किटी पार्टी के लिए कॉटन साड़ी को कैसे करें स्टाइल?

साधारण तरीके से भी आकर्षक दिखने के लिए किटी पार्टी के लिए कॉटन साड़ी स्टाइल करने के टिप्स देखें यहां, साथ ही कुछ बेहतरीन और सुंदर रंग व डिजाइन वाले विकल्पों पर भी डालें नजर।

किटी पार्टी के लिए कॉटन साड़ी के विकल्प

कॉटन साड़ी महिलाओं के लिए हमेशा से ही फैशन का एक बेहतरीन विकल्प रही हैं। आपकी अगली किटी पार्टी के लिए भी यह एक अच्छा विकल्प हो सकती है। जी हां, आप अपनी किटी पार्टी में कॉटन से बनी साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। अब इसे कैसे स्टाइल करना है और इसके लिए किन बातों का ध्यान रखना है? इन सबसे जुड़ी जानकारी यहां पर देख सकती हैं। कुछ आसान टिप्स के साथ ही हमने सुंदर रंग और डिजाइन वाली कॉटन साड़ी के विकल्प भी आज की सूची में शामिल किए हैं, जिन्हें आप अपनी अगली किटी पार्टी के लिए देख सकती हैं। आप इन साड़ियों के साथ देसी, आधुनिक और पारंपरिक हर तरह के स्टाइल को आजमा सकती हैं। इनमें आपको एक से बढ़कर एक पैटर्न के विकल्प भी मिलते हैं, जिन्हें अपनी पसंद के अनुसार चुना जा सकता है। स्टाइल स्ट्रीट पर आपको फैशन से जुड़ी ऐसी ही कई बेहतरीन जानकारियां मिल सकती हैं।

किटी पार्टी के लिए कॉटन साड़ी स्टाइल करने के टिप्स

  • ब्लाउज- कॉटन साड़ी के साथ आप किटी पार्टी में एक स्ट्रैपी, रफल स्लीव्स या एक सुंदर नेकलाइन वाला ब्लाउज पहन सकती हैं। ध्यान रखें, किसी भी साड़ी का स्टाइल आप एक सही प्रकार का ब्लाउज पहनकर बदल सकती हैं।
  • ज्वेलरी- बोल्ड और स्टेटमेंट ज्वेलरी कॉटन साड़ी के साथ किटी पार्टी में आपको आकर्षक दिखा सकती है। इसके लिए आप चंकी नेकलेस, थोड़ी चूड़ियां या फिर बड़े इयररिंग्स पहन सकती हैं।
  • फुटवियर- किटी पार्टी में आप कॉटन से बनी साड़ी के साथ आरामदायक फ्लैट्स से लेकर स्टाइलिश हील्स या फिर वेजेज भी पहन सकती हैं। वहीं, कुछ देसी आजमाने के लिए आप साड़ी के साथ जूतियां भी पहन सकती हैं।
  • एक्सेसरीज- एक्सेसरी के तौर पर आप किटी पार्टी में साड़ी के ऊपर बेल्ट लगा सकती हैं, जो कि दिखने में फैशनेबल लगती है। आप अपनी साड़ी के रंग से मेल खाने वाली या कंट्रास्टिंग बेल्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • ड्रेपिंग- खुले और प्लीट्स वाले पल्लू से बोर हो गई हैं, तो आप किटी पार्टी में कॉटन साड़ी के पल्लू को अलग-अलग तरीकों से ड्रेप कर सकती हैं। आप उसे शॉल की तरह ओढ़ सकती हैं, कमर पर लपेट सकती हैं या फिर गले में स्कार्फ की तरह लपेट सकती हैं।

Loading...

  • Loading...

    DURGA HANDLOOMS Womens Soft Cotton Handloom Saree

    Loading...

