Daily Skincare के लिए काम आ सकते हैं ये Products, त्वचा बन सकती है चमकदार!

त्वचा के निखार को बढ़ाने के लिए अपने डेली स्किनकेयर में शामिल कर सकती हैं ये प्रोडक्ट्स, बड़े ब्रांड्स के पास मिलेंगे हाई क्वालिटी विकल्प जो त्वचा पर रहेंगे नाजुक।

रोजाना इस्तेमाल के लिए Skincare Products
रोजाना इस्तेमाल के लिए Skincare Products

आधुनिक जमाने की खराब व्यस्त जीवनशैली जितना हमारे स्वास्थ्य पर असर डाल रही है उतना ही हमारी त्वचा को भी खराब कर रही है। ऐसे में एक अच्छी स्किनकेयर रूटीन आपको चमकदार और स्वस्थ त्वचा को बनाए रखने में मदद कर सकता है। ऐसे में अगर आप ये सोच रही हैं कि रोजाना के लिहाज से कौनसे Products For Skincare का इस्तेमाल करना चाहिए, तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। हम आपको कुछ अच्छे विकल्पों के साथ-साथ एक सरल दैनिक त्वचा देखभाल के कदम के बारे में भी बताएंगे जो आपकी त्वचा की चमक और निखार को बढ़ाने में मददगार हो सकते हैं। इन प्रोडक्ट्स के साथ आपकी ब्यूटी बास्केट पूरी हो सकती है और इनकी सबसे बड़ी खासियत है कि इन्हें महिलाएं व पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। 

डेली स्किनकेयर के लिए जरूरी हैं ये 5 प्रोडक्ट्स

  • क्लेंजर- सबसे पहले हमेशा चेहरे को एक अच्छ क्लेंजर से साफ करना चाहिए, जिससे धूल, मिट्टी, मेकअप और अन्य जमी हुई अशुद्धियां आसानी से साफ हो जाती हैं। एक अच्छा फेस क्लेंजर चेहरे को साफ करते हुए छिद्रों को खोलने का काम करता है। सही क्लेंजर चहरे को प्रदूषण से होने वाले नुकसान से भी बचा सकता है।
  • टोनर- चेहरे को क्लेंज से साफ करने के बाद बची हुई अशुद्धियों को हटाने, त्वचा के पीएच को संतुलित करने और दूसरे प्रोडक्ट्स को लगाने से पहले टोनर लगाना चाहिए। टोन का इस्तेमाल करने से त्वचा को नमी मिलती है और अगर चेहरे पर कोई गंदगी छूट जाती है तो वो भी निकाली जा सकती है। टोनर चेहरे पर जमा मेकअप को अच्छी तरह साफ करने में काफी मदद करत है। 
  • सीरम- आपको अपने डेली स्किनकेयर रूटीन में चेहरे पर लगाई जाने वाली सीरम को जरूर शामिल करना चाहिए। एक अच्छी फेस सीरम त्वचा की रंगत को एक-जैसा करते हुए उसे जरूरी पोषक तत्व देती है। इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरा आसानी से सूखता नहीं है, महीन रेखाएं कम हो सकती हैं और साथ-साथ टैनिंग व एजिंग जैसी समस्याओं को भी कम किया जा सकता है।
  • मॉइश्चराइजर- एक अच्छी क्वालिटी का मॉइश्चराइजर आपकी त्वचा के लिए काफी आवश्यक होता है। यह चेहरे की नमी को बनाए रखते हुए उसे सूखने से बचाता है। यह आपकी त्वचा की गुणवत्ता में भी सुधार कर सकता है और स्किन टोन को एकसमान बनाए रखने में मदद कर सकता है। 
  • सनस्क्रीन- चेहरे को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए एक बढ़िया सनसक्रीन काफी जरूरी मानी जाती है। भीषण गर्मी और UV किरणों की वजह से चेहरे को होने वाले नुकसान को कम करने और साथ-साथ टैनिंग जैसी समस्याओं को रोकने के लिए सनस्क्रीन काफी जरूरी होती है।

Top Five Products

  • Cetaphil Gentle Skin Cleanser Hydrating Face Wash

    चेहरे को अच्छी तरह साफ करने के लिए आप Cetaphil के इस फेस क्लेंजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। फ्रेग्रेंस-फ्री क्वालिटी वाला यह क्लेंजर बिना आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाए, चेहरे को अच्छी तरह साफ कर सकता है। हर तरह की स्किन वाले लोग इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, और यह चेहर पर जमी धूल, मिट्टी, मेकअप और अन्य चीजों को अच्छी तरह हटाने में मददगार रहेगा। यह प्राकृतिक दैनिक त्वचा देखभाल उत्पाद चेहरे के रूखेपन को कम करते हुए उसे त्वचा को रिपेयर करने में मदद करेगा। इसे बनाने के लिए किसी भी तरह के हानिकारक केमिकेल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। 

