क्या आप वही पुराने स्टाइल वाले टॉप पहनकर ऊब चुकी हैं? क्या आपको किसी वेकेशन या पार्टी में सबसे अलग लुक चाहिए होता है, लेकिन समझ नहीं आता कि क्या पहनें? तो आप इस बार एक अच्छे ब्रालेट टॉप को आजमा सकती हैं। आधुनिक स्टाइल वाले ये टॉप दिखने में काफी आकर्षक और पहनने में आरामदायक होते हैं। गर्मी के मौसम आप इन टॉप को अलग-अलग अवसरों पर पहनकर काफी सैसी लुक ले सकती हैं। इसी कड़ी में हम आपको Bralette Top के कुछ विकल्पों के साथ उन्हें स्टाइल करने के तरीकों के बारे में बताएंगे। आपकी स्टाइल स्ट्रीट का हिस्सा बनते हुए ये टॉप आपको अलग-अलग अवसरों पर शानदार लुक देने का काम करेंगे। इन टॉप को अकेले पहनने के साथ-साथ आप लेयरिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। फिर चाहे किसी पार्टा में जाना हो या डेट नाइट पर अपनी अदाओं से जलवा बिखेरना हो, ये टॉप आपकी सुंदरता में चार-चांद लगाने के काम करेंगे।
ब्रालेट टॉप को कैसे करें स्टाइल?
ब्रालेट टॉप किसी भी खास अवसर या पार्टी में पहनने के लिए काफी स्टालिश विकल्प हो सकता है जाने के लिए और इसे अलग-अलग तरह से स्टाइल भी किया जा सकता है:
- बॉटम वियर- आप अपने ब्रालेट टॉप के रंग, स्टाइल और डिजाइन के हिसाब से अलग-अलग तरह के बॉटम वियर उलके साथ पहन सकती हैं। ब्रालेट टॉप के साथ प्लाजो, पैंट्स और जींस काफी अच्छे लगेंगे। वहीं, अगर आप किसी बीच वेकेशन या पार्टी के लिए थोड़ा बोल्ड लुक लेना चाहती हैं तो इसे शॉर्टस, स्कर्ट्स या डिवाइर्स के साथ पहन सकती हैं। आप ब्रालेट टॉप को लूज ट्राउजर्स या जॉगर्स जैसे बॉटम्स के साथ भी आसानी से पहन सकती हैं। आप अपने आराम और स्टाइल को ध्यान में रखते हुए इनके साथ अलग-अलग तरह के बॉटम्स पहन सकती हैं।
- लेयरिंग- अगर आप ब्रालेट टॉप को अकेले पहनने में सहज महसूस नहीं कर रहीं तो आपके लिए Layering काफी अच्छा विकल्प रहेगा। इसके लिए आप अपने टॉप से मैच करती हुई कोई शर्ट, श्रग या जैकेट पहन सकती हैं। इससे आपका शरीर ढका भी रहेगा और स्टाइलिश लुक भी मिलेगा। आप चाहे तो अलग लुक के लिए शर्ट के ऊपर से भी ब्रालेट टॉप को पहन सकती हैं।
ज्वेलरी- आप अपने लुक और अवसर के हिसाब से अलग-अलग तरह की ज्वेलरी ब्रालेट टॉप से मैच करके पहन सकती हैं। इसके लिए आप बालियां या टॉप्स पहन सकती हैं और गले में पेंडेंट या लेयर्ड नेक्लेस पहन सकती हैं। इसके अलावा हाथ में आप ब्रेसलेट पहन सकती हैं और पतली चूड़ियां भी पहन सकती हैं। आप रिंग्स और ऐंक्लेट को भी इसके साथ मैच करके पहन सकती हैं।
- फुटवियर- आपके ब्रालेट टॉप लुक के साथ तरह-तरह के फुटवियर मैच करके पहने जा सकते हैं। आप हील्स और फ्लैट्स दोनों तरह की चप्पलों को इसके साथ मैच करके पहन सकती हैं. अगर आपको किसी पार्टी में जाना है तो आरामदायक हील्स ब्रैलेट टॉप के साथ काफी अच्छी लगेगी। वहीं, किसी वेकेशन पर स्ट्रैपी हील्स या फ्लैट्स को इसके साथ पहना जा सकता है।
अन्य- आप स्कार्फ, घड़ी, स्टोल और अन्य तरह की ऐक्सेसरीज को भी ब्रालेट टॉप के साथ मैच करेक पहन सकती हैं।
