Monsoon में त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए कौन से Face Mist रहेंगे अच्छे? यहां देखिए

आपकी त्वचा को मानसून में हाइड्रेट रखने के लिए कौन से फेस मिस्ट हो सकते हैं अच्छे? यहां देखिए इसी से जुड़ी जानकारी और कुछ विकल्प भी, जो बारिश में भी आपकी स्किन को रखेंगे तरोताजा।

Monsoon में ये Face Mist त्वचा को रखेंगे हाइड्रेट
Monsoon में ये Face Mist त्वचा को रखेंगे हाइड्रेट

बारिश के मौसम में अक्सर त्वचा की रंगत और हाइड्रेशन छिन जाता है। वहीं, मानसून में अक्सर हमारी त्वचा चिपचिपी भी हो जाती है। ऐसे में क्या आपको भी अपने लिए एक अच्छे फेस मिस्ट की तलाश है? लेकिन क्या आप मानसून में आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखने वाले एक सही फेस मिस्ट का चुनाव नहीं कर पा रही हैं? चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि आप यहां पर कुछ ऐसे Face Mist के विकल्प देख सकती हैं, जो इस Monsoon सीजन में आपकी त्वचा को अच्छी तरह से हाइड्रेट कर सकते हैं। इनके रेगुलर इस्तेमाल से बारिश के दिनों में भी आपकी त्वचा कोमल, नमीयुक्त और खूबसूरत बनी रह सकती है। वहीं, ये फेस मिस्ट त्वचा पर होने वाला चिपचिपापन भी दूर कर सकते हैं, जिसकी वजह से आपको एक फ्लॉलेस स्किन मिल सकती है। मानसून में अपने ग्लैम एंड ग्लैमर को बरकरार रखने के लिए आप अपनी त्वचा के अनुसार एक सही फेस मिस्ट का चुनाव कर सकती हैं।

मानसून के लिए अच्छे फेस मिस्ट में क्या देखना चाहिए?

मानसून के लिए अच्छे फेस मिस्ट में आपको ऐसे तत्वों की तलाश करनी चाहिए, जो आपकी त्वचा को हाइड्रेट, शांत और तरोताजा महसूस कराएं। इसके लिए आप प्राकृतिक तत्वों से भरपूर और अल्कोहल मुक्त विकल्पों को देख सकते हैं, जो कि आपकी त्वचा के लिए सुरक्षित और उपयोगी हो सकते हैं-

  • गुलाब जल से युक्त फेस मिस्ट आपकी त्वचा को शांत और हाइड्रेट करने में मददगार हो सकता है।
  • एलोवेरा आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करने, जलन को शांत करने और मुंहासों को कम करने का काम कर सकता है।
  • फेस मिस्ट में खीरा के गुण हैं, तो आपकी त्वचा ठंडा और तरोताजा महसूस कर सकती है।
  • एंटीऑक्सीडेंट जैसे कि ग्रीन टी से भरपूर फेस मिस्ट त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद कर सकता है।
  • हयालूरोनिक एसिड एक ऐसा तत्व है, जिसके साथ आने वाला Facial Mist त्वचा को नमी देता है।
  • विटामिन-सी युक्त फेस मिस्ट त्वचा को चमकदार बनाने के साथ ही पिग्मेंटेशन को कम कर सकता है।
  • अगर फेस मिस्ट में ग्लिसरीन है, तो वह त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद कर सकता है।

Top Five Products

  • Pilgrim Korean Beauty White Lotus Refreshing Face Mist

    यह पिलग्रिम ब्रांड का फेस मिस्ट 100% अल्कोहल मुक्त है और साथ ही इसमें मिलने वाला pH बैलेंस त्वचा पर आने वाले अतिरिक्त तेल को कम करता है। इस फेस मिस्ट में कोरियन स्किन केयर रूटीन को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जिसके रेगुलर इस्तेमाल से ग्लोइंग स्किन पाई जा सकती है। यह पिलग्रिम फेस मिस्ट व्हाइट लोट्स, कैमेलिया और विच़ हैज़ल जैसे तत्वों के साथ तैयार किया गया है, जिनके जरिए आपकी त्वचा अच्छी तरह से हाइड्रेट होने के साथ ही चमकदार भी बन सकती है। इस फेस मिस्ट के रेगुलर इस्तेमाल से त्वचा के रोमछिद्रों को भी कम किया जा सकता है। Pilgrim का यह फेस मिस्ट सभी प्रकार की त्वचा पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे चेहरे और गर्दन पर 6-8 इंच तक की दूरी से स्प्रे करने की सलाह दी जाती है। वहीं, इसे स्प्रे करते वक्त आपको अपनी आंखें और होंठ बंद रखने चाहिए।