    01
  • Plum 3% Niacinamide Alcohol-Free Toner

    यह प्लम ब्रांड का टोनर है जिसमें आपको नायासिनमाइड (विटामिन B3) के गुण मिलेंगे। इस टोनर की खासियत है कि यह चेहरे से दाग-धब्बों को कम करते हुए चेहेर की त्वचा को मॉइश्चराइज करने में मदद करेगा। इस टोनर में मौजूद 3% नियासिनमाइड यह सुनिश्चित करता है कि आपकी त्वचा चमकदार और टोन्ड हो। Plum के इस टोनर में मौजूद जापान के चावल का अर्क है, जो महीन रेखाओं और झुर्रियों को कम करते हुए त्वचा को साफ बनाने में मदद करता है। इसमें आपको ओट्स के गुण भी मिल जाएंगे, जो स्किन को ड्राय होने से बचाते हैं। यह नियासिनमाइड टोनर छिद्रों को साफ करते हुए दाग-धब्बों को दूर कर सकता है।

    02
  • Minimalist 3% Tranexamic Acid Face Serum 30ml


    यह फेस सीरम मिनिमलिस्ट ब्रांड की है जिसे 3% ट्रैनेक्सैमिक एसिड के साथ बनाया गया है। यह मेलानोसाइट टायरोसिनेस की गतिविधि को कम करता है जिससे मेलास्मा को कम कर सकता है। इस Minimalist सीरम में इसमें 1% HPA (हाइड्रोक्सीफेनोक्सी प्रोपियोनिक एसिड) है, जो एस्कॉर्बाइल ग्लूकोसाइड, कोजिक एसिड और आर्बुटिन की तुलना में मेलेनोजेनेसिस को बेहतर तरीके से रोकने के काम करता है। इसके लगातार इस्तेमाल से ऐक्ने के निशान भी कम हो सकते हैं। इसे हर तरह के स्किन वाले लोग आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। सीरम फ्रेग्रेंस और सल्फेट फ्री है। इसे बनाने के लिए किसी भी खतरनाक केमिक्ल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। 

    03
  • CeraVe Oil Control Gel-Cream Lightweight Moisturizer

    जेल-बेस्ड फॉर्मुला के साथ तैयार किए गए इस लाइटवेट मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल अलग-अलग तरह की स्किन वाले लोग आसानी से कर सकेंगे। ऑइल एबसॉर्बिग टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला CeraVe का यह मॉइश्चराइजर त्लचा से अतिरिक्त तेल को सोखते हुए उसे करीब 8 घंटे तक चमकदार बनाए रख सकता है। तैलीय त्वचा के लिए सेरावी ऑयल कंट्रोल मॉइस्चराइजिंग जेल क्रीम के साथ चिपचिपाहट को खत्म करते हुए शानदार मैट फिनिश देगा। इस ऑइल कंट्रोल नॉन-कोमोडोजेनिक जेल मॉइस्चराइज़र में आपकी त्वचा की रक्षा के लिए तीन आवश्यक सेरामाइड्स, हाइलूरोनिक एसिड और नियासिनमाइड मौजूद है। वहीं, यह आपकी त्वचा को करीब 48 घंटे का हाइड्रेशन और एक साफ और ताज़ा रूप दे सकता है। यह मॉइस्चराइजिंग जेल क्रीम त्वचा विशेषज्ञों के साथ मिलकर विकसित की गई है और यह मिश्रित और तैलीय त्वचा के लिए उपयुक्त है। संवेदनशील या मुंहासे वाली त्वचा वाले लोग भी इस हल्के जेल मॉइस्चराइज़र को आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे। 

