ऑफिस में बस आउट्फिट और फुटवियर को पहन कर जाना अब बोरिंग-सा हो गया है। आज की महिलाएं स्टाइलिश और मॉडर्न होते जा रही हैं, इस ट्रेंड को बरकरार रखने के लिए आप ज्वेलरी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। आजकल ऑफिस वियर ज्वेलरी सिर्फ सिंपल और बेसिक तक सीमित नहीं है। बदलते फैशन ट्रेंड्स के साथ अब ऐसी ज्वेलरी भी चलन में है जो प्रोफेशनल लुक के साथ-साथ आपकी पर्सनैलिटी को भी उभारती है। स्टाइल स्ट्रीट की दुनिया में शामिल ये स्टाइलिश ज्वेलरी के आज कुछ ऐसे विकल्पों को लेकर आएं हैं जो ना सिर्फ आपकी डेली ऑफिस वियर का हिस्सा बन सकती है बल्कि आपको खूबसूरती को निखार कर सभी से तारीफ़ें भी दिलवा सकती है।
ऑफिस जाने के कौन-कौन सी ज्वेलरी डिजाइन कैरी कर सकते हैं?
ऑफिस जाने के लिए तैयार होना है और प्रोफेशनल के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिखना चाहती हैं, तो कुछ ट्रेडिंग डिजाइन के ज्वेलरी के साथ आप खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। ऑफिस एक प्रोफेशनल माहौल होता है, जहां आपका लुक सलीकेदार और सहज होना चाहिए। ऐसे में ज्वेलरी का चुनाव भी सोच-समझकर करना चाहिए। भारी-भरकम और चमकीली ज्वेलरी की बजाय हल्की, सिंपल और एलीगेंट ज्वेलरी ही ऑफिस लुक में चार चांद लगाती है। जैसे, छोटे स्टड्स या मिनिमल हूप्स वाले इयररिंग ऑफिस के लिए परफेक्ट हो सकते हैं। ये चेहरे को निखारते हैं और प्रोफेशनल लुक देते हैं। साथ ही, गले में हल्की गोल्ड या सिल्वर की चेन जिसमें छोटा-सा पेंडेंट हो, आपको एक क्लासी टच दे सकती है। इसे आप कुर्ता या शर्ट दोनों के साथ पहन सकती हैं। आप चाहे तो, हाथों में एक सिंपल मेटल या बीडेड ब्रेसलेट पहन सकती हैं। एक-दो सिंपल रिंग Office के लिए काफी होती हैं। साथ ही, मोती की ज्वेलरी ऑफिस लुक के लिए बहुत ही उपयुक्त होती है, क्योंकि न तो बहुत चमकदार और न ही बहुत सादी।
Top Five Products
GIVA 925 Silver Rhodium-Plated Stones Studded Finger Ring
सिल्वर प्लेटेड यह फिंगर रिंग ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकती है। इस सिल्वर रिंग के ऊपर आर्टिफिशयल स्टोन लगे हुए हैं जो इसकी खूबसूरती को निखारने में मदद करता है। Giva का यह Ring आपकी उंगलियों में काफी जंच सकती है तथा यह 1.66 सेमी के साथ आती है। आप इसको मुलायम कपड़े से साफ करके रख सकती हैं और-तो-और इसे रोजाना भी पहन कर अपने ऑफिस जा सकती हैं। इस रिंग को आप अपनी सहेली या किसी खास महिला को गिफ्ट कर सकती हैं। रिंग की मदद से आपके हाथ काफी खूबसूरत और आकर्षक दिख सकते हैं।
01
Silver Tone Round Cubic Zirconia Office-Wear Pendant Necklace
