क्या आपको ऑफिस पार्टी में जाना है, जिसके लिए शानदार साड़ी लेना चाहती हैं। लेकिन समझ में नहीं आ रहा है कि किस तरह की साड़ियां ऑफिस पार्टी के लिए सही हो सकती हैं। तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं। दरअसल, यहां पर कुछ ऐसी ही Partywear Sarees के बारे में जानकारी दी गई है, जिसे आप अलग-अलग तरह से स्टाइल कर सकती हैं। ये साड़ियां हल्की होने के साथ काफी स्टाइलिश हैं, जिन्हें पहनकर आप पार्टी की जान बन सकती हैं। ये सभी अलग-अलग फैब्रिक की साड़ियां हैं, जिन्हें आप पार्टी के अलावा, शादी, फंक्शन या फिर पूजा-पाठ में भी पहन सकती हैं। इन्हें आप हल्के मेकअप के साथ ग्लिटरी आई, पेंडेंट, हैवी इयररिंग के साथ कैरी कर सकती हैं, जो आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकती हैं। ऐसी ही जानकारी के लिए स्टाइल स्ट्रीट से मदद ले सकती हैं।
ऑफिस पार्टी के लिए साड़ी को स्टाइल कैसे करें?
- ब्लाउज - अगर आप ऑफिस के लिए बेहतर तरीके से साड़ी को स्टाइल करना चाहती हैं, तो उसमें ब्लाउज सबसे ज्यादा जरूरी होता है। आप अपनी साड़ी के साथ हाई नेक, कॉलर या स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं, जो पार्टी के लिहाज से शानदार है।
- ड्रेपिंग - ऑफिस पार्टी के लिए आप अलग-अलग प्रकार से साड़ी की ड्रेपिंग कर सकती हैं। खासकर दिन की पार्टी में ज्यादातर महिलाएं साड़ी को प्लेट करके पहनती हैं, जो क्लासी लुक देती है। तो वहीं रात की पार्टी में खुला आंचल शानदार लगता है। इसके अलावा, बेल्ट की मदद से भी साड़ी की ड्रेपिंग की जा सकती है, जो काफी सुंदर दिखती है।
- एक्सेसरीज - यह एक जरूरी विकल्प है, जिसके बिना लुक पूरा नहीं होता है। अगर आप पार्टी के लिए साड़ी पहन रही हैं, तो आप हल्की इयररिंग, गले में पेंडेंट और ब्रेसलेट पहन सकती हैं, जो काफी सुंदर लुक देंगे।
- हैंडबैग - ऑफिस पार्टी में ले जाने के लिए आप स्लिंग बैग, क्लच बैग का इस्तेमाल कर सकती हैं। इनका साइज दूसरे बैग से थोड़ा छोटा होता है, जिसमें आप अपना सामान आसानी से रख सकती हैं।
- फुटवेयर - पार्टी में जाने के लिए कई महिलाएं साड़ी के साथ हील पहनना पसंद करती हैं। हालांकि, अगर आपके लिए हील आरामदायक नहीं है तो आप सैंडल, कोल्हापुरी चप्पल जैसे फुटवेयर को पहन सकती हैं, जो काफी सुंदर लगेंगी।
- मेकअप - पार्टी में जाने के लिए महिलाएं अलग-अलग तरह से मेकअप करती हैं। दिन के समय में महिलाएं हल्का मेकअप करती हैं। तो वहीं रात के समय बोल्ड मेकअप काफी अच्छा लगता है। इसके अलावा, आप हल्की साड़ी के साथ स्मोकी आई मेकअप कर सकती हैं, साथ ही अगर आप भारी साड़ी पहन रही हैं तो हल्का मेकअप कर सकती हैं।
- हेयरस्टाइल - ऑफिस पार्टी के लिए अलग-अलग तरह से हेयरस्टाइल कर सकती हैं, जैसे कि खुले हेयर, कर्ल हेयरस्टाइल, स्ट्रेट हेयर, फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल, जो काफी सुंदर लग सकता है।