Monsoon में भी आपका मेकअप रह सकता है बरकरार Waterproof Lipsticks के साथ!

बारिश के मौसम में भी होठों की लाली को बनाए रखने के लिए बड़े ब्रांड्स के पास हैं हाई क्वालिटी वॉटरप्रूफ लिपस्टिक। अलग-अलग शेड्स के साथ आसानी से आपका मेकअप हो सकता है पूरा, विकल्पों पर डालिए एक नजर।

Monsoon के लिए Waterproof Lipsticks
Monsoon के लिए Waterproof Lipsticks

बारिश के हसीन मौसम में भीगना किसे नहीं पसंद होता और कौन नहीं चाहता कि सावन का आनंद लेने के लिए कहीं घूमने निकला जाए, लेकिन इस मौसम में इतना तैयार होकर बाहर निकलने पर कई महिलाओं को उनका मेकअप खराब होने की चिंता होती है। फिर चाहे आप घूमने निकली हों या ऑफिस जाते समय रास्ते में अगर बारिश हो जाए तो दिक्कत हो सकती है। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि Waterproof Lipstick इस समस्या का हल हो सकती हैं, तो? जी हां, इस तरह की लिपस्टिक को पानी से बचाने के लिए तैयार किया जाता है। यह लंबे समय तक आपके होठों पर टिका रहता है और बारिश के मौसम में भी खराब नहीं होता। इस तरह की लिपस्टिक  पानी, नमी या पसीने से निकलती या फैलती नहीं है। आपनी ब्यूटी बास्केट का हिस्सा बनाकर आप इन्हें हर मौसम में आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगी। बड़े ब्रांड्स की इन लिपस्टिक में आपको अलग-अलग शेड्स के भी विकल्प आसानी से मिल जाएंगे। यहां आपको इसी तरह की कुछ ब्रांडेड लिपस्टिक देखने को मिल जाएगी और उनकी खासियत को भी जान सकेंगी।

मॉनसून के लिए वाटरप्रूफ लिपस्टिक क्यों जरूरी है?

जब हमारे पास अच्छी क्वालिटी की ब्रांडेड लिपस्टिक है तो वॉटरप्रूफ विकल्प की क्या जरूरत है, अगर आप ऐसा सोचती हैं तो यह सही नहीं है। आपको यह समझना होगा कि बारिश के मौसम में या मॉनसून में वॉटरप्रूफ लिपस्टिक लगाना बहुत ज़रूरी है क्योंकि यह नमी और बारिश के कारण आसानी से खराब नहीं होती और इनका रंग भी फीका नहीं होता। हवा में नमी बढ़ने से नियमित लिपस्टिक टूट सकती है और फैल सकती है, जिससे लिपस्टिक का रंग गंदा और असमान हो सकता है। वहीं, अगर आप ऐसे मौसम में वॉटरप्रूफ लिपस्टिक का इस्तेमाल करेंगी तो ये होठों की रंगत को बनाए रखते हुए आपके मेकअप को आसानी से खराब नहीं होने देंगी। नमी के संपर्क में आने पर सामान्य लिपस्टिक आसानी से फीकी पड़ सकती हैं या उनकी चमक कम भी हो सकती है, दूसरी तरफ वॉटरप्रूफ लिपस्टिक को नमी में भी गहरा और सही रंग बनाए रखने के लिए तैयार किया जाता है। ये बात तो सच है कि किसी भी महिला को बहती हुई और धब्बे वाली लिपस्टिक पसंद नहीं आती; खासकर किसी खास अवसर पर। लेकिन अगर आप मॉनसून में अच्छी क्वालिटी वाली वॉटरप्रूफ Branded Lipstick लगाएंगी तो होंठों के रंग की चिंता किए बिना आत्मविश्वास के साथ मानसून के मौसम का आनंद ले सकेंगी। 