    यह साड़ी हैंडलूम कॉटन से बनी है, जो कि हल्का और आरामदायक रहता है। इस साड़ी में बंगाली हैंडलूम कॉटन वेव प्रकार मिलता है। वहीं, इसमें आकर्षक सॉलिड डिजाइन मिलता है, जो किटी पार्टी में आपको खूबसूरत दिखा सकता है। इसका स्ट्राइप्ड पैटर्न इसे देखने में मॉर्डन और आधुनिक बनाता है। इस साड़ी में आपको भूरा, हरा और काला जैसे मिले-जुले रंग मिलते हैं, जो इसे देखने में सुंदर बनाते हैं। यह साड़ी 5.5 मीटर की लंबाई में आती है, जिसे आप अलग-अलग तरह से स्टाइल और ड्रेप कर सकती हैं। इसमें हरा, लाल और सी-ग्रीन रंग का विकल्प भी मिल सकता है। बता दें कि, यह साड़ी ब्लाउज के बिना आती है और इसे ड्राय क्लीन या फिर नाजुक तरीके से हाथों से धुलने की सलाह दी जाती है। आप इसे किटी पार्टी में स्टेटमेंट ज्वेलरी, हील्स और बन के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

    01

    Loading...

  • Loading...

    Crafts Moda Women Pure Cotton Navy Blue Saree

    Loading...

    कॉटन से बनी यह साड़ी गर्मी के मौसम में किटी पार्टी में पहनने के लिए आरामदायक हो सकती है। यह साड़ी प्योर कॉटन मलमल फैब्रिक से बनी है और बिना सिले हुए ब्लाउज पीस के साथ आती है। इसपर पारंपरिक ब्लॉक प्रिंटिंग तकनीक का इस्तेमाल करते हुए सुंदर डिजाइन और पैटर्न बनाए गए हैं। यह कॉटन साड़ी नीले रंग में आती है और इसपर सफेद रंग का पारंपरिक प्रिंट मिलता है। इस प्रिंटेड साड़ी में आपको सुंदर फ्लोरल पैटर्न मिलता है। इस साड़ी की कुल लंबाई ब्लाउस को मिलाते हुए 6.50 मीटर है, जिसमें करीब 1 मीटर ब्लाउज का कपड़ा दिया गया है। यह साड़ी किटी पार्टी में कैजुअल तरीके से पहनी जा सकती है। नीले रंग और फ्लोरल पैटर्न वाली इस साड़ी के साथ आप किटी पार्टी में ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और फ्लैट्स पहन सकती हैं। इसके साथ बालों को कर्ल किया जा सकता है।

    02

    Loading...

  • Loading...

    Women Pure Handloom Cotton Saree With Blouse Piece

    Loading...

    प्लेन वेव में आने वाली इस साड़ी को आप आप अपनी अगली किटी पार्टी में पहन सकती हैं। यह साड़ी 80% कॉटन और 20% पॉलिस्टर मटेरियल से बनी है, जो कि अलग-अलग प्रकार की जलवायु में आराम से पहनी जा सकती है। इसमें काले, लाल और स्लेटी रंग का सुंदर मेल देखने को मिलता है, जो पहनने पर भी आकर्षक लग सकता है। वहीं, यह साड़ी कॉटन से बने होने के कारण नाजुकता से धुलने की सलाह दी जाती है। इस साड़ी की लंबाई 5.5 मीटर है, जिसे आप प्लीट्स या फिर खुले पल्लू में भी पहन सकती हैं। यह कॉटन साड़ी ब्लाउज पीस के साथ आती है, जिसे आप अपनी मर्जी से सिलवा सकती हैं। सॉलिड पैटर्न और स्ट्राइप्ट डिजाइन में आने वाली यह साड़ी पहनने पर आधुनिक लगेगी। इस साड़ी को आप किटी पार्टी में चंक ज्वेलरी, एनालॉग घड़ी और कोल्हापुरी चप्पलों के साथ पहन सकती हैं।

    03

    Loading...

  • Loading...

    Sidhidata Women's Polka Dot Printed Linen Cotton Blend Saree

    Loading...

