अलग-अलग मौकों के लिए Suit Set को कैसे करें स्टाइल? देखें ट्रेंडी विकल्प

किस तरह से स्टाइल करना चाहिए एक ट्रेंडी सूट सेट? आपकी इस परेशानी का हल मिल सकता है यहां। साथ ही देखिए कुछ सुंदर डिजाइन वाले विकल्प, जो अलग-अलग मौकों पर दे सकते हैं खूबसूरत लुक।

Trendy Suit Set को स्टाइल करने के टिप्स
Trendy Suit Set को स्टाइल करने के टिप्स

सूट सेट को एक ही तरीके से पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो अब है बारी कुछ ट्रेंडी ट्राई करने की। हम आपको यहां कुछ ट्रेंडी सूट सेट के विकल्पों के साथ ही उन्हें स्टाइल करने के तरीकों के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं, जो आपके काम आ सकते हैं। ये स्टाइलिंग टिप अलग-अलग मौकों के लिहाज से उपयुक्त हो सकते हैं, जिन्हें आप एक नए लुक के लिए आजमा सकती हैं। आजकल स्ट्रेट के साथ ही ए-लाइन, अनारकली, नायरा कट और आलिया कट जैसे सूट सेट ट्रेंड में हैं, जिन्हें आप अलग-अलग मौकों पर पहन सकती हैं। इन्हें कई तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है और साथ ही इनमें रंग और डिजाइन की भी कई वैराएटी आसानी से मिल सकती हैं। स्टाइल स्ट्रीट में आज सूट को स्टाइल करने से जुड़ी जानकारी देखने को मिलेगी, जो आपके स्टाइलिश और नए लुक के लिए उपयोगी हो सकती है।

विभिन्न अवसरों के लिए सूट सेट को स्टाइल करने के टिप्स

सूट सेट को मौकों और पसंद के हिसाब से अलग-अलग तरह के स्टाइल किया जा सकता है। हालांकी, किसी भी सूट को स्टाइल करते वक्त आपको उसके डिजाइन और पैटर्न का भी ख्याल रखना चाहिए-

कैजुअल लुक के लिए

  • इसके लिए स्ट्रेट या फिर ए-लाइन स्टाइल वाले सूट सेट को चुनें।
  • सूती या फिर लिनन से बने सूट कैजुअल लुक के लिए अच्छे रहेंगे।
  • इसके लिए सॉलिड पैटर्न या फिर हल्के प्रिंट वाले सूट पहनने चाहिए।
  • Suit Set के साथ सैंडल, फ्लैट्स या जूती पहन सकती हैं।
  • एक्सेसरीज के लिए हूप्स, स्टड्स के साथ घड़ी पहनी जा सकती है।
  • कैजुअल लुक के लिए बालों को बन में बांधा जा सकता है।

फॉर्मल लुक के लिए

  • फॉर्मल लुक के लिए स्ट्रेट सूट सेट अच्छे रहते हैं।
  • इसके लिए आप कॉटन या फिर लिनन कपड़े को चुन सकती हैं।
  • फॉर्मल सूट सेट के लिए सॉलिड पैटर्न वाले विकल्प चुने जा सकते हैं।
  • फॉर्मल सूट लुक के लिए बैलीज, सैंडल्स या हील्स पहन सकती हैं।
  • एक्सेसरीज के लिए एनालॉग घड़ी, स्टड्स या सिंपल ब्रेसलेट पहना जा सकता है।
  • फॉर्मल लुक के लिए बालों को स्ट्रेट करके खुला छोड़ सकती हैं।

ट्रेडिशनल लुक के लिए

  • ट्रेडिशनल मौके के लिए अनारकली, नायरा या फिर आलिया कट सूट पहन सकती हैं।
  • इसके लिए सिल्क, साटन जैसे कपड़े ज्यादा अच्छे हो सकते हैं।
  • ट्रेडिशनल लुक के लिए भारी डिजाइन और कढ़ाई वाले सूट चुने जा सकते हैं।
  • एक्सेसरीज के लिए आप Kurta Set साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी, चूड़ियां भी पहन सकती हैं।
  • लुक पूरा करने के लिए आप हील्स पहन सकती हैं और हाथ में क्लच ले सकती हैं।
  • हेयरस्टाइल के लिए आप सुंदर बन या फिर चोटी बना सकती हैं।

Top Five Products

  • ANNI DESIGNER Women's Rayon Blend Printed Straight Kurta with Pant & Dupatta

    यह कुर्ता सेट रेयॉन ब्लेंड फैब्रिक से बना है, जो हल्का, हवादार और आरामदायक हो सकता है। इस रेगुलर स्टाइल के साथ पेश किया गया है, जो लगभग हर तरह के बॉडी टाइप पर अच्छा लग सकता है। इसमें स्ट्रेट स्टाइल का कुर्ता मिलता है, जिसकी आस्तीनों की लंबाई तीन चौथाई है। इसका कुर्ता काफ लेंथ में आता है और इसके गले का आकार वी-प्रकार वाला है। यह Kurta Pant Set सेट सफेद रंग में आता है, जो आपको एक एलिगेंट लुक दे सकता है। इसमें S से लेकर 5XL तक के साइज विकल्प मौजूद हैं, जिन्हें अपने अनुसार चुना जा सकता है। इस कुर्ता सेट में पैंट और प्रिंटेड दुपट्टा मिलता है, जो आपको कंपलीट लुक दे सकता है। इसके कुर्ते और पैंट पर भी छोटा-छोटा सफेद रंग का प्रिंट किया गया है।