अलॉइ मेटल से बना यह पेंडेंट, सिल्वर चेन के साथ आता है जो आपको एक आकर्षक लुक देने में मदद कर सकता है। यह काफी उच्च गुणवत्ता वाले मेटल से बना है जो पसीना, पानी या पर्फ्यूम आदि से भी खराब नहीं हो सकता है। साथ ही, इसमें गोलाकार डिजाइन के पेंडेंट लगे हुए है जो इसे काफी आकर्षक लुक देते हैं। इस पेंडेंट चेन की लंबाई 44 सेंटीमीटर है और इसका ड्रॉप लेंथ 23 सेंटीमीटर है। पेंडेंट का आकार भी काफी स्लीक है जिसकी लंबाई 1.5 सेमी और चौड़ाई 1 सेमी, जो इसे डेली वियर के लिए बेहद कम्फर्टेबल बनाता है। इसे हमेशा अलग बॉक्स में स्टोर करें ताकि ये उलझे नहीं और इसकी चमक बनी रहे। साथ ही, इसमें लॉब्स्टर क्लोजर दिया गया है जो पहनने और उतारने में आसान होता है और मजबूत पकड़ भी देता है।
02
Jewels Galaxy Gold Plated Cuff Bracelet
क्या आप भी एक ऐसा एक्सेसरी ढूंढ रही हैं जो हर आउटफिट के साथ मैच करे और आपके लुक में शाही अंदाज़ जोड़ दे, तो यह ब्रेसलेट आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।यह Bracelet एल्यॉय मटेरियल से बना है और इसकी गोल्ड प्लेटिंग इसे एक चमकदार और प्रीमियम फिनिश देती है। इसका स्लिप-ऑन क्लोजर इसे पहनने में आसान बनाता है और बिना झंझट के हाथ में फिट हो जाता है। इसका सर्कमफेरेंस 49.149 सेमी है, जो अधिकतर कलाई आकार में आराम से फिट हो जाता है। इसकी ओपन कफ डिज़ाइन इसे और भी लचीला बनाती है। इसे साफ - सुथरा रखना भी काफी आसान है। आप हर इस्तेमाल के बाद इसे मुलायम कपड़े से साफ कर के रख सकती हैं ताकि पसीना या धूल हट जाए। बेहतर होगा अगर आप इसे किसी सॉफ्ट बॉक्स में स्टोर करें ताकि स्क्रैच या टेंगलिंग से बचा जा सके।
03
925 Sterling Silver Rhodium Plated Studded Butterfly Studs
ये स्टड्स न केवल दिखने में खूबसूरत हैं, बल्कि बेहद हल्के और आरामदायक भी हैं जो आपके रोजाना पहनने के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। यह Studs कंटेम्पररी डिज़ाइन में बने हुए हैं जो हर उम्र की महिलाओं को आकर्षित कर सकती हैं। इसकी सादगी और चमक इसे किसी भी कैज़ुअल या फॉर्मल आउटफिट के साथ परफेक्ट बना सकती है। यह 1.2 मिमी व्हाइट CZ राउंड में बना है और वजन मात्र 2 ग्राम है, जिससे यह कानों में भारी नहीं लगते। आपको बता दें, यह स्टर्लिंग सिल्वर और क्यूबिक ज़िरकोनिया से बनाए गए हैं। इन पर रोडियम प्लेटिंग की गई है, जो इनकी चमक को लंबे समय तक बरकरार रख सकती है और इन्हें धूप या पसीने से बचाती है। इन्हें साफ रखने के लिए समय-समय पर सूती कपड़े या कॉटन स्वैब से हल्के हाथों से पोंछें।
04
Gold Plated Layered Chain Square Charm Anklet Bracelet Jewellery Anklet
