरीका है। इस तरह से दुपट्टे को सूट या कुर्ते सेट्स के साथ कैरी किया जा सकता है। आप चाहें तो दुपट्टे को थोड़ा आगे की तरफ भी खिसका सकती हैं।
- गले के चारों ओर लपेटना- आप दुपट्टे को अपने गले के चारों ओर लपेटकर उसे सामने की तरफ लटका सकती है। यह दुपट्टा स्टाइलिंग का आधुनिक तरीका है और जींस-कुर्ती, प्लाजो-कुर्ती या जींस-टीशर्ट जैसे परिधानों के साथ इस तरह का स्टाइल अच्छा लगता है। आप चाहे तो दुपट्टे को थोड़ा ढीला भी रख सकती हैं या फिर इसे अच्छी तरह से लपेट सकती हैं।
- साड़ी के पल्लू की तरह- अगर आपने स्कर्ट पहनी है तो इस तरह से दुपट्टे को स्टाइल किया जा सकता है। आप अपने दुपट्टे की प्लीट्स बनाकर उसे खुला रखकर एक हिस्से को कंधे पर डाल सकती हैं और दूसरे को स्कर्ट में फंसा सकती है। इस तरह से आपको साड़ी के पल्लू जैसा लुक मिल सकता है। आप चाहे तो साड़ी के साथ भी इस तरह से दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं।
- श्रग की तरह- आप दुपट्टे को एक तरफ से अपने कंधे पर डालकर और दूसरी तरफ से उसे अपनी कमर पर बांध लें, जो Shrug जैसा लुक क्रिएट करेगा। यह दुपट्टा लेना का एक आधुनिक और स्टाइलिश तरीका है। आप दुपट्टे को अपनी कमर पर बांधने के लिए एक बेल्ट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह स्टाइल आधुनिक कपड़ों के साथ काफी जचती है।
- खुला दुपट्टा- आप अपने कॉटन दुपट्टे को पूरी तरह से खोलकर दोनों बाजुओं पर भी उसे ले सकती हैं। यह आपको एक स्मार्ट और क्लासी लुक देगा। इस तरह से दुपट्टा स्टाइल करने पर कपड़ें की डिजाइन नहीं छिपती और दुपट्टा भी काफी अच्छा लगता है। यह स्टाइल सूट, स्कर्ट और लहंगे के साथ काफी अच्छी लगेगी।