Dark Circles से छुटकारा पाने के लिए देखें बेस्ट Under Eye Cream के विकल्प

हर ब्रांड की अंडर आई क्रीम अपनी विशेषताओं और स्किन टाइप के अनुसार अलग-अलग होती है। यदि आप डार्क सर्कल्स, सूजन या फाइन लाइन्स से परेशान हैं, तो यहां दिए गए विश्वसनीय ब्रांड्स के विकल्पों में से किसी एक का चयन करके बेहतर परिणाम पा सकते हैं।

Under Eye Cream के विकल्प
Under Eye Cream के विकल्प

आंखें हमारे चेहरे का सबसे महत्वपूर्ण और आकर्षक हिस्सा होती हैं, लेकिन जब इन्हीं आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स उभर आते हैं, तो चेहरा थका-थका और उम्र से बड़ा दिखने लगता है। नींद की कमी, तनाव, अनियमित जीवनशैली, अधिक स्क्रीन टाइम और बढ़ती उम्र, ये सभी कारण आंखों के नीचे की नाजुक त्वचा को प्रभावित करते हैं, जिससे डार्क सर्कल्स की समस्या बढ़ जाती है।आजकल सौंदर्य और त्वचा की देखभाल को लेकर जागरूकता बढ़ी है और इसी के चलते मार्केट में कई प्रभावशाली Under Eye Creams मिलने लगे हैं जो डार्क सर्कल्स को कम करने, त्वचा को पोषण देने और आंखों के आसपास की सूजन को घटाने में मदद करती हैं। ये क्रीम्स विशेष रूप से हल्की, नॉन-ग्रीसी और त्वचा को ठंडक देने वाली होती हैं, जो नाजुक आंखों के क्षेत्र के लिए सुरक्षित और प्रभावशाली साबित होती हैं। ब्यूटी बास्केट के अंतर्गत आज हम कुछ ऐसी ही बेहतरीन अंडर आई क्रीम्स के विकल्प को लेकर आएं हैं जो डार्क सर्कल्स से निजात दिलाने में आपकी मदद कर सकती हैं।

अंडर आई क्रीम लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

जब भी आंखों के नीचे कालापन दिखता है तो हम बेहतर डार्क सर्कल्स को हटाने वाली क्रीम को ढूंढने लगते हैं। सही अंडर आई क्रीम न केवल डार्क सर्कल्स को कम करती है, बल्कि आंखों की थकान, सूजन और फाइन लाइन्स को भी सुधारती है। लेकिन क्या आपको यह पता है कि आपके लिए कौन-सी अंडर आई क्रीम सही होगी? जानें यहां;

  • त्वचा प्रकार - हर किसी की त्वचा अलग होती है, किसी की ऑयली, तो किसी की ड्राय या सेंसिटिव। इसलिए इसका ध्यान रखें, ड्राय स्किन के लिए हाइड्रेटिंग क्रीम चुनें जिसमें हयालूरोनिक एसिड हो। तो वहीं ऑयली स्किन के लिए जेल-बेस्ड या लाइटवेट क्रीम बेहतर होती है और सेंसिटिव स्किन के लिए फ्रेगरेंस-फ्री और केमिकल-फ्री प्रोडक्ट चुन सकती हैं।
  • सक्रिय तत्वों की जांच - अंडर आई क्रीम में मौजूद तत्वों से ही उसका असर तय होता है। डार्क सर्कल्स के लिए आप कैफीन, विटामिन C, नियासिनामाइड जैसे तत्व क्रीम में मौजूद है या नहीं देख लें। झुर्रियों के लिए रेटिनॉल, पेप्टाइड्स, विटामिन E मौजूद क्रीम ले सकती हैं। 
  • कैमिकल्स और कृत्रिम सुगंध से बचाव - आंखों के आसपास की त्वचा बहुत नाजुक होती है, इसलिए उसमें सल्फेट, पैराबेन, और कृत्रिम सुगंध जैसे केमिकल्स नुकसान पहुंचा सकते हैं। नैचुरल या डर्मेटोलॉजिस्ट-टेस्टेड क्रीम का ही चुनाव कर सकती हैं।
  • उम्र के अनुसार क्रीम - अगर आपकी उम्र 20-30 के बीच है, तो हल्की और मॉइस्चराइजिंग क्रीम बेहतर हो सकती हैं। वहीं 30+ उम्र में एंटी-एजिंग तत्व जैसे रेटिनॉल और कोलेजन युक्त क्रीम का प्रयोग कर सकती हैं। 
  • ब्रांड - हमेशा भरोसेमंद ब्रांड की ही क्रीम लें क्योंकि सोच-समझकर और सही से चुनी गई क्रीम से न सिर्फ डार्क सर्कल्स कम होंगे, बल्कि आपकी आंखों की खूबसूरती भी बढ़ सकती है।

