Round Faces के लिए कौन से आकार के Sunglasses हो सकते हैं सही ? विकल्पों के साथ समझे

गोल चहरे के लिए है स्टाइलिश सनग्लासेस की तलाश जो आपको आकर्षक दिखाने के साथ आंखों की भी करें रक्षा, तो यहां मिलेंगे कुछ आकर्षक विकल्प और उनसे जुड़ी जानकारी

 Round Faces के लिए Sunglasses
Round Faces के लिए Sunglasses

अलग-अलग आकार वाले सनग्लासेस न सिर्फ आपके चेहरे को आकर्षक बनाते हैं, बल्कि आंखों को धूप, सूरज की हानिकारक किरणों और प्रदूषण से बचाने में मदद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अलग-अलग आकार वाले चेहरों पर अलग-अलग आकार वाले सनग्लासेस अच्छे लगते हैं। इसी कड़ी में अगर आपका चेहरा गोल है और उसके लिए सही विकल्प की तलाश है तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। यहां पर 5 सनग्लासेस के बारे में जानकारी दी गई हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं। इन सनग्लासेस के लेंस अलग-अलग रंग और शेड में उपलब्ध हैं, जो न केवल आंखों को सूरज की तेज रोशनी से बचाते हैं, बल्कि आपके फैशन को भी पूरा कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इन सभी Sunglasses को काफी मजबूत मटेरियल से बनाया गया है, जो वजन में हल्के होते हैं। इन्हें महिलाएं और पुरूष दोनों ही पहन सकते हैं। ऐसी ही जानकारी लेने के लिए आप स्टाइल स्ट्रीट की मदद ले सकते हैं।

गोल चेहर पर किस तरह के सनग्लासेस अच्छे लगेंगे?

वैसे तो सनग्लासेस लगाना सबको पसंद होता है, जिन्हें वे अलग-अलग कपड़ों के साथ स्टाइल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि गोल चेहरे पर किस तरह के सनग्लासेस अच्छे लगेंगे? अगर नहीं जानते हैं, तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं। बता दें कि गोल चेहरे की लंबाई और चौड़ाई लगभग बराबर होती है, इसलिए फुल-रिम वाले चश्मे के फ्रेम एक लोकप्रिय विकल्प हैं, जो चेहरे की सुंदरता को और भी बढ़ा देते हैं। इसके अलावा, आप अपने गोल चेहरे के लिए चौकोर या फिर कैट-आई फ्रेम का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपको शानदार दिखा सकते हैं। साथ ही, आप आयताकार और ज्यामितीय आकार के फ्रेम भी इस्तेमाल में ले सकते हैं, जो काफी अच्छे दिख सकते हैं। वहीं, चौड़े फ्रेम के सनग्लासेस भी सही विकल्प हो सकते हैं। वहीं आपको बता दें कि गोल चेहरे के लिए काला, नेवी ब्लू, लाला रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस रंग के फ्रेम चेहरे में गहराई और स्पष्टता ला सकते हैं।

Top Five Products

  • SAM & MARSHALL Unisex Square Sunglasses with UV Protected Lens

    ये सनग्लासेस काफी स्टाइलिश और ट्रेंडी लगते हैं, जिन्हें आप आसानी से हर कपड़ों के साथ स्टाइल कर सकते हैं। फुल रिम में आने वाले इन सनग्लासेस का फ्रेम पॉलीकार्बोनेट मटेरियल से बना है, जो काफी हल्का होने के साथ लंबे समय तक चल सकता है, जिसे पहनकर आप फैशनेबल भी दिख सकते हैं। SAM & MARSHALL ब्रांड के सनग्लासेस का लेंस हरे रंग में है और इनका फ्रेम भी हरे रंग का है। ये सूरज से निकलने वाली हानिकारक किरणों को रोकने में मदद कर सकते हैं और चमक को कम करते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि ये सनग्लास गोल फेस पर सूट हो सकता है और इसे महिलाएं और पुरूष दोनों ही पहन सकते हैं।

    8 जुलाई को कीमत: ₹999

    01
  • LOUIS KOUROS Unisex Wayfarer Sunglasses with Polarised and UV Protected Lens

    बड़े फ्रेम के साथ आने वाले इन ट्रेंडी सनग्लासेस में काले रंग के लेंस का उपयोग किया गया है और इनका फ्रेम भी काला है, जो आपको क्लासी दिखा सकते हैं। इन्हें महिलाएं और पुरूष दोनों पहन सकते हैं। इनका फ्रेम पॉलीकार्बोनेट मटेरियल से बना है, जो मजबूत और टिकाऊ है। ये फुल रिम में आते हैं जो रिमलेस स्टाइल में बने हैं और इनका फ्रेम चौड़ा और हल्का है, जिसे पहनकर भारीपन महसूस नहीं होगा। सबसे अच्छी बात यह है कि सनग्लासेस को आप अलग-अलग कपड़ों के साथ स्टाइल सकती हैं। ये हर आकार के चेहरे पर अच्छा दिख सकता है लेकिन इन्हें खासकर गोल चेहरे के लिए बनाया गया है। इनमें UV Protected लेंस दिए गए हैं, जो सूरज से निकलने वाली हानिकारक किरणों से बचाने में मदद कर सकता हैं।

