क्या बीयर शैम्पू आपके बालों के लिए अच्छा है? जानिए सच्चाई!

हर जगह वायरल हो रहा बीयर शैम्पू आपके लिए बालों के लिए कितना सही है? इसकी समीक्षा लेख में की गई है, जहां आपको इसके फायदे और नुकसान के साथ ही इसे इस्तेमाल करने से जुड़ी जानकारी भी देखने को मिलेगी।

यहां जानिए बियर शैम्पू के फायदे और नुकसान

बीयर शैम्पू को सोशल मीडिया पर वायरल होता देख आपके मन भी यह सवाल तो जरूर आता होगा, कि क्या ये सच में बालों के लिए अच्छा है? आपके इसी सवाल का जबाव देने के लिए हम आपके लिए बीयर शैम्पू से जुड़ी समीक्षा लेकर आए हैं। जहां कुछ लोगों का मानना है कि बीयर शैम्पू बालों को मजबूत और चमकदार बनाने में मदद कर सकता है, तो वहीं कुछ को यह सिर्फ एक मिथक लगता है। आज की समीक्षा में हम बीयर शैम्पू के फायदे और नुकसान पर गहराई से विचार करने के साथ ही इसके इस्तेमाल से जुड़ी बातों पर भी चर्चा करेंगे। यह समीक्षा आपको अपने हेयर केयर के लिए इस बात को तय करने में मदद करेगी कि बीयर शैम्पू आपके लिए सही है या नहीं। ब्यूटी और केयर से जुड़ी ऐसी ही अन्य जानकारी ब्यूटी बास्केट पर देखी जा सकती है।

बीयर शैम्पू बालों के लिए कैसे काम करता है?

बीयर शैम्पू बालों की हेल्थ और रूप दोनों को ही बेहतर करने के लिए बीयर में पाए जाने वाले कुछ मुख्य तत्व जैसे कि प्रोटीन, विटामिन (B7, B5, B2 और B3) और खनिजों का एकसाथ इस्तेमाल करते हुए काम करता है। बीयर में मौजूद प्रोटीन आपके पतले और हल्के बालों को मजबूत व घना बनाने का काम भी कर सकता है। इसी वजह से, इसे अक्सर टूटते और झड़ते बालों से निजात पाने के लिए भी इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। इसके अतिरिक्त, धूल-मिट्टी और प्रदूषण से स्कैल्प पर जमने वाली गंदगी को भी बियर शैम्पू साफ करने में मददगार हो सकता है। बीयर में मिलने वाला प्राकृतिक एसिड सिर की त्वचा को साफ करते हुए बालों को तरोताजा महसूस करा सकता है। वहीं बीयर में पाए जाने वाले कई तत्व बालों की क्यूटिकल को चिकना करके चमक और कोमलता में भी सुधार कर सकते हैं।

बीयर शैम्पू के मुख्य कार्य

  • स्कैल्प को साफ करना
  • बालों को मजबूती देना
  • बालों का घना बनाना
  • बालों को कोमल और चिकना बनाना

बीयर शैम्पू के क्या फायदे हैं?

बीयर शैम्पू फायदों पर चर्चा करने से पहले आपको यह समझना जरूरी है, कि कोई भी चीज हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं हो सकती है। वहीं, जब बात ब्यूटी प्रोडक्ट्स की हो तो इन्हें काफी सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसे में हम आपको बीयर शैम्पू के कुछ प्रमुख फायदे तो बता रहे हैं, मगर जरूरी नहीं है कि यह सभी के लिए अच्छा हो।

  • बीयर शैम्पू में प्रोटीन के साथ ही शुगर की मात्रा भी होती है, जिसके जरिए आपके बाल घने और मजबूत बन सकते हैं। वहीं, बियर में मिलने वाला हॉप्स माल्ट से भरपूर होता है, जो क्यूटिकल को चिकना करते हुए बालों को चमकदार बना सकता है।
  • बीयर में मौजूद प्रोटीन बालों के तने में गहराई तक जाकर उन्हें मजबूत बनाते हैं, जिससे बाल टूटने और दोमुंहे होने की समस्या कम हो सकती है। बीयर में अमीनो एसिड के गुण भी होते हैं जो डैमेज बालों को रिपेयर करने में मदद कर सकते हैं।
  • बीयर में मिलने वाले हॉप्स स्कैल्प में ब्लड फ्लो बढ़ा सकते हैं, जिससे बालों के रोमछिद्रों को पोषण मिलता है और इससे बालों की ग्रोथ बेहतर हो सकती है। हालांकि, इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि बीयर शैम्पू सीधे बालों के विकास को बढ़ावा देता है।
  • बीयर में विटामिन (खासकर यीस्ट और जौ से मिलने वाला विटामिन बी) और खनिज होते हैं जो बालों और स्कैल्प को पोषण देते हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं जो बालों को फ्री रेडिकल्स और UV किरणों से होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं।
  • बीयर का हल्का एसिडिक pH बालों के pH लेवल के बराबर होता है, जो स्वस्थ स्कैल्प संतुलन बनाए रखने में मदद कर सकता है, जिससे रूखेपन, खुजली और रूसी से बचाव हो सकता है। बीयर शैम्पू में मौजूद यीस्ट रूसी और रूखेपन को नियंत्रित करने में भी मदद कर सकता है।
  • कई बियर शैंपू, खासकर प्राकृतिक शैंपू, कुछ पारंपरिक शैंपू में पाए जाने वाले सल्फेट और पैराबेन जैसे कैमिकल्स से मुक्त होते हैं। ये रसायन बालों से प्राकृतिक तेल छीन लेते हैं, जिससे रूखेपन और जलन की समस्या हो सकती है। ऐसे में पैराबेन और सल्फेट मुक्त बीयर शैम्पू बालों के प्राकृतिक तेल को भी बनाए रखने में मददगार हो सकता है।

बीयर शैम्पू के क्या नुकसान हैं?

