साल के कुछ बेहतरीन सेल कार्यक्रमों में से एक अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल की तारीखों का ऐलान हो चुका है। जी हां, Amazon पर इसबार 1 अगस्त 2025 से Great Freedom Festival का आगाज होने वाला है। भारत की आजादी का जश्न मनाने वाली इस सेल में आपको टीवी, लैपटॉप, वॉशिंग मशीन, मोबाइल, रेफ्रिजरेटर जैसे तमाम प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट मिल सकती है। इतना ही नहीं, अगर आपके पास अमेजन की प्राइम मेंबर्शिप है, तब तो आपके मजे ही मजे हैं। अमेजन प्राइम मेंबर्स इस सेल का लाभ सामान्य यूजर के मुकाबले 12 घंटे पहले ही ले सकते हैं, यानी उन्हें इस सेल का एक्सेस 12 घंटे पहले मिल जाएगा। अमेजन प्राइम मेंबर्स 31 जुलाई की रात 12 बजे से ही इस सेल का एक्सेस पा सकते हैं। हालांकी, इस सेल में और भी कई ऑफर्स और डील्स मिलने वाली हैं, जिनका लाभ प्राइम और नॉन-प्राइम दोनों सदस्य अपने गैजेट ज़ोन को अपग्रेड करने के लिए उठा सकते हैं।
अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल 2025 में मिलेंगे ये ऑफर्स
अमेजन की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में आपको इंस्टेंट डिस्काउंट तो मिलेगा ही, मगर कुछ और ऑफर्स भी हैं जो आपको हैरान कर सकते हैं। जी हां, अगर आपके पास SBI का क्रेडिट कार्ड है तो आपको 10% तक की अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है। इतना ही नहीं SBI Card सेल का पार्टनर होने के कारण आप आसान EMI ट्रान्जैक्शन की सुविधा भी पा सकते हैं। इसके अलावा, आप Amazon Great Freedom Festival 2025 में एक्सचेंज ऑफर्स और नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ भी ले सकते हैं। वहीं, आपको इस सेल में कुछ खास कूपन डिस्काउंट भी मिल सकते हैं साथ ही आप अमेजन पे पर भी छूट का लाभ ले सकते हैं। हालांकी, उम्मीद है कि अमेजन सेल आने तक कुछ अन्य ऑफर्स की घोषणा भी कर सकता है। इस सेल में आपको कैशबैक का लाभ भी मिल सकता है।
अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल 2025 की खास डील्स
ऑफर्स के साथ-साथ अमेजन ने अपने ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल 2025 के लिए कुछ खास डील्स की भी घोषणा की है। जी हां, अपने यूजर्स को लुभाने के लिए अमेजन कुछ खास डील्स की पेशकश कर रहा है, जो इस सेल को और भी रोमांचन बना सकती हैं। इनमें से कुछ खास डील्स इस प्रकार से हैं-
- ट्रेंडिंग डील्स
- 8 PM डील्स
- ब्लॉकबस्टर डील्स
- ब्लॉकबस्टर डील्स विद एक्सचेंज
प्राइम मेंबर्स के लिए अमेजन फ्रीडम फेस्टिवल में क्या खास है?
जहां एक तरफ अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल 1 अगस्त से शुरू हो रहा है, तो वहीं प्राइम मेंबर्स इस सेल का लाभ 31 जुलाई रात 12 बजे से ही पा सकते हैं। यह सेल प्राइम मेंबर्स के लिए 12 घंटे पहले ही शुरू हो जाएगी, जिस वजह से प्राइम मेंबर्स अपने पसंदीदा आइटम्स को बाकियों से पहले ही ऑफर्स के साथ ले सकते हैं। इसके अलावा, सेल में प्राइम मेंबर्स को कुछ खास और अतिरिक्त डिस्काउंट मिलने की उम्मीद भी है। हालांकी, जिनके पास अमेजन की प्राइम सदस्यता नहीं है और Amazon Freedom Festival Sale का अर्ली एक्सेस चाहते हैं तो आप मेंबर्शिप के लिए अलग-अलग प्लान को देख सकते हैं। ₹299 प्रतिमाह की शुरूआती कीमत पर आप अमेजन की प्राइम मेंबर्शिप ले सकते हैं। वहीं, इसका तिमाही प्लान ₹599 और सलाना ₹1499 पर मिल सकता है। इसके शॉपिंग एडिशन को मात्र ₹399 के सलाना प्लान के साथ भी लिया जा सकता है।
अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल में किन कैटेग्री पर छूट मिलेगी?
1 अगस्त से शुरू होने जा रही अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में आपको अलग-अलग कैटेग्री पर बंपर छूट मिलने की पूरी उम्मीद है। स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप, साउंडबार, होम थिएटर जैसी कोई चीज लेनी है, तो इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स पर बढ़िया डिस्काउंट मिल सकता है। घर का फ्रिज, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव, पंखा या एसी पुराना हो गया है, तो आप Amazon के Great Freedom Festival से होम अप्लाइंसेज की कैटेग्री पर छूट का लाभ लेते हुए नया उपकरण घर ला सकते हैं। इतना ही नहीं, कुछ स्मार्ट डिवाइसेस जैसे कि एलेक्सा और अन्य एक्सेसरीज पर भी आपको छूट का लाभ मिल सकता है। वहीं, आप अपने फैशन को अपग्रेड करने के लिए कपड़ों, जूते-चप्पल, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और एक्सेसरीज पर भी छूट पा सकते हैं। घर को सजाने के शौकीन लोगों को हाउसहोल्ड और डेकोर से जुड़े आइटम्स पर भी डिस्काउंट और ऑफर्स मिल सकते हैं। इसबार इलेक्ट्रॉनिक कैटेग्री हाइलाइट में है, जिस वजह से डिवाइसेस पर अच्छा डिस्काउंट मिलने की उम्मीद लगाई जा सकती है।