क्या आप वही पुराने स्टाइल वाले टॉप पहनकर ऊब चुकी हैं? या आपको पार्टी में सबसे अलग दिखना है, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि क्या पहनें? तो आप इस बार एक अच्छे ब्रालेट टॉप को आजमा सकती हैं। आधुनिक स्टाइल वाले ये टॉप दिखने में काफी आकर्षक और पहनने में आरामदायक होते हैं। गर्मी के मौसम आप इन टॉप को अलग-अलग अवसरों पर पहनकर काफी सैसी लुक ले सकती हैं। इसी कड़ी में हम आपको ब्रालेट टॉप के कुछ विकल्पों के साथ उन्हें स्टाइल करने के तरीकों के बारे में बताएंगे। इन टॉप को अकेले पहनने के साथ-साथ आप लेयरिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। फिर चाहे किसी पार्टा में जाना हो या डेट नाइट पर अपनी अदाओं से जलवा बिखेरना हो, ये टॉप आपकी सुंदरता में चार-चांद लगाने के काम करेंगे। चलिये इन्हें स्टाइल करने के तरीके के साथ कुछ विकल्पों पर भी नजर डालते हैं-
ब्रालेट टॉप को कैसे करें स्टाइल?
ब्रालेट टॉप किसी भी खास अवसर या पार्टी में पहनने के लिए काफी स्टालिश विकल्प हो सकता है जाने के लिए और इसे अलग-अलग तरह से स्टाइल भी किया जा सकता है:
- बॉटम वियर- आप अपने ब्रालेट टॉप के रंग, स्टाइल और डिजाइन के हिसाब से अलग-अलग तरह के बॉटम वियर पहन सकती हैं। ब्रालेट टॉप के साथ प्लाजो, पैंट्स और जींस काफी अच्छे लगेंगे। वहीं, अगर आप किसी बीच वेकेशन या पार्टी के लिए थोड़ा बोल्ड लुक लेना चाहती हैं तो इसे शॉर्टस, स्कर्ट्स या डिवाइर्स के साथ पहन सकती हैं। आप ब्रालेट टॉप को लूज ट्राउजर्स या जॉगर्स जैसे बॉटम्स के साथ भी आसानी से पहन सकती हैं। आप अपने आराम और स्टाइल को ध्यान में रखते हुए इनके साथ अलग-अलग तरह के बॉटम्स पहन सकती हैं।
- लेयरिंग- अगर आप ब्रालेट टॉप को अकेले पहनने में सहज महसूस नहीं कर रहीं तो आपके लिए लेयरिंग काफी अच्छा विकल्प रहेगा। इसके लिए आप अपने टॉप से मैच करती हुई कोई शर्ट, श्रग या जैकेट पहन सकती हैं। इससे आपका शरीर ढका भी रहेगा और स्टाइलिश लुक भी मिलेगा। आप चाहे तो अलग लुक के लिए शर्ट के ऊपर से भी ब्रालेट टॉप को पहन सकती हैं।
आभूषण- आप अपने लुक और अवसर के हिसाब से अलग-अलग तरह की ज्वेलरी ब्रालेट टॉप से मैच करके पहन सकती हैं। इसके लिए आप बालियां या टॉप्स पहन सकती हैं और गले में पेंडेंट या लेयर्ड नेक्लेस पहन सकती हैं। इसके अलावा हाथ में आप ब्रेसलेट पहन सकती हैं और पतली चूड़ियां भी पहन सकती हैं। आप रिंग्स और ऐंक्लेट को भी इसके साथ मैच करके पहन सकती हैं। - फुटवियर- आपके ब्रालेट टॉप लुक के साथ तरह-तरह के फुटवियर मैच करके पहने जा सकते हैं। आप हील्स और फ्लैट्स दोनों तरह की चप्पलों को इसके साथ मैच करके पहन सकती हैं. अगर आपको किसी पार्टी में जाना है तो आरामदायक हील्स ब्रैलेट टॉप के साथ काफी अच्छी लगेगी। वहीं, किसी वेकेशन पर स्ट्रैपी हील्स या फ्लैट्स को इसके साथ पहना जा सकता है।
अन्य- आप स्कार्फ, घड़ी, स्टोल और अन्य तरह की ऐक्सेसरीज को भी ब्रालेट टॉप के साथ मैच करेक पहन सकती हैं।
आपको फैशन से जुड़ी अन्य जानकारी स्टाइल स्ट्रीट पर मिल सकती है।