  • बालों का रूखा होना- कुछ लोग, जिनके बाल पहले से ड्राय हैं उनके द्वारा बीयर शैम्पू का अधिक इस्तेमाल किया जाना बालों को और ज्यादा रूखा बना सकता है। कुछ सूत्रों का कहना है कि इसका कारण बीयर में मौजूद अल्कोहल हो सकता है, जो बालों से प्राकृतिक तेल छीन लेता है।
  • प्रोटीन की अधिक मात्रा- बीयर शैम्पू का ज्यादा इस्तेमाल करने से प्रोटीन ओवरलोड होने की स्थिति पैदा हो सकती है, जिससे बाल बेहद कठोर, भूरे या फिर मोटे हो सकते हैं।
  • एलर्जी संबंधी परेशानी- कुछ लोगों को बीयर में मिलने वाले तत्व जैसे कि हॉप्स, जौ या फिर यीस्ट की वजह से एलर्जी से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। इसकी वजह से आपको स्कैल्प में खुजली, जलन और लालिमा आने जैसी परेशानी हो सकती है।
  • बाल झड़ना या सफेद होना- अगर आपके बीयर शैम्पू में सल्फेट और पैराबेन जैसे हानिकारक कैमिकल्स हैं, तो आपको बालों के झड़ने या फिर समय से पहले सफेद होने की समस्या भी हो सकती है। इसी वजह से, पैराबेन और सल्फेट मुक्त शैम्पू इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
  • लंबे समय तक रहने वाली गंध- वैसे तो ज्यादातर ब्रांड्स शैम्पू में बीयर की गंध को कम करने के लिए अलग-अलग तरह की सुगंधों का इस्तेमाल करते हैं। मगर, कई बार आपको सही से बाल ना धुलने पर इसकी तेज महक महसूस हो सकती है।

Loading...

  • Loading...

    Park Avenue Beer shampoo For Damaged hair

    Loading...

    यह Park Avenue ब्रांड का बीयर शैम्पू है, जो कि 650 मिली की पैकिंग में आता है। इस बीयर शैम्पू को बनाने में पैराबेन, सल्फेट या अन्य किसी प्रकार के हानिकारक कैमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। यह शैम्पू प्राकृतिक बीयर से बनाया गया है, जो आपके डैमेज बालों को रिपेयर कर सकता है। इस बीयर शैम्पू में बालों को कंडीशनर करने की 5 गुना क्षमता है, जिसकी वजह से बाल मुलायम और चमकदार बन सकते हैं। इस बीयर शैम्पू में मिलने वाले बार्ले आपके बालों को घना करने में भी मददगार हो सकते हैं। इसमें मिलने वाले हॉप्स और बार्ले आपके बालों को चिकना भी बना सकते हैं।

    01

    Loading...

निष्कर्ष:

ऐसा जरूरी नहीं है कि बीयर शैम्पू के फायदे व नुकसान सबके लिए एक जैसे ही हो। कई लोगों के लिए यह काफी फायदेमंद हो सकता है और कई लोगों की स्कैल्प को यह शायद सूट न करे। हालांकि हम ऐसा कोई दावा नहीं करते कि बीयर शैम्पू आपके लिए एक बेस्ट विकल्प हो सकता है या इसका इस्तेमाल बिल्कुल ही नहीं करना चाहिए। आप अपने बालों के प्रकार के हिसाब से और जरूरतों को समझते हुए बीयर शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, एक बार डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इसे इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद व सुरक्षित हो सकता है।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Loading...

Loading...

Faq's

  • क्या बीयर शैम्पू वास्तव में बालों के लिए अच्छा है?
    +
    बीयर में मौजूद प्रोटीन बालों को मजबूत और चमकदार बनाने में मदद कर सकते हैं, लेकिन यह हर किसी के लिए उपयुक्त नहीं है।
  • मुझे बीयर शैम्पू का कितनी बार उपयोग करना चाहिए?
    +
    बीयर शैम्पू का उपयोग सप्ताह में 1-2 बार किया जा सकता है, लेकिन अधिक बार नहीं, क्योंकि यह बालों को सुखा सकता है।
  • क्या बीयर शैम्पू सभी प्रकार के बालों के लिए अच्छा है?
    +
    बीयर शैम्पू सामान्य, तैलीय और सूखे बालों के लिए उपयुक्त हो सकता है, लेकिन संवेदनशील स्कैल्प वाले लोगों को इसका उपयोग ना करने की सलाह दी जाती है।