क्या आप अभी भी अपने आउटफिट के साथ वही पुरानी बालियाँ पहनती हैं? अगर हां, तो यहां पर कुछ नए डिज़ाइन की बालियों के बारे में जानकारी दी गई है, जिन्हें आप अलग-अलग कपड़ों के साथ स्टाइल कर सकती हैं साथ ही यह आपके लुक को पूरा कर सकते हैं। इनमें आपको कुछ भारी इयररिंग्स भी मिलेंगी, जिन्हें आप लहंगे, साड़ी, सूट के साथ पहन सकती हैं, तो वहीं, कुछ छोटे आकार के इयररिंग्स भी हैं जिन्हें आप जीन्स या फिर वेस्टर्न कपड़ों के साथ कैरी कर सकती हैं, जो काफी सुंदर दिख सकती हैं। बता दें कि इन नए डिज़ाइन की इयररिंग्स को आप ऑफिस, कॉलेज, पार्टी, यहाँ तक कि आप इसे शादी में भी पहन सकती हैं। ऐसी ही जानकारी लेने के लिए स्टाइल स्ट्रीट से मदद ले सकती हैं।
आजकल किस तरह के इयररिंग फैशन में हैं?
- चाँदबाली - यह एक प्रकार के पारंपरिक इयररिंग्स हैं जो दूसरे कान की बाली से आकार में बड़ी होती है। इसमें आपको अलग-अलग प्रकार के रंग और डिज़ाइन मिल सकते हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती हैं। इन इयररिंग्स को आप साड़ी और सूट के साथ पहन सकती हैं।
- ड्रॉप इयररिंग्स - ये इयररिंग्स छोटे साइज के होते हैं, जिसे आप हर कपड़े के साथ पहन सकती हैं, साथ ही इस इयररिंग में कई प्रकार के स्टोन और मोती का इस्तेमाल किया जाता है, जो काफी सुंदर दिखता है।
- झुमका - ये इयररिंग्स आकार में चांदबाली या फिर उससे भी बड़ी होती है, जिसे महिलाएं और लड़कियां अलग-अलग अवसरों पर पहनना पसंद करती हैं। इनमें आपको काफ़ी सुंदर-सुंदर डिज़ाइन मिल सकते हैं।
- हूप इयररिंग्स - ये इयररिंग्स ज़्यादातर गोल डिज़ाइन में आते हैं, जिसे आप लगभग हर आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। इनके अलावा भी बाज़ार में कई और डिज़ाइन के इयररिंग्स मिलते हैं, जिन्हें विभिन्न प्रकार के मेटल से बनाया जाता है।
Top Five Products
PANASH Gold Plated Classic Pearl Studded Chandbalis
चांदबाली डिज़ाइन में आने वाली इन इयररिंग में अच्छी क्वालिटी के मोती का प्रयोग किया गया है, जो काफी सुंदर दिखता है। इन इयररिंग्स की लंबाई 6.5 सेंटीमीटर है, तो वहीं इनका वज़न 34 ग्राम है, जिसे आप आसानी से पहन कर रख सकती हैं। अलॉय मेटल से बनी इस Pearl Earrings पर फूलों की डिजाइन की गई है, साथ ही इनपर गोल्ड प्लेटिंग की गई है, जिस वजह से यह लंबे समय तक चल सकते हैं। बता दें कि इन इयररिंग को पहनने के बाद आप इसे मुलायम कपड़े से पोंछ कर रख सकती हैं, जिससे यह जल्दी खराब नहीं होंगे और लंबे समय तक चलेंगे। इस इयररिंग को खासकर आप साड़ियों और सूट के साथ कैरी कर सकती हैं।
01
Carlton London 18k Gold Plated Pearl Beaded Circular Chain Drop Earring
18% गोल्ड प्लेटेड से बनी इन इयररिंग में मोती चेन का इस्तेमाल किया गया है, जो काफी सुंदर दिखता है साथ ही ये हल्का भी है जिसे आप खासकर वेस्टर्न ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। इन्हें पीतल से बनाया गया है, जिस पर सोने के पानी को चढ़ाया गया है, जिस वजह से यह लंबे समय तक चल सकता है। ये एक प्रकार का ड्रॉप इयररिंग है, जिसे आप ऑफिस, पार्टी कॉलेज में पहनकर जा सकती हैं। बता दें कि इसकी लंबाई 6.3 सेंटीमीटर है, जिस वजह से यह काफी बड़ा नजर आता है।
