मेकअप को सुंदर बनाने के लिए चेहरे के दाग-धब्बों, निशान और काले घेरों को छिपाना जरूरी होता है। इन्हें छिपाए बिना आपका मेकअप कम आकर्षक लग सकता है। चेहरे की इन समस्याओं को छिपाने के लिए सिर्फ फाउंडेशन या कॉम्पैक्ट पाउडर काफी नहीं होगा। ऐसे में आप इन्हें छिपाने और बेहतर मेकअप करने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। कंसीलर आपकी त्वचा पर पड़े निशान, दाग-धब्बों, काले घेरों और लालिमा को छिपा सकता है और मेकअप को भी अच्छा बनाता है। आप यहां पर अपने मेकअप को बेहतर बनाने के लिए 1,000 रूपए से भी कम कीमत में आने वाले Concealers के विकल्प देख सकती हैं। इन कंसीलर को ब्यूटी बास्केट में शामिल करके आप इन्हें रोजाना या फिर अपने खास मेकअप के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इस सूची में आपको कुछ मशहूर ब्रांड जैसे कि- LOreal, मैबेलीन, L.A Girl, शुगर, स्विस ब्यूटी और लैकमे के विकल्प देखने को मिलेंगे।
विभिन्न त्वचा प्रकारों के लिए सही कंसीलर कैसे चुनें?
बजट फ्रेंडली के साथ ही अपने लिए एक सही प्रकार का कंसीलर चुनना जरूरी है। इसके लिए आपको अपनी त्वचा के प्रकार और टोन का खास ख्याल रखना चाहिए। आप अपनी त्वचा को टोन और अंडरटोन को समझते हुए एक सही कंसीलर का चुनाव कर सकती हैं। आप इन खास बातों पर गौर करते हुए अपने लिए एक किफायती और सही कंसीलर का चयन कर सकती हैं-
त्वचा के प्रकार
- तैलीय त्वचा के लिए तेल-मुक्त, नॉन-कॉमेडोजेनिक और लंबे समय तक टिकने वाले कंसीलर का इस्तेमाल करना सही रहता है।
- शुष्क त्वचा के लिए आप हाइड्रेटिंग कंसीलर चुनें जिसमें हयालूरोनिक एसिड, ग्लिसरीन या एलोवेरा हो। ये तत्व को त्वता को रूखा किए बिना बेहतर फिनिश देते हैं।
- ज्यादा उम्र की महिलाओं को ऐज्ड स्किन के लिए चमकदार या फिर प्राकृतिक मैट फिनिश वाला Concealer Makeup के लिए चुनने की सलाह दी जाती है।
त्वचा की टोन
- गोरी त्वचा वाली महिलाएं अपने लिए गुलाबी या पीला-गुलाबी अंडरटोन वाला कंसीलर चुन सकती हैं।
- अगर आपकी त्वचा मीडियम टोन की है, तो आप बेज या पीच अंडरटोन वाला कंसीलर लगा सकती हैं।
- डार्क स्किन टोन वालों के लिए गर्म नारंगी या लाल अंडरटोन वाले कंसीलर अच्छे हो सकते हैं।