Top Five Products

  • Estee Lauder Advanced Night Repair Eye Supercharged Gel Creme Eye serum

    क्या आप भी डार्क सर्कल्स, थकान और आंखों के नीचे झुर्रियों से परेशान हैं, तो यह क्रीम आपके लिए एक बेहतरीन समाधान हो सकता है। यह आई सीरम खासतौर पर आंखों के आसपास की नाज़ुक त्वचा को हाइड्रेट करने, रिफ्रेश करने और रिपेयर करने के लिए तैयार किया गया है। यह खासकर डार्क सर्कल्स, थकान के लक्षण, महीन रेखाएं और झुर्रियां को कम करने में मदद कर सकता है। यह एक हल्का जेल-आधारित फॉर्मूला है जो त्वचा में जल्दी से समा जाता है और चिपचिपा महसूस नहीं करता। इसकी बनावट त्वचा को ठंडक देती है और तुरंत आराम पहुंचाती है। इसमें मौजूद ग्लिसरीन त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है। तो वहीं हायल्यूरोनिक एसिड नमी को बनाए रखने में मदद करता है और त्वचा को कूल बनाता है। विटामिन E एंटीऑक्सीडेंट गुणों के साथ त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाता है। साथ ही, यह नॉर्मल स्किन टाइप के लिए आता है, लेकिन इसकी कोमल और संतुलित फॉर्मूलेशन के कारण संवेदनशील त्वचा वाले लोग भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

    28 जून को कीमत: ₹2100

    01
  • Lakme 9 to 5 Vitamin C+ Under Eye Gel to Reduce Eye Puffiness

    यह जेल-आधारित फॉर्मूला खासतौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जिनकी त्वचा रूखी होती है। अगर आपकी आंखों के नीचे सूजन, थकावट या डार्क सर्कल्स की समस्या है, तो Lakme का 9 to 5 Under Eye Gel एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसमें विटामिन C मौजूद है, जो एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है और त्वचा को चमकदार तथा तरोताजा बनाता है। इसकी खासियत है कि यह आंखों के नीचे की सूजन को कम करता है और साथ ही डार्क सर्कल्स की समस्या में सुधार भी कर सकता है। आंखों के आसपास की रूखी त्वचा को नमी देता है और ठंडक पहुंचाकर दिनभर की थकावट से राहत देता है। आप चेहरे को साफ करने के बाद इसे हल्के हाथों से आंखों के नीचे टैप करते हुए लगा सकते हैं। एक फ्रेश और हेल्दी लुक देने में भी यह आपकी मदद कर सकता है।

    28 जून को कीमत: ₹439 

    02
  • SEREKO Calming Gel Pen With Wild Indigo & Cica for Dark Circles, Puffiness & Acne Spots

    यह अंडर आई जेल पेन एक ऑयल-इन-जेल फॉर्मूलेशन में आता है जो त्वचा पर आसानी से समा जाता है और तुरंत अवशोषित हो जाता है। आपकी दिनभर की थकान, तनाव, डार्क सर्कल या मुंहासों की समस्या को दूर भगाने के लिए यह एक बेहतरीन समाधान साबित हो सकता है। इसकी खासियत है कि इसमें वाइल्ड इंडिगो मौजूद है जो तनाव कम करने वाला प्राकृतिक तत्व माना जाता है साथ ही, सीसा त्वचा को शांत और पुनर्जीवित कर सकता है तो वहीं, बेसिल ऑयल और टी ट्री मुंहासों और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है। साथ ही, यह स्किन में नमी बनाए रखने में भी मददगार साबित हो सकता है और त्वचा को अंदर से स्वस्थ बना सकता है। यह जेल पेन सामान्य त्वचा वालों के लिए सही माना जाता है और डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड भी है।

    28 जून को कीमत: ₹640

    03
  • LOreal Paris Revitalift 1.5% Hyaluronic Acid+1% Caffeine Eye Serum for Dark Circles

    क्या आप डार्क सर्कल्स, फाइन लाइन्स और थकी हुई आंखों की समस्या से जूझ रहे हैं, तो Lorial Paris Revitalift का यह आई सीरम आपके लिए एक प्रभावी समाधान साबित हो सकता है। यह सीरम 1.5% हायालूरोनिक एसिड और 1% कैफीन से बना है, जो आंखों के आस-पास की कोमल त्वचा को गहराई से नमी प्रदान करता है और थकान के लक्षणों को कम करने में मदद करता है। यह सामान्य त्वचा वाले लोगों के लिए एक वरदान साबित हो सकता है। यह एक इंटरनेशनल ब्रांड है और ऐसा माना गया है कि इसकी रिसर्च-बेस्ड फॉर्मूलेशन को विश्वभर में विशेषज्ञों द्वारा सराहा गया है। इसमें मौजूद कैफीन सूजन और पफीनेस को कम करने का काम कर सकते है, वहीं हायालूरोनिक एसिड त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है, जिससे स्किन मुलायम और फ्रेश दिखती है। यह सीरम उम्र के बढ़ते लक्षणों को कम करने के साथ-साथ डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

