अक्सर महिलाओं को साड़ी के साथ मिलने वाला सिंपल सा ब्लाउज का पीस पसंद नहीं आता है, जिस वजह से वे उसे तैयार करवाने के बजाय रेडीमेड ब्लाउज लेना पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आपको भी किसी शादी या पार्टी में शामिल होना है और उसके लिए सुंदर सी साड़ी ले ली है, लेकिन उसका ब्लाउज पसंद नहीं आ रहा और उस साड़ी के साथ कौन सा ब्लाउज सही लगेगा? इस बात को लेकर भी कंफ्यूज हैं तो आपकी कंफ्यूजन यहां दूर हो सकती है, क्योंकि यहां पर कुछ रेडीमेड ब्लाउज के विकल्प दिए जा रहे हैं। स्टाइल स्ट्रीट में आने वाले इन सभी ब्लाउज का डिजाइन काफी यूनिक और सुंदर है, जो आपकी सिंपल सी साड़ी को भी आकर्षक बना सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं, विकल्प के साथ यहां आपको यह भी जानने को मिल जाएगा कि अलग-अलग साड़ी के साथ कौन सा ब्लाउज डिजाइन अच्छा लगेगा।
साड़ी के साथ खूब जचेंगे ब्लाउज के ये डिजाइन
- एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज- एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज साड़ी के साथ बहुत अच्छे लगते हैं। अगर आपकी साड़ी सिंपल है तो उसके आकर्षक बनाने के लिए आप एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज को पहन सकती हैं।
- सेक्विन वर्क ब्लाउज डिजाइन- सिंपल साड़ी के साथ सेक्विन वर्क वाले ब्लाउज भी खूब जचते हैं। हालांकि आप चाहें तो उन्हें हैवी वर्क वाले साड़ी के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।
- सिंपल ब्लाउज डिजाइन- कॉटन साड़ी के साथ आप सिंपल ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं। सिंपल ब्लाउज रेगुलर या फिर ऑफिस वियर के लिए सही पसंद हो सकते हैं।
- डीप नेक ब्लाउज डिजाइन- डीप नेक वाले ब्लाउज का डिजाइन हर तरह की साड़ी के साथ अच्छा लगता है। इसे आप किसी खास पार्टी में ग्लैमरस लुक पाने के लिए पहन सकती हैं।
- हॉल्टर नेक ब्लाउज- साड़ी के साथ हॉल्टर नेक वाले ब्लाउज काफी अच्छे लगते हैं और ये एक स्टाइलिश भी लुक देते हैं।
- बैकलेस ब्लाउज- कॉकटेल पार्टी या फिर अवार्ड शो में साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज काफी अच्छे लगेंगे और ये आपको बोल्ड लुक भी देंगे।