महिलाओं की मेकअप लिस्ट में न जाने कितनी चीजें शामिल होती हैं, जिनमें से कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिनके बिना मेकअप लुक पूरा तो हो जाता है, लेकिन अगर इन्हें शामिल कर लिया जाए तो आपका मेकअप और निखर कर आता है। इन्हीं में से एक लिप लाइनर। लिप लाइनर एक ऐसी चीज है जो आपके होंठों को और सुंदर दिखा सकती है। ऐसे में क्या आप अपने होठों को आउटलाइन करने के लिए एक अच्छे से लिप लाइनर की तलाश कर रही है? तो यहां आपकी तलाश पूरी हो सकती है, क्योंकि हमने यहां पर आपके ब्राउन सेड वाले एक या दो नहीं बल्कि पूरे 8 लिप लाइनर की जानकारी दी जा रही है। जिन्हें आप रोजाना इस्तेमाल के लिए चुन सकती हैं। खास बात यह है कि ब्राउन कलर होने की वजह से ये लिप लाइनर हर तरह के मेकअप लुक से आराम से मैच हो जाती हैं। वाटरप्रूफ होने की वजह से ये लिप लाइनर पानी पीते समय या फिर खाना खाते समय भी नहीं हटते हैं। हर स्किन टोन पर नेचुरल दिखने वाले ये लिप लाइनर आपके होठों को काफी शार्प दिखाते हैं। साथ ही ये आसानी से आपके होठों पर ग्लाइड हो जाते हैं और मैट फिनिश देते हैं। ग्लैम और ग्लैमर को बेहतर बनाने के लिए आप इन लिप लाइनर को अपने मेकअप किट में शामिल कर सकती हैं।
ब्राउन लिप लाइनर क्यों अच्छा होता है?
वैसे तो लिप लाइनर के काफी सारे शेड्स मार्केट में उपलब्ध होते हैं, लेकिन ब्राउन कलर वाले लाइनर को ज्यादातर महिलाएं पसंद करती हैं। लिपस्टिक से पहले लिप लाइनर लगाने वाली महिलाओं की मेकअप किट में आपको एक ब्राउन शेड का लाइनर जरूर मिल जाएगा। ब्राउन शेड वाले लिप लाइनर की खासियत यह है कि ये एक नेचुरल और बिना मेकअप वाला लुक देते हैं। साथ ही हर तरह के मेकअप लुक को भी पूरा करते हैं। इनकी मदद से आप नेचुलर से लेकर बोल्ड और ग्लैमरस लुक भी बना सकती हैं। इतना ही नहीं, ब्राउन कलर वाले लिप लाइनर को किसी भी रंग की लिपस्टिक या लिप ग्लॉस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।
लिप लाइनर लगाने का सही तरीका
लिप लाइनर लगाने के लिए आपको सही तरीका भी मालूम होना चाहिए, क्योंकि सही से न लगने पर ये आपके लुक को खराब कर सकता है। अगर आप चाहती हैं कि आपका लिप लाइनर बेहतर तरीके से उभर कर आए और आपके होंठ खूबसूरत लगें तो इसके लिए सबसे पहले अपने होठों को तैयार करें। इसके लिए सबसे पहले होंठों को सिकी अच्छे से लिप स्क्रब की मदद से स्क्रब करें। इसके बाद अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करें और लिप बाम लगाएं। इसके बाद ब्राउन शेड वाला या फिर अपने होंठों के रंग के अनुसार लिप लाइनर चुनें और लिप लाइनर को हल्के हाथों से होंठों के बाहरी किनारे पर लगाएं। ऊपरी होंठ पर लिप लाइनर लगाते समय पहले लाइन को होठों के बीच से शुरू करें और बाहर की ओर बढ़ाएं। यही प्रक्रिया निचले होंठ के साथ भी अपनाएं। एक बार लिप लाइनर को अच्छे से लगाने के बाद आप अपनी पसंद की लिपस्टिक को लगा सकती हैं। अगर लाइनर का शेड अच्छा है तो आप इसे लिपस्टिक की तरह पूरे होठ पर भी लगा सकती हैं। वहीं लाइन बनाने के अलावा आप लिप लाइनर को ब्लैंड भी कर सकती हैं। इससे भी अच्छा लुक मिलता है।
इन्हें भी देखें-
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।