हैंडबैग अब सिर्फ एक स्टाइल स्टेटमेंट ही नहीं बल्कि जरूरत बन गए हैं। ऑफिस जाना हो या फिर किसी आउटिंग पर अब लड़कियां और महिलाएं हैंडबैग को कैरी करना काफी पसंद करती हैं। ऐसे में आपने जोक कंपनी के हैंडबैग के बारे में तो सुना ही होगा, जो अपने स्टाइल, कीमत और अलग-अलग डिजाइन के चलते इस समय काफी ज्यादा डिमांड में हैं। लेकिन क्या आप ये जानती हैं कि स्टाइल स्ट्रीट में इस ब्रांड के किस प्रकार के हैंडबैग सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं? जूक के पास शोल्डर बैग, और क्रॉसबॉडी बैग से लेकर कई प्रकार के हैंडबैग की एक लंबी रेंज है, जो अलग-अलग अवसर पर कैरी करने के लिए बढ़िया रहते हैं। स्लिंग बैग, लैपटॉप बैग के साथ जूट शोल्डर बैग तक इस समय काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। इन हैंडबैग को डेली ऑफिस जाने से लेकर किसी खास लुक को और बेहतर करने के लिए भी पेयर किया जा सकता है। जूक हैंडबैग की एक खास बात ये भी है कि ये आपके हर तरह के आउटफिट के साथ आसानी से स्टाइल हो जाते हैं।
ट्रेंडी जूक हैंडबैग रंग और पैटर्न
हैंडबैग को कई सारे स्टाइल में पेश करने वाली जूक कंपनी के पास रंगों की एक खास लिस्ट है। इस ब्रांड के बेज, ब्राउन से लेकर ब्लैक जैसे न्यूट्रल रंग लड़कियों के बीच में काफी मशहूर हैं। और इसका कारण है कि इनका लुक काफी क्लासी एवं स्टाइलिश होता है, जिसके तहत इन्हें किसी भी रंग के आउटफिट के साथ पेयर करने से पहले सोचना नहीं पड़ता है। बात अगर पैटर्न की करें तो Zouk के पास आपको फ्लोरल से लेकर टाई-डाई जैसे डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इस प्रकार के पैटर्न में आने वाले हैंडबैग हमेशा ही ट्रेंड में रहते हैं। फ्लोरल प्रिंट वाले जोक हैंडबैग को आप गर्मी के मौसम में ऑफिस से लेकर आउटिंग तक के दौरान कैरी कर सकती हैं। इससे आपका लुक और भी ज्यादा क्लासी बन जाएगा। साथ ही ये पैटर्न ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ काफी सही लगता है।
जूक हैंडबैग को कैसे स्टाइल करें?
अगर आप अपने हैंडबैग को स्टाइल करने के बारे में विचार कर रही हैं, तो इसके लिए काफी सारे तरीके हैं जैसे कि आउटफिट के कलर के साथ इन्हें आप पेयर कर सकती हैं, या फिर जोक Handbags को एक स्टाइल स्टेटमेंट के रूप में भी कैरी किया जा सकता है। स्टाइल स्टेटमेंट की तरह कैरी करने के लिए आपको बोल्ड कलर और डिजाइन वाले हैंडबैग का चुनाव करना चाहिए। इसके अलावा अगर आप कुर्ता सेट कैरी कर रही हैं तो इसके लिए बेज एवं ब्राउन शेड वाले हैंडबैग का चयन करें, और ध्यान रखें कि इसपर फ्लोरल पैटर्न दिया गया हो। वहीं अगर अपने जींस या फिर ट्राउजर और टॉप के आउटफिट का चुनाव किया है, तो इसके लिए आप छोटे साइज वाले स्लिंग हैंडबैग के विकल्प को देख सकती हैं। वहीं ऑफिस के लिए हैंडबैग को स्टाइल करना है तो जोक के पास लैपटॉप और शोल्डर बैग के ऑप्शन भी हैं, जिन्हें आप अपने फॉर्मल कपड़ों के साथ पेयर कर सकती हैं। हैंडबैग को स्टाइल करने से पहले सिर्फ उसके डिजाइन और रंग पर ही गौर न करें, बल्कि इस चीज पर भी ध्यान दें कि उसमें इतनी जगह होनी चाहिए की आपका जरूरत का सामान आसानी से फिट हो सकें।