Top Five Products
Zenava by Myntra Pink Paisley Cotton Wrap Top
100% कॉटन मटेरियल से बना यह ब्रालेट टॉप फ्लोरल प्रिंट के साथ आता है जो आपको एक आकर्षक और आरामदायक लुक दे सकता है। V-Neck के साथ आने वाले इस ब्रालेट टॉप में हॉल्टेर नेक दी गई है और डोरी के साथ आप इसे गर्दन के पीछे की तरफ आसानी से बांध सकेंगी। यह Crop Type बिना स्लीव्स के आता है और इसे आप आसानी से घर पर वॉशिंग मशीन में भी धो सकेंगी। आपकी बॉडी पर यह ब्रालेट टॉप सही तरह से फिट हो इसके लिए पीछे की तरफ इलास्टिक भी दिया गया है।
20 जून को कीमत: ₹498
स्टाइलिंग टिप्स:
बॉटम वियर- इस ब्रालेट चॉप को आप शॉर्ट्स या जींस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। किसी शॉर्ट स्कर्ट या डेनिम स्कर्ट के साथ भी यह टॉप आकर्षक लगेगा।
ज्वेलरी- इसके साथ सिल्वर या जंक ज्वेलरी पेयर की जा सकती है। वहीं, अगर आपने इसे शॉर्ट्स के साथ पहना है तो पैरों में ऐंक्लेट भी पहन सकती हैं।
फुटवियर- स्ट्रैपी हील्स या फ्लैट सैंडल्स के साथ यह ब्रालेट टॉप काफी अच्छा लगेगा।
01
StyleCast x Revolte Crochet Bralette Crop Regular Top
खाकी रंग में आने वाला यह ब्रालेट टॉप विस्कॉस रेयॉन मटेरियल से बना है जिसे आप आसानी से घर पर ही वॉशिंग मशीन में धो सकेंगी। सेल्फ-डिजाइन में आने वाले इस टॉप का स्टाइल क्रॉप है और इसमें वी-नेक दी गई है। सेमी-शीयर मटेरियल से बने इस टॉप में स्लीव्स नहीं दी गई है और किसी बीच वेकेशन या पार्टी में पहनकर जाने के लिए यह काफी अच्छा विकल्प हो सकता है। निटेड वीव वाला यह Cropped Bralette आपको काफी आधुनिक और बोल्ड लुक दे सकता है।
20 जून को कीमत: ₹1295
स्टाइलिंग टिप्स:
बॉटम वियर- इस ब्रालेट टॉप को आप किसी को शॉर्ट स्कर्ट या प्लाजो के साथ पहनकर आकर्षक लुक ले सकती हैं। यह लिनन ट्राउजर के साथ भी काफी अच्छा लगेगा।
ज्वेलरी- इसके साथ गोल्डेन कलर की जंक ज्वेलरी या स्टड्स काफी सूट करेंगे। आप चाहें तो हाथों में बैंगल्स या ब्रेसलेट भी स्टैक कर सकती हैं।
फुटवियर- फ्लैट्स या बेलीज के साथ आप इस ब्रालेट टॉप को आसानी से पेयर कर सकती हैं।
02
The Souled Store White Full Coverage Pure Cotton Bralette Top
स्लीवलेस स्टाइल वाला यह ब्रालेट टॉप प्योर कॉटन मटेरियल का बना है और इसमें गोल गला दिया गया है। रिप्ड स्टाइल वाले इस टॉप की फिटिंग रेगुलर है और यह निटेड वीव के साथ आता है। क्रॉप स्टाइल वाली यह ब्रालेट आपके शरीर पर काफी फिट रहेगी और इसमें आपको साइज के भी अलग-अलग विकल्प मिल जाएंगे। व्हाइट, पिंक, पर्पल, ब्लैक, ग्रीन और ब्लू जैसे रंगों के विकल्पों में आने वाला यह Crop Top कैजुअल अवसरों पर आसानी से पहना जा सकता है।
20 जून को कीमत: ₹899
स्टाइलिंग टिप्स:
बॉटम वियर- इस ब्रालेट टॉप को आप जींस या शॉर्ट्स के साथ आसानी से पहन सकती हैं। चाहे तो आप इसके ऊपर एक शर्ट या श्रग को भी लेयर कर सकती हैं।
ज्वेलरी- सिंपल ज्वेलरी और एनलॉग वॉच के साथ यहटॉप काफी अच्छा लगेगा। इसके साथ आप छोटी ईयररिंग्स और पेंडेंट भी पहन सकती हैं।