    01
  • mCaffeine Sun Glaze Mist SPF 50 PA++++ Face Sunscreen Spray

    इस फेस मिस्ट में लाइटवेट स्प्रे फॉर्मुला मिलता है, जिसकी वजह से आप इसे बिना किसी परेशानी के अपनी त्वचा को सुरक्षित करने के लिए मेकअप के बाद भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें मिलने वाला लॉन्ग लास्टिंग फॉर्मुला करीब 180 मिनट तक के लिए इसे पसीने और पानी से खराब होने से बचाता है। यह mCaffeine ब्रांड का फेस मिस्ट है, जो कि अपने इंस्टेंट कूलिंग इफेक्ट के जरिए त्वचा पर ठंडक महसूस करा सकता है। इसका SPF 50 PA++++ सन प्रोटक्शन आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से भी सुरक्षित रखने का काम करता है। यह मिस्ट की तरह त्वचा को हाइड्रेट करता है और किसी सनस्क्रीन की तरह त्वचा पर शील्ड की तरह काम करता है। इस फेस मिस्ट में मिलने वाला 1% हयाल्यूरॉनिक एसिड लंबे हाइड्रेशन के लिए त्वचा में मॉइश्चराइजर को लॉक करता है। यह एक तेज ऑब्जर्विंग वाला फेस मिस्ट है, जो त्वचा में अच्छी तरह मिलकर चिपचिपापन होने से रोकता है।

    02
  • Khadi Essentials Luxurious Ayurvedic Pure Rose Face Mist

    स्मूद और साफ त्वचा पाने के लिए आप इस फेस मिस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह फेस मिस्ट प्यूरीफाइड पानी के गुणों से भरपूर है, जो त्वचा को शांत करने का काम करते हैं। इसे बनाने में देसी गुलाब का रस भी इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से आपकी त्वचा के रोमछिद्र छोटे हो सकते हैं और स्किन क्लीयर दिख सकती है। इसमें मिलने वाले रोज़ ऑइल के गुण त्वचा की रंगत को सुधारने के साथ ही उसे हाइड्रेट भी करते हैं। यह Khadi Essentials ब्रांड का फेस मिस्ट है, जिसे ड्राई स्किन पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फेस मिस्ट का 3-इन-1 स्किन सॉल्यूशन आपकी त्वचा के रोमछिद्रों को बंद करता है और साथ ही त्वचा को हाइड्रेट व साफ भी करता है। इसके रेगुलर इस्तेमाल से चमकदार, हल्की और कसी हुई त्वचा पाई जा सकती है। आप इसे मेकअप से पहले या बाद में भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

    03
  • Forest Essentials Facial Tonic Mist with Pure Rosewater

    यह फेस मिस्ट लिक्विड फॉर्म में आता है और साथ ही अल्कोहाल मुक्त है, जिस वजह से त्वता पर इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित हो सकता है। इसे बनाने में शुद्ध गुलाबजल का इस्तेमाल किया गया है, जो त्वचा के pH बैलेंस को सही करने के साथ ही त्वचा को शांत और तरोताजा बनाता है। इसमें मिलने वाले गुलाबजल के गुण त्वचा की रंगत को सुधारने के साथ ही रोमछिद्रों को भी छोटा करते हैं, जिससे आपकी त्वचा चिकनी और चमकदार बन सकती है। यह Forest Essentials फेस मिस्ट आपकी त्वचा को प्राकृतिक तरीके से हाइड्रेट करने का काम कर सकता है। वहीं, इसके रेगुलर इस्तेमाल से आपकी त्वचा को तरोताजा एहसास भी मिल सकता है। इसे आप टोनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती है। यह फेस मिस्ट सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है। इसके इस्तेमाल से आप त्वचा पर होने वाली जलन में भी राहत पा सकती हैं।

