साड़ी के साथ कौन सा Blouse Design अच्छा लगेगा? विकल्प के साथ जानें

अपनी सिंपल साड़ी लुक को बनना है और भी आकर्षक तो यहां जानें उसके साथ ब्लाउज का कौन सा डिजाइन लगेगा अच्छा।

साड़ी के साथ कौन सा Blouse Design अच्छा लगेगा?

अक्सर महिलाओं को साड़ी के साथ मिलने वाला सिंपल सा ब्लाउज का पीस पसंद नहीं आता है, जिस वजह से वे उसे तैयार करवाने के बजाय रेडीमेड ब्लाउज लेना पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आपको भी किसी शादी या पार्टी में शामिल होना है और उसके लिए सुंदर सी साड़ी ले ली है, लेकिन उसका ब्लाउज पसंद नहीं आ रहा और उस साड़ी के साथ कौन सा ब्लाउज सही लगेगा? इस बात को लेकर भी कंफ्यूज हैं तो आपकी कंफ्यूजन यहां दूर हो सकती है, क्योंकि यहां पर कुछ रेडीमेड ब्लाउज के विकल्प दिए जा रहे हैं। स्टाइल स्ट्रीट में आने वाले इन सभी ब्लाउज का डिजाइन काफी यूनिक और सुंदर है, जो आपकी सिंपल सी साड़ी को भी आकर्षक बना सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं, विकल्प के साथ यहां आपको यह भी जानने को मिल जाएगा कि अलग-अलग साड़ी के साथ कौन सा ब्लाउज डिजाइन अच्छा लगेगा।

साड़ी के साथ खूब जचेंगे ब्लाउज के ये डिजाइन

  • एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज- एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज साड़ी के साथ बहुत अच्छे लगते हैं। अगर आपकी साड़ी सिंपल है तो उसके आकर्षक बनाने के लिए आप एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज को पहन सकती हैं।
  • सेक्विन वर्क ब्लाउज डिजाइन- सिंपल साड़ी के साथ सेक्विन वर्क वाले ब्लाउज भी खूब जचते हैं। हालांकि आप चाहें तो उन्हें हैवी वर्क वाले साड़ी के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।
  • सिंपल ब्लाउज डिजाइन- कॉटन साड़ी के साथ आप सिंपल ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं। सिंपल ब्लाउज रेगुलर या फिर ऑफिस वियर के लिए सही पसंद हो सकते हैं।
  • डीप नेक ब्लाउज डिजाइन- डीप नेक वाले ब्लाउज का डिजाइन हर तरह की साड़ी के साथ अच्छा लगता है। इसे आप किसी खास पार्टी में ग्लैमरस लुक पाने के लिए पहन सकती हैं।
  • हॉल्टर नेक ब्लाउज- साड़ी के साथ हॉल्टर नेक वाले ब्लाउज काफी अच्छे लगते हैं और ये एक स्टाइलिश भी लुक देते हैं।
  • बैकलेस ब्लाउज- कॉकटेल पार्टी या फिर अवार्ड शो में साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज काफी अच्छे लगेंगे और ये आपको बोल्ड लुक भी देंगे।

Top Five Products

  • Tikhi Imli Woven Design Saree Blouse

    वी नेक डिजाइन वाला यह ब्लाउज काफी सुंदर है, जो आपकी साड़ी के लुक और भी आकर्षक बना देगा। गुलाबी रंग के बुने हुए डिजाइन वाले इस ब्लाउज में वी-नेक के साथ छोटी आस्तीन और टाई-अप डिटेल मिल रहा है। इसके अलावा क्लोजर के लिए इसमें हुक और आई क्लोजर का ऑप्शन है। यह ब्लाउज पॉलिएस्टर मैटेरियल से बना है। इसमें S, M, L और XL साइज के ऑप्शन मिल रहे  हैं, जिसे अपनी फिटिंग के अनुसार लिया जा सकता है। इसमें आपको ब्लू, मरून, पर्पल और ग्रीन कलर का ऑप्शन भी मिल रहा है।

    24 जून को कीमत: ₹999

    01
  • Studio Shringaar Women Woven Brocade V-Neck Saree Blouse

    शॉर्ट स्लीव और V नेक डिजाइन वाला यह ब्लाउज काफी शानदार डिजाइन में मिल रहा है। गोल्ड टोन्ड वाला यह ब्लाउज आपकी किसी भी साड़ी के साथ खूब जचेगा। खासतौर पर आप इसे बनारसी साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। इस ब्लाउज में सामने की तरफ हुक और आई क्लोजर है। इस ब्लाउज को 100% ब्रोकेड मैटेरियल से बनाया गया है। खास बात यह है कि इसे आप घर पर ही हाथ से साफ कर सकती हैं। इसमें आपको मरून, पिंक, ब्लैक और रेड कलर का ऑप्शन भी मिल रहा है।

    24 जून को कीमत: ₹925

    02
  • Oomph! Woven Design Boat Neck Saree Blouse

    ग्रीन और गोल्ड टोन्स वाला यह ब्लाउज आपको काफी यूनिक और अट्रैक्टिव डिजाइन में मिल रहा है, जो आपको काफी पसंद आने वाला है। इस ब्लाउज को आप साड़ी से लेकर लहंगे तक पर आराम से कैरी कर सकती हैं। प्रिंसेस कट डिजाइन वाला यह ब्लाउज आर्ट सिल्क से बना है और इसे आप मशीन वॉश भी कर सकती हैं। यह बोट नेक डिजाइन में मिल रहा है, जिसमें छोटी आस्तीन, पीछे की तरफ हुक और आई क्लोजर है। इसमें S से लेकर XXL तक साइज के भी ऑप्शन मिल रहे हैं। इसके अलावा काफी सारे कलर के ऑप्शन इस ब्लाउज में आपको देखने को मिल जाएंगे।

