कॉटन साड़ी महिलाओं के लिए हमेशा से ही फैशन का एक बेहतरीन विकल्प रही हैं। आपकी अगली किटी पार्टी के लिए भी यह एक अच्छा विकल्प हो सकती है। जी हां, आप अपनी किटी पार्टी में कॉटन से बनी साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। अब इसे कैसे स्टाइल करना है और इसके लिए किन बातों का ध्यान रखना है? इन सबसे जुड़ी जानकारी यहां पर देख सकती हैं। कुछ आसान टिप्स के साथ ही हमने सुंदर रंग और डिजाइन वाली कॉटन साड़ी के विकल्प भी आज की सूची में शामिल किए हैं, जिन्हें आप अपनी अगली किटी पार्टी के लिए देख सकती हैं। आप इन साड़ियों के साथ देसी, आधुनिक और पारंपरिक हर तरह के स्टाइल को आजमा सकती हैं। इनमें आपको एक से बढ़कर एक पैटर्न के विकल्प भी मिलते हैं, जिन्हें अपनी पसंद के अनुसार चुना जा सकता है। स्टाइल स्ट्रीट पर आपको फैशन से जुड़ी ऐसी ही कई बेहतरीन जानकारियां मिल सकती हैं।
किटी पार्टी के लिए कॉटन साड़ी स्टाइल करने के टिप्स
- ब्लाउज- कॉटन साड़ी के साथ आप किटी पार्टी में एक स्ट्रैपी, रफल स्लीव्स या एक सुंदर नेकलाइन वाला ब्लाउज पहन सकती हैं। ध्यान रखें, किसी भी साड़ी का स्टाइल आप एक सही प्रकार का ब्लाउज पहनकर बदल सकती हैं।
- ज्वेलरी- बोल्ड और स्टेटमेंट ज्वेलरी कॉटन साड़ी के साथ किटी पार्टी में आपको आकर्षक दिखा सकती है। इसके लिए आप चंकी नेकलेस, थोड़ी चूड़ियां या फिर बड़े इयररिंग्स पहन सकती हैं।
- फुटवियर- किटी पार्टी में आप कॉटन से बनी साड़ी के साथ आरामदायक फ्लैट्स से लेकर स्टाइलिश हील्स या फिर वेजेज भी पहन सकती हैं। वहीं, कुछ देसी आजमाने के लिए आप साड़ी के साथ जूतियां भी पहन सकती हैं।
- एक्सेसरीज- एक्सेसरी के तौर पर आप किटी पार्टी में साड़ी के ऊपर बेल्ट लगा सकती हैं, जो कि दिखने में फैशनेबल लगती है। आप अपनी साड़ी के रंग से मेल खाने वाली या कंट्रास्टिंग बेल्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- ड्रेपिंग- खुले और प्लीट्स वाले पल्लू से बोर हो गई हैं, तो आप किटी पार्टी में कॉटन साड़ी के पल्लू को अलग-अलग तरीकों से ड्रेप कर सकती हैं। आप उसे शॉल की तरह ओढ़ सकती हैं, कमर पर लपेट सकती हैं या फिर गले में स्कार्फ की तरह लपेट सकती हैं।