जब भी बात कैजुअल लुक की आती है, तो हम अक्सर एक अच्छी डेनिम जींस और टॉप पहनना पसंद करते हैं। मगर, कई बार वही पुराने स्टाइल वाले टॉप पहनकर हम बोर हो जाते हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है? तो आप अपने कैजुअल लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए काउल नेक टॉप पहन सकती हैं। जी हां, आगे की तरफ से थोड़ा झुके हुए गले के साथ आने वाले ये टॉप आपके लुक को एक नया और स्टाइलिश टच दे सकते हैं। आप इन्हें सिंपल लुक के लिए अलग-अलग तरह की जींस, पैंट और ट्राउजर के साथ पहन सकती हैं। वहीं, इन Cowl Neck वाले Top को स्लिट स्कर्ट, शॉर्ट्स, डेनिम स्कर्ट और मिनी स्कर्ट के साथ भी बोल्ड लुक के लिए स्टाइल किया जा सकता है। इस तरह के टॉप पार्टी में पहनने के लिए भी एक अच्छी पसंद साबित हो सकते हैं, जिन्हें आप अपनी स्टाइल स्ट्रीट में शामिल करके एक खूबसूरत लुक पा सकती हैं। इनमें रंग, पैटर्न और डिजाइन का अच्छा कलेक्शन आपको मिल सकता है, जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकती हैं।
काउल नेक टॉप के लिए लेटेस्ट ट्रेंड्स
काउल नेक वाले टॉप में आपको एक से बढ़कर एक ट्रेंडी विकल्प मिल सकते हैं। इनमें फैब्रिक से लेकर रंग और पैटर्न तीनों शामिल हैं, जो आपको एक बेहतर लुक दे सकते हैं-
- फैब्रिक- काउल नेक वाले टॉप में आपको ज्यादातर पॉलिस्टर और साटन से बने विकल्प मिलते हैं। हालांकी, इनमें आरामदायक एहसास के लिए विस्कॉस रेयॉन से बने टॉप भी मिल सकते हैं। एक ट्रेंडी काउल नेक टॉप लेना है, तो आपके इसके पॉलिस्टर से बने मेश स्टाइल वाले विकल्प चुन सकती हैं। इनमें ज्यादातर अंदर की तरफ अस्तर से साथ आने वाला हल्का पारदर्शी कपड़ा होता है, जो आपको एक खूबसूरत लुक दे सकता है।
- रंग- इन टॉप में मिलने वाले रंग की बात करें, तो आपको एक बड़ी रेंज देखने को मिल सकती है। गहरे से लेकर हल्के रंग के काउल नेक टॉप आपको आसानी से मिल सकते हैं। वहीं, इनमें दो और तीन रंगों में आने वाले टॉप भी मिल सकते हैं, जो आपको एक Trendy लुक दे सकते हैं। आपको ये Top इस साल के कुछ ट्रेंडी रंग जैसे कि- मोचा माउस, बटर येलो और फ्यूचर डस्क में भी मिल सकते हैं।
- पैटर्न- वैसे तो ज्यादातर महिलाओं को इनके सॉलिड पैटर्न वाले विकल्प पसंद आते हैं। मगर, आप कुछ नया ट्राई करने के लिए काउल नेक टॉप के डिस्ट्रेस, टाइ एंड डाय और यहां तक की फ्लोरल और एनिमल प्रिंट वाले विकल्प भी आजमा सकती हैं। प्रिंटेड पैटर्न वाले टॉप को सॉलिड बॉटम के साथ पेयर किया जा सकता है।