कुर्ता सेट एक ऐसा आउटफिट है जो न सिर्फ पहनने में आरामदायक होता है बल्कि अपने स्टाइल और लुक के चलते लड़कियों और महिलाओं के बीच हमेशा चर्चा में रहता है। वहीं मार्केट में यूं तो आपको कई सारी ऐसी कंपनियां देखने को मिल जाएंगी, जो कुर्ता सेट का निर्माण करती हैं, लेकिन अगर बढ़िया क्वालिटी और स्टाइल का भी ध्यान रखना है, तो इस काम के लिए BIBA ब्रांड सबसे आगे है। अलग-अलग प्रिंट और डिजाइन के साथ अपने कुर्ते पेश करने वाली यह कंपनी ऑफिस से लेकर कैजुअल लुक और हर अवसर पर पहनने के लिए शानदार सेट्स के ऑप्शन मार्केट में निकालती है। इनमें आपको कई तरह के पैटर्न भी देखने को मिल जाते हैं। वहीं स्टाइल स्ट्रीट में अपना लंबे समय से नाम करने वाली बीबा कंपनी के पास कई तरह के फैब्रिक वाले कुर्ता सेट्स मिलते हैं, जो हर सीजन में पहनने के लिए उपयुक्त रहते हैं।
बीबा कुर्ती सेट को स्टाइल करने के टिप्स
बीबा अपने कुर्ते सेट को अलग-अलग प्रिंट और डिजाइन में पेश करता है, जिन्हें आप विभिन्न-विभिन्न अवसर पर पहन सकती हैं। लेकिन बात ये आती है कि कुर्ता सेट को स्टाइल करने के लिए सही तरीका क्या है? देखिए इस सवाल का जवाब पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि आप कहां जाने के लिए Kurta Set पहनने वाली हैं। अब जैसे की ऑफिस की बात करें तो यहां पर आप स्ट्रेट फिट में आने वाली बीबा कुर्ती सेट् को पहन सकती हैं। इसके अलावा बीबा के पास सिपंल डिजाइन में आने वाली A Line कुर्ती के भी विकल्प हैं, जिन्हें ऐसी जगहों पर पहना जा सकता है, जहां पर आपको फॉर्मल एंड ट्रेडिशनल लुक लेना हो। ऑफिस के अलावा अगर आप शादी या फिर किसी फंक्शन में जाने वाली हैं, तो बीबा के पास आपको हैवी वर्क के साथ आने वाले कुर्ते ऑप्शन भी मिल जाएंगे। मिरर वर्क से लेकर जरी वर्क और एम्ब्रॉयडरी वर्क तक के साथ आने वाले बीबा सूट को आप ऐसे अवसरों पर पहन सकती हैं। वर्क के बाद अगर प्रकार की बात करें तो आपको ऐसे अवसर पर अनारकली, फ्रॉक या शरारा पैटर्न वाले बीबा कुर्ता सेट्स का चुनाव करना चाहिए।
- ऑफिस- अगर आपने बीबा का कुर्ता ऑफिस में कैरी किया है तो मेक-अप को हल्का रखें, और फुटवियर में ब्लॉक हील्स का चुनाव करें।अपने लुक को और बेहतर करने के लिए आप लैपटॉप या फिर शोल्डर बैग भी ले सकती हैं।
- शादी और फंक्शन- भारी वर्क के साथ आने वाले बीबा के कुर्ता सेट को शादी जैसे अवसर पर पहन रही हैं, तो हैवी मेक-अप के साथ अपने लुक को पूरा करें। इसके अलावा ज्वेलरी के लिए आप झूमके और नेक पीस के साथ चूडियां भी ट्राई कर सकती हैं। अपने लुक के अनुसार आप हेयरस्टाइल बना सकती हैं।
- आउटिंग- दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाने के लिए या फिर पूरे दिन स्टाइल के साथ आरामदायक एहसास लेने के लिए अगर आप कुर्ता सेट कैरी कर रही हैं तो इसको स्टाइल करने के लिए फुटवियर में फ्लैट्स, हाथ में घड़ी और कानों में हल्के वजन में आने वाले झुमके ट्राई करके देख सकती हैं।