    कैसे स्टाइल करें- कैजुअल या फिर फॉर्मल मौके के लिए इस सूट को फ्लैट्स, हल्की पर्ल ज्वेलरी और सिल्वर रंग की एनालॉग घड़ी के साथ स्टाइल किया जा सकता है। इसके साथ खुले बाल अच्छे लगेंगे।

    01
  • Amayra Rayon Women's Embroidered Alia Cut Kurta With Pant And Dupatta Set

    यह सूट सेट आलिया कट स्टाइल में आता है, जो कि आजकल काफी ट्रेंड में है। गहरे बैंगनी रंग वाले इस सूट में आपको S से लेकर 3XL तक के साइज मि सकते हैं। वहीं, इस सूट सेट में आलिया कट कुर्ता के साथ ही पैंट और दुपट्टा मिलता है। इसका कुर्ता तीन चौथाई लंबाई वाली आस्तीनों में आता है, जिसके कफ पर बॉर्डर लेस लगी हुई है। यह आलिया कट कुर्ता घुटनों तक की लंबाई में आता है, जिसमें ट्रेंडी वी-नेकस्टाइल मिलता है। यह कुर्ता सेट 100% रेयॉन फैब्रिक से बना है, जिसपर सुंदर एंब्राइडरी वर्क किया गया है। इस Alia Cut Suit के साथ मिलने वाला ऑरगेन्जा दुपट्टा खूबसूरत एंब्राइडरी वर्क के साथ आता है। इसकी पैंट की मोहरी पर भी सुंदर गोल्डन रंग की सुंदर कढ़ाई की गई है।

    कैसे स्टाइल करें- ट्रेडिशनल मौके पर इस आलिया कट सूट के साथ गोल्डन रंग की ज्वेलरी पहनी जा सकती है। इसके साथ जूतियां और कर्ली बाल खूबसूरत लुक दे सकते हैं।

    02
  • GoSriKi Women's Rayon Blend Anarkali Embroidered Kurta with Pant & Dupatta

    खूबसूरत गुलाबी रंग वाला यह कुर्ता सेट आपको ट्रेंडी और सुंदर ट्रेडिशनल लुक दे सकता है। इसमें अनारकली स्टाइल में आने वाला कुर्ता मिलता है, जिसकी लंबाई घुटनों से नीचे तक की है। इस अनारकली कुर्ता सेट में गुलाबी के अलावा काले रंग का भी विकल्प मिल सकता है। इस कुर्ते की आस्तीनें कोहनी से ऊपर तक की लंबाई में आती हैं और इसमें गोल आकार का गला दिया गया है। यह Anarkali Kurta Set रेयॉन ब्लेंड फैब्रिक से बना है, जो पहनने में आरामदायक होने के साथ ही धुलने में भी आसान हो सकता है। इसमें कुर्ते के साथ ही मैचिंग पैंट और प्रिंटेड दुपट्टा मिलता है। अनारकली स्टाइल वाला यह कुर्ता सेट आपको S से लेकर 5XL तक के साइज विकल्प में मिल सकता है।

    कैसे स्टाइल करें- खास ट्रेडिशनल मौके के लिए इस अनारकली सूट के साथ आप स्टेटमेंट ज्वेलरी और एंब्राइडर्ड फ्लैट्स पहन सकती हैं। इसके साथ खुले या फिर बन बने हुए बाल अच्छे लग सकते हैं।

    03
  • FIORRA Women's Blue Silk Blend Nayra Cut Kurta and Palazzo with Embroidered Dupatta

    कुछ ट्रेंडी और स्टाइलिश पहनने के लिए आप यह नायरा कट कुर्ता सेट ट्राई कर सकती हैं। यह कुर्ता सेट सिल्क ब्लेंड फैब्रिक से बना है, जो लगभग हर मौसम में पहनने के लिए उपयुक्त हो सकता है। इसका हल्का नीला रंग आपको एक क्लासी लुक दे सकता है। इस Suit Set में मिलने वाला कुर्ता नायरा कट स्टाइल में आता है, जिसमें ¾ आस्तीनें दी गई हैं। वहीं, यह कुर्ता काफ लेंथ में आता है और इसका वी आकार का है। इस कुर्ता सेट में नेट और एंब्राइडर्ड मोहरी वाला प्लाजो दिया गया है और साथ ही इसमें बॉर्डर वर्क वाला हल्का दुपट्टा मिलता है। यह नायरा कट सूट आपको S से लेकर 2XL तक के साइज में मिल सकता है, जिसे अपनी फिटिंग के अनुसार आप चुन सकती हैं।