    इस साड़ी को आरामदायक कॉटन लिनन मटेरियल से बनाया गया है, जिसे आप पूरा दिन भी आराम से पहने रह सकती हैं। इसमें प्लेन वेव के साथ ही डिजिटल प्रिंट मिलता है, जो इसे देखने में आकर्षक बनाता है। यह कॉटन साड़ी मेंहदी रंग में आती है, मगर इसमें आपको गोल्ड, हल्का ग्रे, ओनियन, नारंगी, लाल, सी-ग्रीन, आसमानी और सफेद का विकल्प भी मिल सकता है। इसका पोलका डॉट वाला डिजाइन इसे आधुनिक और आकर्षक बनाता है। यह साड़ी आपको 5.5 मीटर की लंबाई में मिलती है, जिसमें 0.8 मीटर लंबा ब्लाउज का कपड़ा भी दिया गया है। कॉटन लिनन से बनी इस साड़ी को हाथों से धुलने की सलाह दी जाती है। आप इस साड़ी को किटी पार्टी में बिना किसी ज्वेलरी के पहन सकती हैं। इसके साथ सिर्फ एक एनालॉग घड़ी और हील्स बढ़िया लग सकती हैं।

    04

    Loading...

  • Loading...

    SIRIL Women's Self Woven, Jacquard Border Cotton Saree

    Loading...

    हल्के गुलाबी रंग वाली इस साड़ी को आप दिन या रात दोनों समय की किटी पार्टी में पहन सकती हैं। यह साड़ी और इसका ब्लाउज दोनों कॉटन से बने हैं। इसमें 0.80 मीटर लंबा ब्लाउज का कपड़ा मिलता है, जिसे अपनी पसंद और फिटिंग के अनुसार सिलवा सकती हैं। वहीं, यह कॉटन साड़ी जेक्वार्ड वेव और सॉलिड पैटर्न में आती है। इस साड़ी में चौड़ा बॉर्डर और पल्लू पर धारीदार पैटर्न दिया गया है। इसकी कुल लंबाई 5.5 मीटर है, जो कि अलग-अलग तरह से स्टाइल करने के लिए उपयुक्त है। आपको इसमें डस्टी पिंक, ग्रे, हल्का नीला, हल्का भूरा, हल्का हरा, नारंगी रंग के विकल्प भी मिल सकते हैं। इसका ब्लाउज सेल्फ वॉवेन डिजाइन में आता है, जो कि साड़ी को और भी आकर्षक बनाता है। आप इसे किटी पार्टी में मोती या फिर स्टेटमेंट ज्वेलरी और फ्लैट्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ खुले बाल देखने में अच्छे लग सकते हैं।

    05

    Loading...

इन्हें भी पढ़ें:-

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Loading...

Loading...

Faq's

  • किटी पार्टी में कॉटन साड़ी के साथ किस तरह की ज्वेलरी पहननी चाहिए?
    +
    किटी पार्टी के लिए कॉटन साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, मोती या बीड्स, या स्टोन वर्क वाली ज्वेलरी अच्छी लग सकती है। आप अपनी पसंद और साड़ी के रंग के अनुसार इसका चयन कर सकती हैं।
  • क्या किटी पार्टी में कॉटन साड़ी के ऊपर बेल्ट लगाना फैशनेबल है?
    +
    हां, किटी पार्टी में कॉटन साड़ी के ऊपर बेल्ट लगाना फैशनेबल हो सकता है। यह आपको आधुनिक और स्टाइलिश दिखाता है, खासकर अगर बेल्ट को सही तरीके से चुना जाए और साड़ी के साथ अच्छी तरह से मैच किया जाए।
  • किटी पार्टी के लिए कॉटन साड़ी के साथ कौन सा ब्लाउज अच्छा लगेगा?
    +
    किटी पार्टी के लिए कॉटन साड़ी के साथ, आप कई तरह के ब्लाउज डिजाइन आजमा सकती हैं, जैसे कि हाई नेक ब्लाउज, स्लीवलेस ब्लाउज, या फिर कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज।