गालों और होठों को सुंदर गुलाबी रंग देने के लिए आजकल टिंट काफी पसंद किए जा रहे हैं। फिर चाहे आपको हल्का मेकअप करना हो या फिर भारी, टिंट को आप दोनों के लिए ही इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकी, कई बार कुछ टिंट ऐसे होते हैं, जो त्वचा पर भारीपन महसूस करा सकते हैं। मगर, आप यहां पर कुछ ऐसे टिंट के विकल्प देख सकती हैं, जो कि लाइटवेट फॉर्मल के साथ आते हैं। इन्हें लगाने के बाद आपको त्वचा पर भारीपन महसूस नहीं होता है और साथ ही ये अच्छी तरह से ब्लेंड भी हो जाते हैं। इन Tints की खास बात यह है, कि इन्हें आप Lip And Cheek दोनों पर ही लगा सकती हैं। आपको होंठों और गाल को प्राकृतिक गुलाबी रंग देने वाले ये टिंट लिक्विड और क्रीम दोनों फॉर्म में मिलते हैं, जिन्हें आप अपनी सुविधा के अनुसार चुनते हुए ब्यूटी बास्केट में शामिल कर सकती हैं। ये लिप और चीक टिंट ट्रेवल फ्रेंडली भी हैं, यानी आप इन्हें अपने साथ यात्रा पर भी ले जा सकती हैं।
त्वचा के प्रकार के लिए सही लिप और चीक टिंट कैसे चुनें?
हर किसी की त्वचा एक-दूसरे से अलग होती है। जैसे- किसी की तैलीय, किसी की रूखी तो वहीं किसी की संवेदनशील और किसी की मिली-जुली। ऐसे में आप अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार सही लिप और चीक टिंट चुनना बेहद जरूरी है-
- रूखी त्वचा- अगर आपकी त्वचा रूखी है, तो आपको अपने लिए क्रीमी और हाइड्रेटिंग फार्मुला वाला टिंट लेना चाहिए। इसके लिए आप एलोवेरा हाइलूरोनिक एसिड जैसे तत्व से भरपूर टिंट का चुनाव कर सकती हैं।
- तैलीय त्वचा- जिन लोगों की त्वचा तैलीय है, वो अपने लिए तेल-मुक्त और जेल-आधारित Cheek & Lip Tint ले सकती हैं। इस तरह के टिंट आपकी त्वचा को अधिक चमकदार बनाए बिना ही प्राकृतिक रंगत दे सकते हैं।
- संवेदनशील त्वचा- संवेदनशील यानी नाजुक त्वचा के लिए आपको ऐसे टिंट का चुनाव करना चाहिए, जो हानिकारक कैमिकल और सुंगधों से मुक्त हो। इसके लिए आप प्राकृतिक तत्वों से बने टिंट चुन सकती हैं।
- कॉम्बीनेशन स्किन- जिन लोगों की त्वचा रूखी और तैलीय दोनों है, तो आप तैलीय हिस्से के लिए तेल-मुक्त और रूखी त्वचा के लिए क्रीमी टिंट का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं, आप चाहें तो साधारण जेल टिंट भी लगा सकती हैं।