Top Five Products

  • Maybelline Glossy Super Stay Vinyl Ink Liquid Lip Color

    ब्रश ऐप्लिकेटर के साथ आने वाली यह वॉटरप्रूफ लिक्विड लिपस्टिक मेबिलीन ब्रांड की है। इस लिपस्टिक के साथ आप अपने होठों पर यह लिपस्टिक लगाएंगी तो यह आपके होठों को शानदार चमक देते हुए उन्हें काफी आकर्षक बनाने का काम करेगी। 16 घंटे के लॉन्ग स्टे फॉर्मुला के साथ तैयार की गई इस लिपस्टिक की खासियत है कि यह किसी अन्य सतह पर अपनी छाप नहीं छोड़ेगी और पानी के असर से आसानी से खराब नहीं होगी। यह Maybelline Lipstick विटामिन ई और एलोवेरा के गुणो से युक्त है, जिससे आपके होठों को भी पोषण मिलेगा। इसमें आपको करीब 19 शेड्स का विकल्प मिल जाएगा। ग्लॉसी फिनिश वाली मेबिलीन की यह लिपस्टिक होठों को नमी देने का भी काम करेगी। 

    01
  • MARS Long Lasting Crayon Lipstick

    यह वॉटरप्रूफ लिपस्टिक मार्स ब्रांड की है जो क्रेयॉन फॉर्म में आती है। मैट फिनिश वाली इस लिपस्टिक की खासियत है कि यह करीब 12 घंटों तक आपके होठों पर टिकी रह सकती है और आपको पूरा दिन अच्छी रंगत देगी। अच्छे पिग्मेंटेड फॉर्मुला से तैयार की गई इस MARS Lipstick को लगाने के बाद आपको भारीपन महसूस नहीं होगा और इसमें आपको करीब 24 अलग-अलग शेड्स के विकल्प भी मिल जाएंगे। इसकी अच्छी बात है कि यह किसी अन्य सतह पर अपनी छाप नहीं छोड़ेगी और फैलेगी नहीं। क्रीमी एप्लीकेशन के लिए बनाई गई यह लिपस्टिक हर तरह की त्वचा पर सूट करेगी और अच्छा कवरेज भी देगी। 

    02
  • SUGAR Cosmetics Mousse Muse Lip Cream

    भारतीय ब्रांड शुगर की यह लिपस्टिक करीब 24 घंटों तक आपके होठों पर टिकी रह सकती है और उन्हें सूखने से भी बचाएगी। जाहिर सी बात है कि लिप्स्टिक में महिलाओं को सुपर लाइटवेट लेकिन बेहद पिगमेंटेड फॉर्मुला पसंद होता है, और यह लिपस्टिक वैसी ही है। इस Sugar Lipstick का क्रीम टेक्श्चर आपके होठों को प्यारा रंग देगा और इसे पूरा दिन आसानी से लगाया जा सकता है। 14 अलग-अलग शेड्स में आने वाली यह शुगर लिपस्टिक भारतीय स्किन टोन के हिसाब से बनाई गई है। वॉटप्रूफ होने के साथ-साथ यह लिपस्टिक स्मज और ट्रांसफरप्रूफ भी है। इसे 100% वीगन इंग्रीडियंट्स से बनाया गया है और यह ब्रेश ऐप्लिकेटर के साथ आती है। 

    03
  • RENEE Stay With Me Mini Matte Lip Color

    रेने ब्रांड की इस लिपस्टिक को हर तरह की स्किन वाली महिलाएं आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। यह मैटिफाइंग और मॉइस्चराइजिंग लिक्विड लिप कलर है। इसका अत्यधिक पिगमेंटेड फॉर्मूला होठों को भारी महसूस नहीं होने देता, लंबे समय तक टिका रहता है अच्छी कवरेज देता है। यह Renee Lipstick नरम साटन फिनिश वाली है जो होंठों पर आरामदायक लगेगी। इसका हल्का लिक्विड बेस होठों पर सही तरह से फैलता है। इसमें शिया बटर भी मिलाया गया है, जो होंठों को मुलायम और नमीयुक्त बनाता है। इसे होंठों को प्राकृतिक रूप से कोमल बनाने के लिए तैयार किया गया है और इसमें आपको कई शेड्स मिल जाएंगे। 