    04
  • Nat Habit - 100% Pure Mogra Jal - Mogra Water - Toner, Face-Mist

    नेट हैबिट ब्रांड के इस फेस मिस्ट में एंटीसेप्टिक और रोगाणुरोधी गुण मिलते हैं, जो कि त्वचा पर आने वाले अतिरिक्त तेल और मुंहासों को कम कर सकते हैं। यह फेस मिस्ट आपकी त्वचा के pH को भी बैलेंस कर सकता है। इसमें गुलाब जल का भी इस्तेमाल किया गया है, जो त्वचा को हील करने के साथ ही उसे शांत करते हुए अच्छा हाइड्रेशन देता है। यह फेस मिस्ट तैलीय, शुष्क, संवेदनशील और सामान्य जैसी अलग-अलग त्वचा पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फेस मिस्ट के रेगुलर इस्तेमाल से आप एंटी-एजिंग के लक्षणों को भी कम कर सकती है। इसके अलावा, यह त्वचा से धूल और प्रदूषण के असर को भी कम करने में मददगार हो सकता है। इसमें किसी तरह के कैमिकल और प्रिजर्वेटिव्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

    05

मानसून में त्वचा के लिए फेस मिस्ट क्यों जरूरी है?

मानसून में फेस मिस्ट का इस्तेमाल करके आप त्वचा से संबंधित कई फायदे पा सकती हैं। बारिश और उमस के दिनों में यह आपकी त्वचा के लिए जरूरी और उपयोगी साबित हो सकता है, जिसके जरिए आप त्वचा को हाइड्रेट रखने के साथ कई अन्य लाभ भी पा सकती हैं-

  • गर्मी और उमस के कारण रूखी व बेजान हुई त्वचा को फेस मिस्ट तुरंत नमी देने का काम करता है।
  • कुछ फेस मिस्ट में ऐसे तत्व होते हैं, जो त्वचा को शांत करने के साथ ही जलन को कम करते हैं। यह मानसून में होने वाली सामान्य समस्याओं जैसे कि मुंहासे और रैशेज से राहत दिला सकता है।
  • फेस मिस्ट त्वचा को हाइड्रेट करते हुए चिपचिपेपन को भी कम करने में मदद करते हैं, जिससे मानसून में त्वचा ज्यादा आरामदायक महसूस होती है।
  • आप फेस मिस्ट का इस्तेमाल अपने मेकअप को सेट करने और उसे लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए भी कर सकती हैं।
  • दिन भर में कभी भी फेस मिस्ट का इस्तेमाल करके त्वचा को तरोताजा किया जा सकता है, खासकर जब आपको अपनी त्वचा को तुरंत हाइड्रेट करने की जरूरत महसूस हो।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • मानसून में फेस मिस्ट का उपयोग क्यों करें?
    +
    मानसून में नमी के कारण त्वचा तैलीय हो सकती है, लेकिन डिहाइड्रेटेड भी। फेस मिस्ट त्वचा को हाइड्रेटेड और तरोताजा रखने में मदद करता है।
  • मानसून के लिए किस प्रकार का फेस मिस्ट अच्छा है?
    +
    हल्के, गैर-कॉमेडोजेनिक और हाइड्रेटिंग तत्व जैसे हाइलूरोनिक एसिड या एलोवेरा वाले मिस्ट मानसून में इस्तेमाल के लिए अच्छे हो सकते हैं।
  • फेस मिस्ट का उपयोग कैसे करें?
    +
    चेहरे से लगभग 6-8 इंच दूर फेस मिस्ट की बोतल को पकड़ें और चेहरे व गर्दन पर समान रूप से स्प्रे करें। इसे दिन में कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • क्या मैं मानसून में फेस मिस्ट का उपयोग मेकअप के ऊपर कर सकती हूं?
    +
    हां, मेकअप को सेट करने और त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए आप फेस मिस्ट का उपयोग मेकअप के ऊपर कर सकती हैं।