    24 जून को कीमत: ₹680



    03
  • Soch Woven Design Padded Tussar Saree Blouse

    स्वीटहार्ट नेक डिजाइन वाला यह ब्लाउज काफी खूबसूरत है। किसी पार्टी में स्टाइलिश और बोल्ड लुक पाने के लिए अपनी साड़ी के साथ इसे आप पहन सकती हैं। सिर्फ साड़ी ही नहीं लहंगे और लॉन्ग स्कर्ट के साथ भी यह ब्लाउज पहनने के लिए अच्छी पसंद हो सकता है। यह स्लीवलेस और पैडेड ब्लाउज है। हुक और पीछे की तरफ आई क्लोजर है। यह ब्लाउज टसर सिल्क से बना है और इसे सिर्फ ड्राई क्लीन ही किया जाना चाहिए। इसमें आपको 3 और कलर के ऑप्श मिल रहे हैं। वहीं यह Blouse अलग-अलग साइज में भी मिल रहा है।

    24 जून को कीमत: ₹1103

    04
  • SALWAR STUDIO Woven Design Brocade Round Neck Padded Saree Blouse

    अपनी सिंपल सी साड़ी को और भी आकर्षक बनाना चाहती हैं तो यह ब्लाउज आपके लिए अच्छी पसंद हो सकता है। इसे सिर्फ साड़ी ही नहीं बल्कि लहंगे के साथ भी पहना जा सकता है। हरे और गुलाबी रंग के बुने हुए डिजाइन वाला यह स्लीवलेस ब्लाउज है। इस ब्लाउज़ में राउंड नेक डिजाइन मिल रहा है। साथ ही इसमें हुक और पीछे की तरफ आई क्लोज़र है, जिसमें आकर्षक लुक और बेहतर सपोर्ट के लिए टाई-अप डिटेल भी है। यह ब्लाउज आपको S से लेकर XXL तक साइज के ऑप्शन में मिल जाएगा।

    24 जून को कीमत: ₹2482

    05

साड़ी के लिए कैसे चुनें सही ब्लाउज?

  • साड़ी का रंग और पैटर्न- हमेशा साड़ी के रंग और पैटर्न के अनुसार ही ब्लाउज डिजाइन का चयन करना चाहिए। अगर आपकी साड़ी प्रिंटेड है, तो प्लेन ब्लाउज अच्छा लगेगा और अगर प्लेन है तो प्रिंटेड या एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला ब्लाउज अच्छा लगेगा।
  • ब्लाउज की फिटिंग- हमेशा अपनी फिटिंग के अनुसार ही ब्लाउज का चयन करें, क्योंकि ब्लाउज अगर टाइट रहेगा तो यह आपको असहज महसूस करा सकता है और ढीला होगा तो यह आपकी लुक को खराब कर सकता है।
  • ब्लाउज का मटेरियल- ब्लाउज का मटेरियल आरामदायक और साड़ी के अनुसार होना चाहिए। आप कॉटन, सिल्क, या रेयॉन जैसे कपड़ों का चयन कर सकती हैं।
  • ब्लाउज का डिजाइन- ब्लाउज का डिज़ाइन आपकी पसंद और साड़ी के साथ मेल खाना चाहिए। साड़ी के साथ आप एम्ब्रॉयडरी, प्रिंट या पैचवर्क वाले ब्लाउज पहन सकती हैं। वहीं पसंद की बात करें तो आप ट्रेडिशनल लुक पसंद करती हैं, तो आप सादे या एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज पहन सकती हैं, जबकि अगर आप मॉडर्न लुक पसंद करती हैं, तो आप प्रिंटेड या बैकलेस ब्लाउज पहन सकती हैं।

इन्हें भी देखें- 

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • क्या बिना स्लीव का ब्लाउज कॉटन साड़ी के साथ अच्छा लगेगा?
    +
    जी हां, बिना स्लीव का ब्लाउज भी कॉटन साड़ी के साथ पहना जा सकता है, खासकर गर्मियों के मौसम में। इससे आपको काफी अच्छा लुक मिल सकता है।
  • साड़ी के लिए ब्लाउज डिजाइन का चयन कैसे करें?
    +
    साड़ी के लिए ब्लाउज का चयन करते समय साड़ी के रंग और डिजाइन का ध्यान रखें। यदि साड़ी भारी है तो साधारण ब्लाउज और यदि साड़ी हल्की है तो भारी ब्लाउज चुनें।
  • गहरे रंग की साड़ियों के साथ कैसे ब्लाउज सही लगेंगे?
    +
    गहरे रंग की साड़ी के साथ हल्के रंग का ब्लाउज अच्छा लग सकता है। यह एक अच्छा कंट्रास्ट देता है, जो साड़ी को और भी खूबसूरत बना सकता है।
  • किस तरह का स्लीवलेस ब्लाउज पार्टी में पहनने के लिए उपयुक्त रहेगा?
    +
    पार्टी में पहनने के लिए डीप नेक, सीक्वेंस वर्क, एंबेलिश्ड वर्क, स्टोन वर्क, मिरर वर्क और प्रिंटेड डिजाइन वाले स्लीवलेस ब्लाउज अच्छी पसंद हो सकते हैं।