    04
  • DOT & KEY Vitamin C + E Sunscreen SPF 50 PA+++


    यह डॉट ऐंड की ब्रांड की सनस्क्रीन है जो SPF 50 PA+++ से भरपूर है। यह आपके चेहरे को एक समान रंगत और चमक देते हुए स्किनक की रक्षा करेगी। इसमें कोलेजन को बढ़ावा देने के लिए और सुस्ती और रंजकता से लड़ने के लिए ट्रिपल Vitamin C और सिसिलियन ब्लड ऑरेंज के साथ बनाया गया है। DOT & KEY की यह सनस्क्रीन काफी लाइटवेट और नॉन-स्टिकी है, साथ-साथ इसमें किसी तरह की खुशबू भी नहीं मिलाई गई है। यह सनस्क्रीन UVA, UVB और ब्लू लाइट से त्वचा की रक्षा के लिए यूवी फिल्टर का इस्तेमाल करती है। इस सनस्क्रीन को समान्य से लेकर ऑइली हर तरह की त्वचा वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। इस सनस्क्रीन को बनाने के लिए किसी भी तरह के हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

    05

स्किनकेयर प्रोडक्ट्स चुनने से पहले कुछ बातों का रखें खास ध्यान

  • सबसे पहले तो अपने स्किन के टाइप को समझ लें और फिर ही किसी प्रोडक्ट का चुनाव करें। अगर आप अपने स्किन के हिसाब से सही प्रोडक्ट का चयन नहीं करेंगी तो त्वचा को फायदा नहीं होगा और उसकी क्वालिटी में भी सुधार नहीं होगा। सूखी, ऑइली, मिक्स, ऐक्ने प्रोन और सेंसेटिंव हर तरह की त्वचा के लिए अलग-अलग इंग्रीडियंट्स से बने स्किनकेयर प्रोडक्ट्स मार्केट में मौजूद हैं, जिन्हें अपनी स्किन टाइप के हिसाब से चुना जा सकता है।
  • कभी भी किसी खतरनाक केमिक्ल, सल्फेट या पैराबेन युक्त प्रोजक्ट्स न चुनें। से आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं और उसकी क्वालिटी को खराब कर सकते हैं।
  • हमेशा बड़े ब्रांड्स के भरोसेमंद प्रोडक्ट्स को ही अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें। बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स हाई क्वालिटी इंग्रीडियंट्स के साथ बनाए जाते हैं, जिनकी गुणवत्ता तो अच्छी होती ही है साथ-साथ ये त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाते।
  • अगर आपकी त्वचा सेंसेटिव नहीं भी है फिर भी स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का चुनाव करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।
  • बहुत ज्यादा इंग्रीडियंट्स को अपने स्किनकेयर का हिस्सा न बनाए। एक जटिल स्किनकेयर रूटीन आपकी त्वता को खराब कर सकता है और कई सार इंग्रीडियंट्स एक साथ इस्तेमाल करने पर साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • रोज करने के लिए कौनसा स्किनकेयर रूटीन सबसे अच्छा रहेगा?
    +
    एक अच्छे स्किनकेयर रूटीन में क्लेंजिंग, मॉइस्चराइजिंग और धूप से सुरक्षा शामिल होनी चाहिए। टोनर, सीरम या आपकी त्वचा की ज़रूरतों के आधार पर सही प्रोडक्ट का चुनाव आपके स्किनकेयर को और बेहतर बना सकता है। लगातार परिणामों के लिए, सुबह और शाम दोनों समय सही स्किनकेयर करना चाहिए।
  • स्किनकेयर में 4 2 4 रूल क्या है?
    +
    4 मिनट की तेल मालिश, 2 मिनट की क्लेंजिंग और 4 मिनट तक पानी से चेहरे को साफ करने से आपकी त्वचा चमदार बन सकती है। यह एक जापानी स्किनकेयर रूटीन का हिस्सा है।
  • क्या स्किनकेयर के लिए टोनर बहुत ज्यादा जरूरी होता है?
    +
    नहीं, स्वस्थ और अच्छी तरह से बनाए गए स्किनकेयर रूटीन के लिए टोनर पूरी तरह से आवश्यक नहीं है। जबकि टोनर पीएच संतुलन और हाइड्रेशन जैसे लाभ प्रदान कर सकते हैं, वे स्वस्थ त्वचा प्राप्त करने के लिए आवश्यक नहीं हैं। कुछ लोगों को टोनर मददगार लग सकते हैं, जबकि अन्य को नहीं, यह आपकी त्वचा के प्रकार पर निर्भर करता है।
  • स्किनकेयर में सनस्क्रीन जरूरी क्यों होता है?
    +
    सनस्क्रीन त्वचा की देखभाल के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह त्वचा को UV किरणों के हानिकारक प्रभावों से बचाती है। इसके लगातार इस्तेमाल से सनबर्न, समय से पहले बुढ़ापा और त्वचा कैंसर को रोक जा सकता है।