स्पीकर की दुनिया में boAt एक जाना-माना ब्रांड है। इसके पास स्पीकर्स की एक बड़ी रेंज मौजूद है, जिसमें आप अपनी जरूरत, पसंद और बजट के अनुसार एक सही विकल्प चुन सकते हैं। इसी तरह से, बोट ब्लूटूथ स्पीकर्स में भी कई वैराएटी पेश करता है। इसमें अलग-अलग सीरीज और मॉडल्स मौजूद हैं, जो कि दमदार साउंड और उम्दा फीचर्स के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में हम आपको यहां पर 5 ऐसे शानदार बोट Bluetooth Speakers के विकल्प दे रहे हैं, जिन्हें उनकी ऑडियो क्वालिटी और फीचर्स के कारण ग्राहकों ने काफी पसंद किया है। इनमें आपको अलग-अलग ऑडियो क्षमता, आकार और टेक्नोलॉजी वाले मॉडल्स मिल जाएंगें, जो आपके गैजेट ज़ोन को बेहतरीन बना सकते हैं। जहां एक तरफ बोट के पास पोर्टेबल डिजाइन वाले ब्लूटूथ स्पीकर्स के कई मॉडल्स मौजूद हैं, तो वहीं आपकी किसी पार्टी को धमाकेदार बनाने के लिए भी विकल्पों की कोई कमी नहीं है। इन्हीं में से कुछ के विकल्प आप यहां पर देख सकते हैं, जो आपके मनोरंजन का मजा और भी बेहतर कर सकते हैं।
बोट के पास किस प्रकार के ब्लूटूथ स्पीकर्स मिलते हैं?
बोट के पास आपको अलग-अलग प्रकार के ब्लूटूथ स्पीकर्स मिल सकते हैं। इनमें पोर्टेबल, पार्टी और साउंडबार भी शामिल हैं। अगर आपको घर से लेकर बाहर तक म्यूजिक का मजा लेना है तो इसके लिए आप पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर देख सकते हैं। वहीं, घर में कोई कार्यक्रम है या फिर दोस्तों के साथ पार्टी करनी है, तो बोट पार्टी स्पीकर्स अच्छे रहेंगे। इसके अलावा, टीवी के साउंड में मजा नहीं आ रहा है तो आप बोट साउंडबार को अपने घर ला सकते हैं।
- पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर्स- इस तरह के स्पीकर्स वजन में हल्के और आकार में छोटे होते हैं, जिन्हें अपने साथ बाहर लेकर भी जाया जा सकता है। ये अक्सर पानी और धूल प्रतिरोधी भी होते हैं। boAt के पास आपको करीब ₹2,000 से लेकर ₹5,000 और इससे अधिक कीमत वाले Portable ब्लूटूथ Speakers मिल सकते हैं। इन्हें आप अपने साथ यात्रा पर भी आसानी से ले जा सकते हैं और इनके अधिकतर मॉडल्स हैंडल के साथ आते हैं, जिस वजह से इन्हें हाथ में पकड़ना भी आसान होता है। इस तरह के स्पीकर्स में आपको करीब 8-9 घंटे तक का लंबा बैटरी बैकअप मिल सकता है।
- पार्टी ब्लूटूथ स्पीकर्स- बोट ब्रांड के पास आपको पार्टी में धमाकेदार म्यूजिक बजाने के लिए भी स्पीकर्स मिलते हैं। इनके अधिकतर मॉडल्स में Karaoke की सुविधा भी होती है, जिसकी वजह से आप इनमें माइक और गिटार जोड़ सकते हैं। बोट पार्टी ब्लूटूथ स्पीकर्स आपको ₹10,000 से ₹20,000 और अधिक कीमत में मिल सकते हैं। इनमें ब्लूटूथ के साथ ही AUX, USB पोर्ट्स भी मिलते हैं। बात करें, इनके बैटरी बैकअप की तो ये सिंगल चार्ज के बाद करीब 6 घंटे तक चल सकते हैं। इनके कुछ मॉडल्स में आपको एडजस्टेबल साउंड मोड्स भी मिलते हैं।
- ब्लूटूथ साउंडबार- अक्सर टीवी के स्पीकर्स इतने दमदार नहीं होते है कि उनके साथ सिनेमैटिक एहसास मिल सके। इसी वजह से, आजकल लोग साउंडबार का इस्तेमाल करते हैं। बोट के पास किफायती कीमत पर ब्लूटूथ साउंडबार मिल सकते हैं, जिन्हें अपनी टीवी से जोड़कर आप एक शानदार ऑडियो अनुभव पा सकते हैं। बोट Soundbar के लिए आपको ₹3,000 से ₹10,000 तक की कीमत चुकानी पड़ सकती है। इन्हें अक्सर मूवी देखने या फिर गेम खेलने के लिए अच्छा माना जाता है।