आधुनिक जमाने की खराब व्यस्त जीवनशैली जितना हमारे स्वास्थ्य पर असर डाल रही है उतना ही हमारी त्वचा को भी खराब कर रही है। ऐसे में एक अच्छी स्किनकेयर रूटीन आपको चमकदार और स्वस्थ त्वचा को बनाए रखने में मदद कर सकता है। ऐसे में अगर आप ये सोच रही हैं कि रोजाना के लिहाज से कौनसे Products For Skincare का इस्तेमाल करना चाहिए, तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। हम आपको कुछ अच्छे विकल्पों के साथ-साथ एक सरल दैनिक त्वचा देखभाल के कदम के बारे में भी बताएंगे जो आपकी त्वचा की चमक और निखार को बढ़ाने में मददगार हो सकते हैं। इन प्रोडक्ट्स के साथ आपकी ब्यूटी बास्केट पूरी हो सकती है और इनकी सबसे बड़ी खासियत है कि इन्हें महिलाएं व पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।
डेली स्किनकेयर के लिए जरूरी हैं ये 5 प्रोडक्ट्स
- क्लेंजर- सबसे पहले हमेशा चेहरे को एक अच्छ क्लेंजर से साफ करना चाहिए, जिससे धूल, मिट्टी, मेकअप और अन्य जमी हुई अशुद्धियां आसानी से साफ हो जाती हैं। एक अच्छा फेस क्लेंजर चेहरे को साफ करते हुए छिद्रों को खोलने का काम करता है। सही क्लेंजर चहरे को प्रदूषण से होने वाले नुकसान से भी बचा सकता है।
- टोनर- चेहरे को क्लेंज से साफ करने के बाद बची हुई अशुद्धियों को हटाने, त्वचा के पीएच को संतुलित करने और दूसरे प्रोडक्ट्स को लगाने से पहले टोनर लगाना चाहिए। टोन का इस्तेमाल करने से त्वचा को नमी मिलती है और अगर चेहरे पर कोई गंदगी छूट जाती है तो वो भी निकाली जा सकती है। टोनर चेहरे पर जमा मेकअप को अच्छी तरह साफ करने में काफी मदद करत है।
- सीरम- आपको अपने डेली स्किनकेयर रूटीन में चेहरे पर लगाई जाने वाली सीरम को जरूर शामिल करना चाहिए। एक अच्छी फेस सीरम त्वचा की रंगत को एक-जैसा करते हुए उसे जरूरी पोषक तत्व देती है। इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरा आसानी से सूखता नहीं है, महीन रेखाएं कम हो सकती हैं और साथ-साथ टैनिंग व एजिंग जैसी समस्याओं को भी कम किया जा सकता है।
- मॉइश्चराइजर- एक अच्छी क्वालिटी का मॉइश्चराइजर आपकी त्वचा के लिए काफी आवश्यक होता है। यह चेहरे की नमी को बनाए रखते हुए उसे सूखने से बचाता है। यह आपकी त्वचा की गुणवत्ता में भी सुधार कर सकता है और स्किन टोन को एकसमान बनाए रखने में मदद कर सकता है।
- सनस्क्रीन- चेहरे को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए एक बढ़िया सनसक्रीन काफी जरूरी मानी जाती है। भीषण गर्मी और UV किरणों की वजह से चेहरे को होने वाले नुकसान को कम करने और साथ-साथ टैनिंग जैसी समस्याओं को रोकने के लिए सनस्क्रीन काफी जरूरी होती है।