02
Saraf RS Jewellery Sea Green Floral Rose Gold-Plated Studs Earrings
हरें रंग के फुल के साथ आने वाली इन इयररिंग को पीतल के मटेरियल से बनीई गई है, जिनमें छोटे-छोटे स्टोन लगाए गए हैं, जो काफी क्लासी दिखते हैं। इन्हें आप वेस्टर्न से लेकर पारंपरिक ड्रेस के साथ आसानी से पहन सकती हैं। इनपर रोड गोल्ड की परत को चढ़ाई गई है, जिस वजह से ये ज्लदी खराब नहीं होता है, और लंबे समय तक चल सकता है। यह एक प्रकार के Floral Studs हैं, जो कानों में चिपक जाते हैं, साथ ही सुंदर भी दिखते हैं। इन्हें ब्रश की मदद से साफ कर सकती हैं, जिससे ये हमेशा चमकदार रह सकता है।
03
Peora Silver Plated & Pearl Studded Contemporary Drop Earrings
ये एक प्रकार के ड्रॉप इयररिंग हैं जो कि काफ़ी क्लासिक और एलीगेंट लुक देता है। इन इयररिंग को पीतल से बनाया गया है, इसमें एक बड़ी मोती का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही इनके ऊपर छोटा सा स्टोन भी लगाया गया है जो इस इयररिंग के लुक को क्लासिक बनाता है। इन इयररिंग को आप आराम से ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। यह 5 सेंटीमीटर लंबा और वजन में 3 ग्राम है, जिन्हें आप आसानी से कभी भी और कहीं भी पहन सकती है।
04
Rubans 18K Gold-Plated Kundan & Zirconia Kan Chain Jhumka Earrings with White Pearl Beads
7.5 सेमी की लंबाई के साथ आने वाली इन इयररिंग्स का बेस मेटल से बनाया गया है, जो काफ़ी मजबूत है साथ ही, इनपर गोल्ड-प्लेटिंग की गई है, जिस वजह से इसका रंग जल्दी खराब नहीं होता है। इसमें Kundan Earrings का इस्तेमाल किया गया है, जो काफ़ी सुंदर दिखता है। इन्हें आप साड़ी, सूट और लहंगे के साथ आसानी से पहन सकती हैं। अर्धचंद्राकार आकार में आने वाले इन झुमके में मोती का भी प्रयोग किया गया है, जो इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा देता है।
05
किस प्रकार के इयररिंग को शादी में पहन सकते हैं?
बाजार में अलग-अलग प्रकार के इयररिंग मिलते हैं, जिन्हें महिलाएं कई विभिन्न अवसरों पर पहनना पसंद करती हैं। वैसे अगर शादी विवाह की बात करें तो महिलाएं ज़्यादातर बड़े आकार के इयररिंग पहनना पसंद करती हैं, जो उनके सूट और साड़ी के साथ मैच कर सकें, जैसे कि झुमके, चांदबाली, लटकती बालियाँ, ईयरकफ़, जिन्हें आप शादी के अलग-अलग फंक्शन में पहन सकती हैं। बता दें कि झुमके, चांदबाली जैसे इनमें इयररिंग को आप साड़ी और लहंगे के साथ पहन सकती हैं, तो वहीं हुक और स्टड डिजाइन में आने वाली इन Earrings को आप सूट के साथ आसानी से पहन सकती है, जो काफी ज़्यादा जचेंगे। इसके अलावा छोटे-छोटे टॉप्स वाले इयररिंग को आप जीन्स और वेस्टर्न कपड़े के साथ पहन सकती हैं। वहीं इन सभी इयररिंग में हर प्रकार के रंग और साइज़ मिल सकते हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।