मेकअप करना कई महिलाओं को पसंद होता है। फिर चाहे कोई त्योहार या कोई पार्टी अलग-अलग तरह के लुक के लिए आजकल अलग-अलग तरह के मेकअप का चलन है। मेकअप के कई हिस्से होते हैं, जिनमें आंखों का मेकअप चेहरे को एक अलग व आकर्षक लुक दे सकता है। इसी कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे उत्पादों के बारे में बताएंगे जिनके साथ आपकी आंखों की खूबसूरती में चार-चांद लग सकते हैं। ये चीजें आपकी ब्यूटी बास्केट का अहम हिस्सा बनकर आपके पूरे चेहरे में जान डाल सकते हैं। फिर चाहे आपको किसी त्योहार के लिए चमकीला मेकअप करना हो या किसी पार्टी के लिए थोड़ा बोल्ड मेकअप, इनके साथ आप हर तरह का लुक क्रिएट कर सकेंगी। बड़े ब्रांड्स के ये प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा पर नाजुकता से काम करेंगे और उसे ज्यादा नुकसान भी नहीं पहुंचाएंगे।
कौन-से प्रोडक्ट्स आंखों के मेकअप के लिए माने जाते हैं जरूरी?
अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा कि घर पर ही किसी पेशेवर मेकअप आर्टिस्ट जैसा आई मेकअप करने के लिए किन प्रोड्क्ट की जरूरत पड़ेगी तो यह जानकारी आपके काम आ सकती है। इसके लिए आपको अच्छे क्वालिटी के आईशैडो की जरूरत पड़ेगी, जो सही बेस बनाने के काम आएंगे और साथ-साथ आंखों को अच्छा रंग देंगे। आईशैडो पैलेट में आपको हल्के से लेकर गहरे, चमकीले से लेकर मैट और सिंपल से लेकर बोल्ड हर तरह के शेड व फिनिश वाले विकल्प मिल जाएंगे। इसके बाद आंखों को अच्छा आकार और वॉल्यूम देने के लिए एक बढ़िया आईलाइनर काफी महत्वपूर्ण होता है। वहीं, काजल के साथ आंखों के नीचे वाले हिस्से को सही आकार देते हुए प्यारा लुक भी देता है। इसके अलावा पलकों को आकर्षक बनाने और घना दिखाने के लिए अच्छे मस्कारा की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ ही थोड़े भारी मेकअप के लिए आप नकली पलकें भी लगा सकती हैं।