क्या आपका सूट भी सिंपल है लेकिन इसमें भी आप स्टाइलिश और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो क्यों ना इसके साथ ट्रेंडी चूड़ियों को पहना जाएं? जी हां, जब भी बात आती है सादगी और शालीनता को एक साथ देखने की, तो भारतीय महिलाओं के मन में सूट सेट के साथ पारंपरिक चूड़ियों का ही ख्याल आता है। भले ही आपका सूट सिंपल हो, बिना किसी भारी कढ़ाई या काम वाला हो, लेकिन सही तरह की चूड़ियों के साथ उसे भी रॉयल और आकर्षक लुक दिया जा सकता है। चूड़ियां न सिर्फ हाथों की शोभा बढ़ाती हैं, बल्कि पूरे पहनावे में एक खूबसूरत पारंपरिक स्पर्श भी जोड़ती हैं। आजकल के लेटेस्ट ट्रेंड्स में ऐसी कई स्टाइलिश और एलिगेंट चूड़ी डिज़ाइन्स आ चुकी हैं, जिन्हें आप अपने सिंपल सूट सेट्स के साथ मैच करके बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। इसी तरह के कुछ ट्रेंडी Design के बैंगल्स आज स्टाइल स्ट्रीट में लेकर आएं है जो आपके सूट के साथ स्टाइलिश दिखने में मदद कर सकते हैं।
चूड़ियां कितने प्रकार की होती हैं और इन्हें कब पहन सकते हैं?
क्या आप जानती हैं कि चूड़ियों में भी कई सारे प्रकार होते हैं जो काफी स्टाइलिश और आकर्षक होते हैं? जी हां, बाजारों में अब बस कांच की ही चूड़ियां नहीं रह गई है। अलग-अलग प्रकार में आने वाली चूड़ियों को आप अलग-अलग अवसर पर पहन सकती हैं। जैसे, अगर आपका सूट सॉलिड कलर या हल्के प्रिंट का है, तो गोल्ड या रोज़ गोल्ड की पतली मेटल बैंगल्स बहुत आकर्षक लग सकती हैं। ये ऑफिस, कॉलेज या किसी कैजुअल गेट-टुगेदर के लिए परफेक्ट साबित हो सकती हैं। वहीं, आपको बता दें, सिल्वर फिनिश वाली Oxidised Bangles आजकल बहुत चलन में हैं। ये आपको ट्रेडिशनल लुक दे सकती हैं और कॉटन या खादी के सूट्स के साथ बेहतरीन लग सकती हैं। हल्के पार्टीवियर सूट के साथ बीड्स या कुंदन से सजी चूड़ियां पहनने से लुक रॉयल लगता है। इन्हें आप शादी, पूजा या त्योहारों के मौके पर पहन सकती हैं। अगर आपका सूट प्लेन है तो उसमें कलर का टच देने के लिए आप मल्टीकलर ग्लास यानि कि कांच की चूड़ियां ट्राय कर सकती हैं। ये पारंपरिक होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी लगती हैं। आजकल एक मोटा स्टाइलिश कड़ा भी बहुत ट्रेंड में है। खासकर अगर आप सिंपल कुर्ती के साथ ट्रेंडी दिखना चाहती हैं, तो यह बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है।
चूड़ियों के रंग और डिज़ाइन का चुनाव कैसे करना चाहिए?
क्या आप भी इस असमंजस में हैं कि इतनी सारी डिजाइन वाली चूड़ियां बाजारों में उपलब्ध है लेकिन इनका चुनाव कैसे करना चाहिए? लेकिन अब चिंता की बात नहीं है, आज हम यहां कुछ ऐसे आसान टिप्स को लेकर आएं हैं जिनकी मदद से आप अपने लिए एक परफेक्ट विकल्प चुन पायेंगी।
- पोशाक के रंग के अनुसार चुनाव: अगर आप साड़ी या सूट पहन रही हैं, तो उसी के शेड्स की चूड़ियां चुनना सबसे सही विकल्प हो सकता है। वहीं, अगर Simple Suit है, तो कंट्रास्ट रंगों की चूड़ियां पहनकर लुक में नयापन लाया जा सकता है।
- मौके के अनुसार चूड़ियां: त्योहारों और शादी जैसे अवसरों पर भारी कुंदन, मीना या स्टोन वर्क वाली चूड़ियां बेहतर रहती हैं। वहीं, ऑफिस या कॉलेज के लिए पतली मेटल या सिंपल ग्लास चूड़ियां परफेक्ट हो सकती हैं।
- स्किन टोन का रखें ध्यान: गोरी त्वचा पर डार्क रंगों की चूड़ियां जैसे ग्रीन, मैरून, नेवी ब्लू बहुत खिलती हैं। वहीं, गेहुंआ या सांवली त्वचा पर गोल्डन, पीच, ब्रॉन्ज़ या मल्टीकलर चूड़ियां खिल सकती हैं।
- डिज़ाइन का चुनाव स्टाइल के हिसाब से: अगर आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो ग्लास या ऑक्सिडाइज़्ड चूड़ियां चुन सकती हैं। जबकि वेस्टर्न फ्यूजन या इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए एक स्टेटमेंट कड़ा या मेटल बैंगल भी स्टाइलिश विकल्प हो सकता है।
- हाथों की बनावट को समझें: पतले हाथों के लिए पतली चूड़ियां और मोटे हाथों के लिए थोड़ी चौड़ी चूड़ियां ज्यादा अच्छी लग सकती हैं। इससे हाथों का लुक बैलेंस रहता है।
इन्हें भी पढ़ें-
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।