    कैसे स्टाइल करें- कैजुअल या ट्रेडिशनल मौकों के लिए इस नायरा कट सूट को आप AD ज्वेलरी और हील्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ बालों को हल्का कर्ल किया जा सकता है।

    04
  • Nermosa Women Printed A-Line Kurta Pant With Dupatta

    यह कुर्ता सेट ए-लाइन स्टाइल में आता है, जिसे एक ट्रेंडी लुक के लिए पहना जा सकता है। इस सूट सेट में ए-लाइन कुर्ता के साथ ही पैंट और मैचिंग दुपट्टा मिलता है। इसमें S से लेकर 2XL तक के साइज मौजूद हैं। वहीं, यह ए-लाइन सूट सेट नीले रंग और सफेद रंग के प्रिंट के साथ आता है। इसका कुर्ता घुटनों से नीचे तक की लंबाई में आता है, जिसमें क्लासी वी-आकार का गला दिया गया है। इसके अलावा यह Kurta Set प्रिंटेड पैंट और दुपट्टे के साथ आता है, जो आपके कंपलीट लुक दे सकते हैं। इसके कुर्ते की आस्तीनें तीन चौथाई लंबी हैं और इसपर सुंदर फ्लोरल प्रिंट भी मिलता है। इस ए-लाइन कुर्ता सेट को रेयॉन फैब्रिक से बनाया गया है, जो हल्का और आरामदायक हो सकता है।

    कैसे स्टाइल करें- कैजुअल लुक के लिए इस कुर्ता पैंट और दुपट्टा के साथ आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पहन सकती हैं। इसके साथ पोनीटेल और पैरों में हील्स आपके लुक को खूबसूरत बना सकती हैं।

    05

सही रंग का सूट सेट कैसे चुनें?

मौके के हिसाब से सिर्फ सूट का पैटर्न और आपका स्टाइल ही मायने नहीं रखता है। बल्कि, इसके लिए आपको सूट सेट के रंग पर भी खास ध्यान देना होता है-

  • ऑफिस, कॉलेज जैसी फॉर्मल जगहों पर सूट पहन रही हैं, तो आप इसके लिए हल्के और पेस्टल रंग वाले विकल्प देख सकती हैं। इसमें सफेद, बेज, गुलाबी, हरा, फिरोज़ी या फिर पेस्टल रंग अच्छे हो सकते हैं।
  • इसके अलावा किसी खास ऑफिशियल इवेंट या मीटिंग में आप नेवी ब्लू, चारकोल ग्रे, और काला सूट भी पहन सकती हैं।
  • कैजुअल मौकों पर आप भूरा, नीला, पीला, गुलाबी, रस्ट जैसे रंगों का Women Suit पहन सकती हैं। इनमें हल्के या गहरे दोनों तरह के शेड को चुना जा सकता है।
  • ट्रेडिशनल मौकों की बात करें, तो इन मौकों पर थोड़े गहरे रंग के सूट अच्छे लगते हैं। ऐसे में आप अपने लिए लाल, नारंगी, मजेंटा, वाइन जैसे रंग के सूट सेट चुन सकती हैं।
  • दिन के कार्यक्रम में सूट पहन रही हैं, तो उसके लिए हल्के या पेस्टल रंग को ही चुनें। गहरे रंग का सूट दिन के समय आपके लुक को खराब कर सकता है।
  • रात के कार्यक्रम में आप गहरे रंग और भारी कढ़ाई वाले सूट सेट स्टाइल कर सकती हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • पार्टी के लिए सूट सेट को कैसे ग्लैम करें?
    +
    पार्टी के लिए आप सूट सेट को स्टेटमेंट ज्वेलरी और हील्स के साथ पेयर कर सकती हैं। इसके अलावा थोड़ा बोल्ड मेकअप और सही हेयरस्टाइल आपके लुक को आकर्षक बना सकते हैं।
  • कैजुअल लुक के लिए सूट सेट को कैसे स्टाइल करें?
    +
    कैजुअल लुक के लिए सॉलिड पैटर्न वाले सूट पहनें। इसके साथ आप फ्लैट्स या फिर हील्स दोनं पहन सकती हैं और कानों में हूप्स या स्टड डाल सकती हैं।
  • क्या सूट सेट को अलग-अलग अवसरों के लिए पहना जा सकता है?
    +
    हां, स्टाइलिंग बदलकर आप Women Suit Set को अलग-अलग मौकों पर पहन सकती हैं। वहीं, आप मौके के हिसाब से ही एक सही प्रकार का सूट चुनकर भी अच्छा लुक पा सकती हैं।
  • क्या हर बॉडी टाइप पर सूट सेट अच्छा लगता है?
    +
    सही फिट और स्टाइल चुनने सूट सेट हर बॉडी टाइप पर अच्छा लग सकता है। ऐसे में अपने साइज का ध्यान रखते हुए ही सूट सेट का चुनाव करना चाहिए।