    8 जुलाई को कीमत: ₹5000

    02
  • Voyage Unisex Rectangle Sunglasses with UV Protected Lens

    फुल रिम और आयताकार आकार में आने वाला यह चश्मा काफी आकर्षक दिखता है, जिसे आप अपने हर आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकते हैं। मेटल मटेरियल से बना इसका फ्रेम गोल्डन रंग का है। यह चशमा काफी हल्का होने के साथ-साथ काफी मजबूत भी है, जिसे महिलाएं और पुरुष आसानी से पहन सकते हैं। इसके लेंस की बात करें तो यह काले रंग में है। यह चशमा आपकी आंखों को हानिकारक UVA और UVB किरणों से बचाने में मदद कर सकता है। चश्में से गंदगी हटाने के लिए उसे सूखे और साफ कपड़े से पोछ सकते हैं ताकि यह चश्मा लंबे समय तक चल सके।

    8 जुलाई को कीमत: ₹900

    03
  • HAUTE SAUCE by Campus Sutra Women Rectangle Sunglasses with Polarised Lens

    इन सनग्लासेस का लेंस काले रंग में है जो काफी आकर्षक दिखता है। इन सनग्लासेस का फ्रेम पॉलीकार्बोनेट मटेरियल से बना है, जो काफी मजबूत और टिकाऊ हो सकते हैं। ये गोल्डन टोन में आते हैं जिनपर काफी शानदार डिजाइन मिलते हैं साथ ही ये वजन में भी हल्के हैं। इन्हें खासकर महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्हें वे अलग-अलग कपड़ों के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ये Rectangle Sunglasses गोल चेहरे के लिए सबसे अच्छे हो सकते हैं। इन्हें आप मुलामय कपड़े के साथ साफ कर सकती हैं।

    8 जुलाई को कीमत: ₹1698

    04
  • Marks & Spencer Women Square Sunglasses with UV Protected Lens

    इन सनग्लासेस को हाई-क्वालिटी के एसीटेट मटेरियल से बनाया गया है, जो मजबूत होने के साथ काफी टिकाऊ भी है। इनका फ्रेम काले रंग में आता है जो वजन में काफी हल्का है, जिसे पहनकर भारीपन महसूस नहीं होता है। साथ ही, तेज धूप से आंखों को सुरक्षा देने के लिए इनमें UV प्रोटेक्शन मिलता है। Marks & Spencer ब्रांड के ये सनग्लासेस इतना आकर्षक है कि इन्हें महिलाएं अलग-अलग कपड़ों के साथ स्टाइल कर सकती है। इसके अलावा, इसका लेंस भी काले रंग में आता है जो शानदार दिखता है। यह सॉफ्ट पाउच के साथ आता है, जिसमें आप अपने सनग्लासेस रख सकती हैं साथ ही इसे खासकर गोल चेहरे के लिए बनाया गया है।

    8 जुलाई को कीमत: ₹1999

    05

किन मटेरियल से बने सनग्लासेस मजबूत और टिकाऊ होते हैं?

  • पॉलीकार्बोनेट- यह एक प्रकार का मजबूत और टिकाऊ मटेरियल है, जिसे ज्यादातर सनग्लासेस बनाए जाते हैं। इसे बने सनग्लासेस पर खरोच नहीं लगता है साथ ही यह कांच की तुलना में हल्का होता है जिस वजह से इसे ज्यादातर पसंद किया जाता है।
  • मेटल- इसे बने सनग्लासेस ज्यादातर ठोस और चमकदार होते हैं। यह वजन में थोड़ा भारी होता है लेकिन स्टाइलिश और क्लासी लग सकता है। इस मटेरियल से बने सनग्लासेस को आप आराम से हर कपड़े के साथ स्टाइल कर सकते हैं।
  • एसिटेट- यह एक प्रकार का मटेरियल है जो वजन में हल्का होने के साथ मजबूत और लचीला होता है जिस वजह से इससे बने सनग्लासेस लंबे समय तक चल सकते हैं।
  • ट्राइविएक्स- यह एक प्रकार का प्लास्टिक मटेरियल है जिसे सनग्लासेस बनाने के लिए उपयोग में लिया जाता है। ये काफी मजबूत और टीकाऊ होते है साथ ही सूरज से निकलने वाली हानिकारक किरणों से भी बचाने में मदद करते है।

इन्हें भी पढ़ें: 

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • गोल चेहरे के लिए कौन से सनग्लासेस सबसे अच्छे हैं?
    +
    बता दें कि अलग-अलग आकार के चेहरे के लिए अलग आकार के सनग्लासेस सही हो सकते हैं। अगर आपका चेहरा गोल है तो आपके लिए चौकोर, आयताकार आकार के सनग्लासेस अच्छे हो सकते हैं।
  • क्या गोल फ्रेम गोल चेहरे पर अच्छे लगते हैं?
    +
    बता दें कि यह अपनी पसंद हैं कि आप किस प्रकार का फ्रेम को पहनना पसंद करते है। हालांकि आमतौर पर गोल चेहरे वालो को गोल फ्रेम से बचना चाहिए, क्योंकि वे चेहरे की गोलाई को और बढ़ा सकते हैं।
  • सनग्लासेस चुनते समय क्या देखना चाहिए?
    +
    अगर आप अपने लिए सनग्लासेस लेने के बारे में सोच रहें हैं तो सबसे पहले यह जरुर जानें की उनमें यूवी रे सुरक्षा है या नहीं, इसके साथ फ्रेम का आकार क्या है और वह आपके चेहरे पर अच्छा लगेगा या नहीं। इन बातों को ध्यान में रखकर सनग्लासेस ले सकते हैं।