    04
  • Mamaearth Moisture Matte Longstay Mini Lipstick

    5 आकर्षक शेड्स में आने वाली यह लिपस्टिक मामाअर्थ ब्रांड की है जो लंबे समय तक आपके होठों पर टिकी रहेगी। सम्ज फ्री फॉर्मुला वाली यह लिपस्टिक आसानी से फैलेगी नहीं और इसका क्रीमी-वेल्वेटी फॉर्मुला होठों पर करीब 12 घंटे तक टिका रहेगा। इसकी खासियत है कि यह आसानी से किसी अन्य सतह पर अपनी छाप नहीं छोड़ेगी और पानी के असर से भी आसानी से खराब नहीं होगी। एवोकैडो ऑइल और विटामिन ई के गुणों से युक्त इस Mamaearth Lipstick का मॉइस्चर मैट लॉन्गस्टे फॉर्मुला न केवल गहरा रंग प्रदान करता है, बल्कि 8 घंटे तक नमी और पोषण भी बरकरार रखता है। इस मामाअर्थ लिपस्टिक को बनाने के लिए किसी भी खतरनाक केमिकल का इस्तेमाल नहीं हुआ है।

    05

क्या वॉटरप्रूफ लिपस्टिक सामान्य लिपस्टिक से अलग होती है?

शायद आपको ऐसा लग सकता है कि वॉटरप्रूफ लिपस्टिक दिखने में सामान्य विकल्पों से अलग हो सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। दोनों में सिर्फ इतना ही अंतर होता है कि सामान्य लिपस्टिक पानी के असर से हट जाती हैं या फैल जाती हैं, लेकिन वॉटरप्रूफ लिपस्टिक इसके विपरीत होती हैं। अच्छे क्वालिटी वाली इन लिपस्टिक को खास फॉर्मुला के साथ तैयार किया जाता है, जिस वजह से यह पानी से खराब नहीं होती और लंबे समय तक आपके होठों पर टिकी भी रहती हैं। इनकी खासियत यह भी है कि ये आसानी से फैलती नहीं और किसी अन्य सतह पर अपनी छाप भी नहीं छोड़ती। इनमें आपको हल्के से लेकर गहरे हर तरह के रंगों के विकल्प मिल जाएंगे, जिन्हें पसंद व अवसर के हिसाब से चुना जा सकता है। सबसे अच्छी बात है कि यह मैट, लिक्विड व जेल तीनों प्रकारों में आती हैं और इनमें आपको बुलेट, ब्रश और क्रेयॉन हर तरह के विकल्प भी आसानी से मिल जाएंगे। फिर चाहे आपको ऑफिस जाना हो, कॉलेज जाना हो, किसी पार्टी में जाना, शादी में जाना हो या कहीं घूमने ये हर अवसर पर आपके मेकअप को पूरा करने में मदद करेंगी। 

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • मॉनसून में किस तरह की लिपस्टिक सबसे अच्छी होती है?
    +
    मॉनसून के मौसम में मैट और वॉटरप्रूफ लिपस्टिक सबसे अच्छी होती हैं। ये लिपस्टिक लंबे समय तक टिकती हैं और नमी और धुंधला होने से बची रहती हैं।
  • क्या वॉटरप्रूफ लिपस्टिक होंठों को ड्राय कर सकती है?
    +
    हां, कुछ वॉटरप्रूफ लिपस्टिक होंठों को ड्राय कर सकती हैं, इसलिए हाइड्रेटिंग फॉर्मूला से बनी ब्रांडेड लिपस्टिक चुनें या इसे लगाने से पहले लिप बाम लगाएं।
  • वॉटरप्रूफ लिपस्टिक को कैसे हटाएं?
    +
    वॉटरप्रूफ लिपस्टिक को हटाने के लिए सबसे पहले आप कॉटन पैड पर मेकअप रिमूवर डालें और हल्के हाथों से मसाज करते हुए लिपस्टिक को हटा लें। होंठों के कोनों से सही तरीके से लिपस्टिक को हटाने के लिए कॉटन पैड काफी नहीं होंगे, तो इसके लिए आप इअरबड्स में मेकअप रिमूवर को डालें और हल्के हाथों के दबाव से मसाज करते हुए लिपस्टिक को हटा लें।