लिपस्टिक एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है, जिसके बिना कितना भी अच्छा लुक क्यों ना हो अक्सर अधूरा ही लगता है। लिपस्टिक किसी भी मेकअप को कंपलीट लुक देती है और इसके बिना हर तरह का मेकअप फीका है। वहीं जिन महिलाओं को ज्यादा मेकअप करने का शौक नहीं है, वो भी अक्सर सिर्फ लिपस्टिक लगाकर अपने लुक को कंपलीट करती हैं। कुल मिलाकर नो मेकअप लुक हो या फिर बोल्ड, लिपस्टिक आपके हर लुक को पूरा करने का काम करती हैं। इसी कारण से यहां Sugar Lipstick के कुछ ऐसे शानदार शेड्स के बारे में बताया जा रहा है, जो कि आपके अलग-अलग मेकअप लुक को कॉम्पलीमेंट कर सकते हैं।
Sugar Cosmetics मेकअप की दुनिया में एक जाना-माना ब्रांड बन चुका है, जिसकी लिपस्टिक महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। शुगर Brand न्यूड शेड और बोल्ट शेड के लिए कई लिपस्टिक ऑप्शन पेश करता है। वहीं इस ब्रांड में अलग-अलग लिपस्टिक टाइप जैसे कि, बुलेट, क्रेयॉन, लिक्विड भी मिल जाते हैं। इसके अलावा शुगर ब्रांड्स के पास ट्रेंडी Matte लिपस्टिक से लेकर क्रीमी टेक्सचर वाली लिपस्टिक के लिए बड़ी रेंज मौजूद है। शुगर लिपस्टिक में हर एक ओकेजन के हिसाब से क्लासी और रेगुलर शेड्स मिल सकते हैं, जिन्हें आप डेली से लेकर किसी खास मौके पर भी अप्लाई कर सकती हैं।
किस मौके पर कौन-सा लिपस्टिक शेड्स रहता है सही?
अट्रैक्टिव मेकअप लुक कैरी करने के लिए ओकेजन के हिसाब से लिपस्टिक शेड चुनना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि यह ही आपको परफेक्ट लुक देने में मदद करता है। ऐसे में अगर आप कैजुअल और डेली लुक के लिए Lipstick ले रही हैं, तो न्यूड शेड्स आपके लिए अच्छे रहेंगे। वहीं पार्टी, वेडिंग, फेस्टिवल जैसे मौकों पर बोल्ड Shades भी अप्लाई किए जा सकते हैं। ऑफिस और फॉर्मल लुक के लिए आउटफिट के हिसाब से न्यूड और बोल्ड दोनों ही शेड्स लिए जा सकते हैं। न्यूड शेड्स के लिए मैट फिनिश लिपस्टिक लेना सही रहता है, वहीं बोल्ड शेड्स के लिए क्रीमी और ग्लॉसी फिनिश वाली लिपस्टिक बढ़िया रहती हैं।