फुटवियर- स्नीकर्स के साथ इस ब्रालेट टॉप को पेयर किया जा सकता है।
03
Veni Vidi Vici Brown Bralette Crop Top
ब्राउन रंग में आने वाला यह ब्रालेट टॉप किसी पार्टी या डेट नाइट पर पहनने के लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकता है। सॉलिड प्रिंट और सेल्फ डिजाइन में आने वाले इस टॉप को पॉलिस्टर मटेरियल से बनाया गया है और इसमें आपको अलग-अलग साइज वाले विकल्प भी मिल जाएंगे। निटेड मटेरियल वाला यह टॉप क्रॉप स्टाइल में आता है और इसमें ऊपर की तरफ बांधे जाने वाली स्लीव्स दी गई हैं। यह Stylish Top आगे ती तरफ से भी काफी यूनी डिजाइन वाला है और इसे अलग-अलग तरह सेस्टाइल किया जा सकता है।
20 जून को कीमत: ₹540
स्टाइलिंग टिप्स:
बॉटम वियर- इस ब्रालेट टॉप को आप डेनिम स्कर्ट के साथ आसानी से पहन सकती हैं। इसके अलावा आप इस टॉप को आप आसानी से कॉटन शॉर्ट्स के साथ भी पेयर कर सकती हैं।
ज्वेलरी- हूप्स या स्टडेड ज्वेलरी के साथ यह ब्रालेट टॉप काफी सूट करेगा। आप इसके साथ चाहें तो ब्रेस्लेट या रिंग्स भी पहन सकती हैं।
फुटवियर- बूट्स या हील्स के साथ यह ब्रालेट टॉप काफी अच्छा लगेगा।
04
Tokyo Talkies Black & Maroon Bralette Crop Top
ब्लैक-मरून और ब्लैक-सिल्वर जैसे रंगों के विकल्प में आने वाला यह ब्रालेट टॉप किसी पार्टी में आपको शनदार लुक दे सकता है। सेल्फ डिजाइन वाले इस टॉप को निटेड मटेरियल से बनाया गया है और यह स्लीवलेस है। अलग-अलग साइज के विकल्पों में आने वाला यह टॉप क्रॉप लेंथ में आता है और आगे की तरफ से भी इसकी डिजाइन काफी यूनकी है। यह Party Wear Top आसानी से घर पर ही वॉशिंग मशीन में धोया जा सकता है और इसे अलग-अलग तरह से स्टाइल किया जा सकता है।
20 जून को कीमत: ₹215
स्टाइलिंग टिप्स:
बॉटम वियर- इस ब्रालेट टॉप को आप ब्लैक डेनिम या फिटेड ट्राउजर्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
ज्वेलरी- गोल्डन कलर की ट्रेंडी ईयररिंग्स के साथ यह टॉप काफी आकर्षक लगेगा।
फुटवियर- इसे आप किसी आरामदायक हील्स के साथ पहनकर काफी आकर्षक लुक ले सकती हैं।
05
किस मटेरियल से बने ब्रालेट टॉप रहते हैं आरामदायक?
आरामदायक ब्रालेट टॉप आमतौर पर कॉटन, सिल्क या लेस जैसे मुलायम और स्ट्रेची कपड़ों से बने होते हैं। ये मटेरियल आरामदायक फिट देते हैं, खासकर पारंपरिक ब्रा की तुलना में, जो अक्सर सख्त या टाइट लगती हैं। ब्रालेट में आमतौर पर बहुत कम या बिल्कुल पैडिंग नहीं होती है, जो एक प्राकृतिक सिल्हूट देता है और पहनने में अधिक आरामदायक होता है। ब्रालेट के लिए सही मटेरियल चुनते समय, अपनी व्यक्तिगत पसंद और आराम के का विचार करना जरूरी है। कुछ लोगों को नैचुरल मटेरियल से बने ब्रालेट अधिक आरामदायक लगते हैं, जबकि अन्य सिंथेटिक मटेरियल से बने ब्रालेट पसंद कर सकते हैं। अपने लिए सही मटेरियल से बने ब्रालेट का चुनाव करते समय मौसम, अवसर और आउटफिट के लुक के बारे में सोचना काफी जरूरी है।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।