बात जब सिंपल और खूबसूरत लुक लेने की हो तो एक ऐसा प्रोडक्ट है जो हर महिला और लड़की इस्तेमाल करती है, और वो है एक लिपस्टिक। लिपस्टिक की मदद से पूरा लुक बदल जाता है। जितना लिपस्टिक के शेड का सही होना जरूरी है, उतना ही अहम है एक सही कंपनी का चुनाव करना। और जब बात बढ़िया ब्रांड की हो तो कॉस्मेटिक की दुनिया में मामाअर्थ ने अपना काफी नाम कमाया है। ब्यूटी और केयर दोनों पर ही खास ध्यान देते हुए अपने विकल्पों को पेश करने वाली इसी कंपनी के कुछ लिपस्टिक शेड हम भी आपके लिए लेकर आए हैं। यहां पर आपको ब्राउन से लेकर ग्रेप वाइन और पिंक जैसे कई सारे रंग देखने को मिल जाएंगे, जिनका चुनाव आप पसंद के अनुसार कर सकती हैं और अपने लुक को और भी दमदार बना सकती हैं। तो चलिए देखते हैं कि ये लिपस्टिक आपकी ब्यूटी बास्केट में जगह बना पाएंगी या नहीं।
मामाअर्थ के पास किस प्रकार की लिपस्टिक मौजूद हैं?
अलग-अलग रंगों के साथ अपनी लिपस्टिक पेश करने वाली इस ब्रांड के पास आपको कई सारे प्रकार देखने को मिल जाएंगे। मामाअर्थ के पास ग्लॉसी से लेकर मैट, और लिप एंड चीक टिंट्स के साथ लिक्विड लिपस्टिक तक के कई सारे विकल्प हैं। चलिए अब इनकी खासियतों के बारे में जान लेते हैं।
लिक्विड लिपस्टिक-
अगर आपको बोल्ड के साथ ग्लॉसी लुक चाहिए तो मामाअर्थ की लिक्विड लिपस्टिक आपके लिए बेहतर साबित हो सकती हैं। ये ट्रांसफर प्रूफ होती हैं, साथ ही इनको एक बार में ही आसानी से लगाया जा सकता है। दिनभर आपके होठों पर टिकी रहने वाली इस लिपस्टिक में आपको ग्लॉसी और मैट दोनों ही प्रकार देखने को मिल जाते हैं। आर्गन ऑयल और विटामिन ई जैसे तत्वों का प्रयोग करके तैयार की गई ये लिपस्टिक आपके होंठों को पोषण और नमी प्रदान करती हैं, साथ ही एक ही बार में हाई पिगमेंटेशन देते हुए लुक को और भी खूबसूरत बनाती हैं।
मामाअर्थ लिप क्रेयॉन-
इस कंपनी के पास आपको क्रेयॉन टाइप में आने वाले लिपस्टिक के कई सारे शेड देखने को मिल जाते हैं। बोल्ड से लेकर लाइट मेक-अप तक करने के लिए आप Lip Crayon का सहारा ले सकती हैं। इसके साथ ही मामाअर्थ क्रेयॉन को कैस्टर ऑयल और कोकोआ बटर जैसे विकल्पों का इस्तेमाल करके बनाया जाता है, जो होठों को बेहतर लुक देते हुए उनकी बढ़िया तरीके से देखभाल भी करते हैं। मैट फिनिश देने का काम करने वाले ये लिप क्रेयॉन ऑफिस लुक से लेकर मीटिंग तक में इस्तेमाल करने के लिए बढ़िया माने जाते हैं।
मामाअर्थ लिप और चीक टिंट्स-
मामाअर्थ के पास सिर्फ लिपस्टिक की ही नहीं बल्कि टिंट्स की भी एक लंबी रेंज मौजूद है। एक सही टिंट की मदद से आप अपने होठों और गाले दोनों को खूबसूरत बना सकती हैं। मामाअर्थ के टिंट में आपको गुलाब, चुकंदर से लेकर शीया बटर जैसे तत्व देखने को मिल जाते हैं, जो होठों के लिए काफी बढ़िया माने जाते हैं। इसके साथ ही मामाअर्थ के Lip Tints को काफी लाइटवेट डिजाइन में पेश किया जाता है।