आज की फैशन-प्रेमी दुनिया में एंकलेट यानी पायल सिर्फ पारंपरिक आभूषण नहीं रह गई है, बल्कि यह अब एक स्टाइल स्टेटमेंट बन चुकी है। यह खूबसूरत गोल्ड-प्लेटेड Anklet आकर्षक डिज़ाइन और चमकदार स्टोन्स से सजी हुई है, जो आपके लुक में एक शाही एहसास जोड़ सकती है।इस पायल की लंबाई 25 सेमी है और यह एडजस्टेबल है, जिससे यह हर एंकल साइज में आराम से फिट हो जाती है। इसकी लॉबस्टर क्लोजर इसे सुविधाजनक बनाती है तथा पहनने और उतारने में बेहद आसान बनाती है। एलॉय मेटल से बनी इस एंकलेट पर गोल्ड-प्लेटिंग की गई है और इसे चमकदार स्टोन्स से सजाया गया है। इसकी चमक और सुंदरता बनाए रखने के लिए इसे हर इस्तेमाल के बाद नरम, सूखे कपड़े से हल्के हाथों से साफ कर सकती है। इसे हमेशा एयरटाइट बॉक्स में रखें ताकि स्क्रैच और टार्निशिंग से बचा जा सके। ध्यान रखें कि पानी, परफ्यूम, पसीने और कैमिकल्स के संपर्क से इसे दूर ही रखे और नहाने या तैराकी से पहले उतार दें ताकि यह खराब न हो और लंबे समय तक सुंदर दिखता रहे।
05
ज्वेलरी हमें ऑफिस में किस तरह से प्रोफेशनल लुक दे सकता है?
क्या आपको भी लगता है कि ज्वेलरी का उपयोग बस शादी और पार्टी फंक्शन में ही होता ? तो आपको बता दें आजकल कुछ ऐसे स्टाइलिश ज्वेलरी ट्रेंड में हैं जिनको आप ऑफिस पहन कर जा सकती हैं। ऑफिस का माहौल सज्जन और प्रोफेशनल होता है, जहाँ पर आपका लुक आपकी सजगता और आत्मविश्वास को दर्शाता है। सही ज्वेलरी न सिर्फ आपके आउटफिट के साथ में खा के आपके लुक को पूरा करने में मदद करता है, बल्कि आपकी पर्सनैलिटी को भी निखार सकता है। आप कम लेकीन Trendy Design Jewelery ऑफिस के लिए चुन सकती हैं जिनमें हल्की स्टड ईयररिंग्स या छोटी हूप ईयररिंग्स हो सकता है। एक पतली मेटल चेन या छोटे पेंडेंट के साथ गले का एक्सेसरीज़ सीमित रख सकती है। आपको बता दें, सोने, चाँदी या पर्ल जैसी क्लासिक ज्वेलरी ऑफिस के लिए बेस्ट हो सकती है। प्लास्टिक या बहुत चमकीले स्टोन से बनी ज्वेलरी से बचें, ये प्रोफेशनल अंदाज़ बिगाड़ सकती है। साथ ही साधारण चीजों को चुन सकती है मतलब फूलों, फैंसी कट या भारी कारीगरी वाली ज्वेलरी की जगह स्लीक और जियोमेट्रिक शेप्स को प्राथमिकता दे सकती है। साथ ही, ब्रेसलेट हो तो पतली और खुले डिज़ाइन की हो, भारी मोती या झुमके वाले ब्रासलेट से बचना चाहिए। एक बात का अवश्य ध्यान रखें कि अपने आउटफिट के साथ मेल खाते रंग चुने, जैसे नेवी ब्लू सूट के साथ सिल्वर या व्हाइट पर्ल आपकी खूबसूरती को निखारने में मदद कर सकते हैं, और-तो-और एक समय पर 2–3 एक्सेसरीज़ ही पहनें क्योंकि ज्यादा रिंग्स, कंगन आदि प्रोफेशनलिटी को बिगाड़ सकती है।
इन्हें भी पढ़ें -
- ऑफिस जाने के लिए चुनें स्टाइल और आराम इन Mochi Heels के साथ
- ऑफिस के लिए Palazzo को कैसे करें स्टाइल? देखें ट्रेंडी विकल्प
- इन Pakistani Kurta सेट Design के साथ पा सकती हैं नवाबी अंदाज
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।