चाहें आप मेक-अप करती हो या न करती हो, लिपस्टिक एक ऐसा प्रोडक्ट है जो हर लड़की के पास होता ही है। एक बढ़िया कंपनी की लिपस्टिक की मदद से आपका पूरा लुक चेंज हो सकता है। वहीं जब बात अच्छी ब्रांड की हो तो उसमें Faces Canada का नाम भी आता है। फेसेस कनाडा की लिपस्टिक में आपको कई प्रकार देखने को मिल जाएंगे फिर वो चाहें लिक्विड हो या फिर क्रेयॉन। और अगर बात हम लिक्विड फॉर्म में आने वाली लिपस्टिक की करें तो ये आपके होठों पर लंबे समय तक टिकी रहती हैं, जिसके चलते आपको बार-बार टच अप की जरूरत नहीं पड़ती है। ब्यूटी बास्केट की दुनिया में आने वाली इस कंपनी की लिपस्टिक रोजाना के इस्तेमाल के लिए बढ़िया विकल्प माना जाती हैं।
फेसेस कनाडा लिक्विड लिपस्टिक इतनी मशहूर क्यों हैं?
इस कंपनी की लिपस्टिक के मशहूर होने के पीछे कई सारे कारण है जैसे कि इनका लंबे समय तक टिका रहना। फेसेस कनाडा की लिक्विड लिपस्टिक 9 से 10 घंटों तक आपके होठों पर टिकी रह सकती हैं। वहीं होठों की सही से देखभाल करने के लिए Lipstick को विटामिन ई, बादाम तेल और अन्य मॉइस्चराइजिंग तत्वों का प्रयोग करके तैयार किया जाता है। इससे आपके होठ पूरे दिन मुलायम और हाइड्रेटेड रहते हैं। इस ब्रांड के पास हर महिला और लड़की के लिए कई सारे शेड देखने को मिल जाते हैं, जिसके चलते आप पसंद के अनुसार अपने लिए सही विकल्प का आसानी से चुनाव कर सकती हैं। चाहे मैट फ़िनिश हो या फिर आप क्रीमी टेक्सचर चाहती हो किफायती कीमत में फेसेस कनाडा के पास इस प्रकार की लिपस्टिक की एक लंबी रेंज देखने को मिलती है। साथ ही इन लिपस्टिक को इस्तेमाल करना भी काफी आसान होता है।
फेसेस कनाडा लिक्विड लिपस्टिक और कंपनियों से बेहतर क्यों है?
होंठों को चमकदार और हाइड्रेटेड महसूस कराने का काम करने वाली फेसेस कनाडा लिपस्टिक अपनी कीमत, निमार्ण और कई सारे शेड्स के चलते दुसरी ब्रांड की तुलना में बेहतर मानी जा सकती हैं। इन लिपस्टिक के साथ आपको बार-बार टच अप करने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि ये लंबे समय तक टिके रहने वाले फॉर्मूले का प्रयोग करके तैयार की जाती हैं। इन लिपस्टिक की मदद से सिर्फ होठों को खूबसूरत रंग ही नहीं मिलता है बल्कि उनकी देखभाल भी होती है क्योंकि इनको तैयार करने के लिए कई प्रकार के मॉइस्चराइजिंग तत्वों का प्रयोग किया जाता है। हर स्किन टोन के साथ मैच होने वाले लिपस्टिक शेड्स लेकर आने वाली ये कंपनी दुसरी ब्रांड की तुलना में किफायती दाम में भी मिल सकती है। होठों को मुलायम रखने के लिए इसमें शिया बटर जैसे तत्व भी इस्तेमाल किए जाते हैं। ये सभी कारण इन कंपनी की Lipstick Shades को दुसरे की तुलना में एक बेहतर विकल्प बनाते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।