हर मौसम में स्किन को अच्छा फील करने की जरूरत होती है क्योंकि बढ़ते पॉल्यूशन और सूरज की हानिकारक किरणें स्किन को नुक्सान पहुंचा सकती हैं, जिससे झुर्रियाँ और टैनिंग जैसी समस्याएँ जल्दी होने लगती हैं। ऐसे में अगर आप गर्मियों में अपनी त्वचा को UV/B और ब्लूलाइट से बचाना चाहते हैं, तो यहां कुछ बढ़िया सनस्क्रीन के बारे में बताया जा रहा है, जो कांबिनेशन स्किन के साथ आराम से जाएंगी। ये सनस्क्रीन किसी भी तरह का कलर स्क्रीन पर नहीं देती हैं।
ये मॉइस्चराइजर की तरह ही लिक्विड फॉर्म में आती हैं , जिसे लगाना बहुत आसान है। यह त्वचा पर लगाने के बाद चिपचिपाहट महसूस नहीं कराती और त्वचा को अंदर से पोषित करती हैं यहां बताई गई सभी Sunscreen अच्छे इंग्रीडिएंट्स से बनाई गई हैं, जो त्वचा को हाइड्रेटिंग, Moisturizing, एंटीऑक्सीडेंट और ब्राइटनिंग देने का काम करती हैं। मगर ध्यान रहें, सनस्क्रीन को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, जिससे किसी भी तरह की एलर्जी या रिएक्शन से बचाव किया जा सके। साथ ही, डर्मेटोलॉजिस्ट से भी परामर्श लेना सही रहता है।
सनस्क्रीन कैसे लगाएं?
सनस्क्रीन लगाने का सही तरीका नीचे दिया गया है, जिससे आप अपनी त्वचा को हानिकारक UVB किरणों से बचा पाएंगे।
- लगाने का समय: घर से निकलने से 10 या आधे घंटे पहले अपनी त्वचा पर Sunscreen लगाना चाहिए।
- सनस्क्रीन की मात्रा: सनस्क्रीन की मात्रा आपकी त्वचा के हिसाब से होनीचाहिए। इसे हाथों में लेकर अच्छे से मसाज करते हुए अपनी स्किन पर लगाना चाहिए।
- कितनी बार लगाएं: अगर आपको पसीना आता है या स्विमिंग जैसी कोई एक्टिविटी करते हैं, तो कम से कम 4 घंटे बाद सनस्क्रीन को दोबारा लगाना चाहिए।