हम अच्छे से जानते हैं किसी भी महिला या लड़की के लिए एक सही लिपस्टिक के शेड का चुनाव करना कितना ज्यादा मुश्किल होता है। ये काम थोड़ा और कठिन तब हो जाता है जब हर रोज अलग-अलग रंग के कपड़ों के साथ एक सही लिपस्टिक के शेड को पेयर करना हो। चाहें आपको मेक-अप करना पसंद हो या नहीं, लेकिन लिपस्टिक एक ऐसी चीज है जो हर ऑफिस जाने वाली महिला से लेकर कॉलेज जाने वाली लड़की तक इस्तेमाल करती है। कपड़ों के रंग और अवसर के अनुसार लिपस्टिक के सही रंग का चुनाव करना बेहद जरूरी हो जाता है। अब ब्यूटी बास्केट की दुनिया में मौजूद एक लिपस्टिक को चुनने से बेहतर है आप अपने लिए कई सारे रंगों के साथ आने वाली Lipstick Palette का चुनाव कर लें। यहां पर आपको कुछ प्रमुख कंपनियों जैसे की स्विस ब्यूटी, नायका, MARS से लेकर मेबेलिन आदि तक के लिपस्टिक पैलेट देखने को मिल जाएंगे, जिनका इस्तेमाल आसानी से हर रोज में किया जा सकता है।
लिपस्टिक पैलेट के साथ क्रिएटिव मेकअप लुक्स
आप अपने मेक-अप को बेहतर करने के साथ अलग-अलग लुक भी पा सकती हैं, बस एक सही लिपस्टिक पैलेट के साथ। लिपस्टिक पैलेट का उपयोग सिर्फ होठों के लिए ही नहीं होता है, बल्कि ऐसे कई सारे कंपनी के पैलेट बाजार में मौजूद हैं जिनका प्रयोग ब्लश और आई मेक-अप के लिए किया जा सकता है। इतना ही नहीं अगर सही तरह से उपयोग किया जाए तो एक लिपस्टिक पैलेट की मदद से आप आईलाइनर लगाने से लेकर कंटूरिंग तक के काम को पूरा कर सकती हैं। क्रिएटिव लुक लेने के लिए अगर आप लिपस्टिक पैलेट की मदद से आई मेक-अप करना चाहती हैं तो अपनी उंगलियों या ब्रश का उपयोग करके पसंद के शेड को अपनी पलकों पर लगा सकती हैं। वहीं ब्लश के रूप में उपयोग करने के लिए आप पसंद के रंग को गालों पर लगाएं और अच्छे से ब्लैंड कर लें। कुछ इस प्रकार से आप सिर्फ एक सही लिपस्टिक पैलेट की मदद से ही अलग-अलग मेक-अप लुक ट्राई कर सकती हैं।