आजकल फोटोग्राफी का शौक अधिकतर लोगों को है। और सोशल मीडिया के दौर में तो सबको फोटो खिंचवाने का चस्का है,सबको इंस्टाग्राम वर्थी फोटो चाहिए। फोन के कैमरे से भी फोटो आ जाती हैं,पर जो बात प्रोफेशनल कैमरे से खिचाइं फोटो में है वो कहीं और नहीं। एसे ही एक प्रकार के प्रोफेशनल कैमरे होते हैं DSLR Cameras(डीजिटल सिंगल रिफ्लेक्स कैमरा) जो कि ज़बरदस्त पिक्चर क्वालिटी के साथ फोटो खींचते हैं। वैसे तो इंडिया में कई Brands हैं जो कि डीएसएलआर कैमरा बनाते हैं,मार्केट में इनके बीच में कॉम्पेटीशन भी बहुत है, साथ ही साथ ये आते हैं आधुनिक तकनीकियों के साथ।
कहां कहां इस्तेमाल किए जा सकते हैं डीएसएलआर कैमरे ?
डीएसएलआर कैमरों का इस्तेमाल कई जगहों में हो सकता है,जैसे कि नेचर फोटोग्राफी,प्रोफेशनल फोटोग्राफी,वेडिंग और इवेंट फोटोग्राफी और तो और विडियोग्राफी भी,चलिए अब इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
- नेचर फोटोग्राफी- नेचर फोटोग्राफी के लिए DSLR कैमरा एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं,क्योंकि इसमें लार्ज इमेज सेंसर मौजूद हैं जो कि आपको एक सुपरीयर क्वालिटी की पिक्चर और फोटोज़ देता है। इसमें मिलते हैं आपको इंटरचेंजेबल लेंस जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से लैंडस्केप, वाइल्डलाइफ की बारीक और क्लियर फोटो ले सकते हैं।
- प्रोफेशनल फोटोग्राफी- Professional Photography के लिए भी ये कैमरा बहुत अच्छे हैं, इनके जरिए आप क्लियर और बेहतर फोटो खींच सकते हैं और अपने पोर्टफोलियो को और बेहतर बना सकते हैं।इसका ऑटोफोकस बहुत ही फास्ट और हाई क्वालिटि का है,जिसकी सहायता से आप आराम से मूविंग ऑबजेक्टस को क्लियर्ली कैप्चर कर सकते हैं।ये कैमरा बहुत टिकाउ और मजबूत होते हैं,जिस वजह से आप इसे किसी भी जगह पर आराम से लेकर जा सकते हैं।
- वेडिंग और इवेंट फोटोग्राफी- ये कैमरा हाई रिज़ोल्यूशन फोटोज़ कैप्चर कर सकते हैं , जिस वजह से ये वेडिंग और इवेंट फोटोग्राफी के लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं। ये RAW इमेजेस और पिक्चर्स को कैप्चर करते हैं जिसकी मदद से पिक्चर्स को बाद में एडिट करने में आसानी होती है। ये लागातार लंबे समय तक काम कर सकते हैं, इनकी यही खूबी इन्हें शादी-ब्याह जैसे इवेंट्स के लिए सुटेबल बनाती है।
- विडियोग्राफी- विडियोग्राफी की बात करें तो ये कैमरा विडियोग्राफी के लिए उम्दा हो सकते हैं। ये कैमरे हाई रिज़ोल्यूशन पिक्चर्स प्रादान करते हैं।इन कैमरे में आपको मैन्युअल कंट्रोल्स मिल जाएंगे ताकि आप अपने हिसाब और सटीकता से Videography कर सकें।