    28 जून को कीमत: ₹665

    04
  • DOT & KEY Pomegranate Retinol + Caffeine Eye Cream

    आंखों के नीचे के काले घेरे, थकावट और सूजन को कम करने के लिए सही प्रोडक्ट की तलाश में हैं? DOT & KEY का यह आई क्रीम आपकी खोज का जवाब हो सकता है। यह अंडर आई क्रीम खास तौर पर डार्क सर्कल्स जैसी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। यह एक हल्की, नॉन-स्टिकी और आसानी से स्किन में समा जाने वाली क्रीम है। इसमें टिनॉल, हयालूरोनिक एसिड और कैफीन मौजूद हैं, जो स्किन को रिपेयर करने, हाइड्रेट करने और सूजन कम करने में मदद करते हैं। आपको बता दें, अनार के गुण स्किन को पोषण देते हैं और आंखों के नीचे की त्वचा को तरोताजा बनाए रखने में मदद करते हैं। यह क्रीम खास तौर पर ड्राई स्किन वालों के लिए बढ़िया हो सकती है, लेकिन इसकी लाइटवेट टेक्सचर सभी स्किन टाइप्स पर आसानी से काम करती है। यह आपके डार्क सर्कल्स की समस्या में तो सुधार कर ही सकते हैं साथ ही, आंखों के नीचे की त्वचा को स्मूद और टोन युक्त बनाने में भी मदद कर सकते हैं और-तो-और रिंकल्स और फाइन लाइंस की समस्या को कम करने में भी मदद कर सकते हैं।

    28 जून को कीमत: ₹396

    05

लोकप्रिय अंडर आई क्रीम ब्रांड्स और उनकी खासियत 

यह तो हम सभी जानते हैं कि आज के समय में डार्क सर्कल्स, आंखों के नीचे सूजन और झुर्रियों की समस्या आम हो गई है। इस समस्या से राहत पाने के लिए बाजार में कई प्रकार की अंडर आई क्रीम उपलब्ध हैं। लेकिन कुछ ब्रांड्स ने अपनी गुणवत्ता और असरदार फॉर्मूला के कारण खास लोकप्रियता हासिल की है। जैसे आपको बता दें, मामाअर्थ अपनी केमिकल-फ्री उत्पादों के लिए जाना जाता है और इसकी अंडर आई क्रीम में खीरा, हर्बल तत्व और कैफीन होते हैं। तो वहीं Biotique की बात करूं तो अपनी आयुर्वेदिक फॉर्मूला और हर्बल इंग्रेडिएंट्स के कारण यह ब्रांड लंबे समय से लोगों की पसंद बना हुआ है और हल्के डार्क सर्कल्स में असरदार है। L'Oreal Paris इंटरनेशनल ब्रांड होने के साथ-साथ अपनी रिसर्च-बेस्ड फॉर्मूलेशन के चलते बहुत प्रभावशाली मानी जाती है। इसकी अंडर आई क्रीम फाइन लाइन्स और थकान के लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं। वहीं डॉट एण्ड की, स्किनकेयर के लिए बढ़िया माना गया है। ऐसा माना गया है कि इसकी Eye स्लीपिंग मास्क में रेटिनॉल, हयालूरोनिक एसिड और कैफीन होते हैं, जो रातभर काम कर के आंखों को तरोताज़ा बनाए रखने में मदद करते हैं। 

इन्हें भी पढ़ें - 

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • अंडर आई क्रीम कब और कैसे लगानी चाहिए?
    +
    अंडर आई क्रीम को दिन में दो बार, सुबह और रात को सोने से पहले साफ चेहरे पर लगाना चाहिए। आप उंगलियों की सहायता से हल्के हाथों से टैप करते हुए क्रीम को आंखों के नीचे की त्वचा पर लगा सकते हैं।
  • अंडर आई क्रीम से डार्क सर्कल्स हमेशा के लिए खत्म हो जाते हैं क्या?
    +
    नियमित और सही क्रीम के उपयोग से डार्क सर्कल्स काफी हद तक हल्के हो सकते हैं, लेकिन यह पूरी तरह खत्म होंगे या नहीं, यह आपकी जीवनशैली, नींद, खानपान और त्वचा की स्थिति पर भी निर्भर करता है।
  • क्या पुरुष भी अंडर आई क्रीम इस्तेमाल कर सकते हैं?
    +
    हां, अंडर आई क्रीम पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए होती है। पुरुषों को भी तनाव, नींद की कमी और थकान के कारण डार्क सर्कल्स हो सकते हैं। इसीलिए वे भी उसका उपयोग कर सकते हैं।
  • अंडर आई क्रीम और मॉइश्चराइज़र में क्या अंतर होता है?
    +
    अंडर आई क्रीम खासतौर पर आंखों के नीचे की पतली और संवेदनशील त्वचा के लिए बनाई जाती है, जबकि मॉइश्चराइज़र पूरे चेहरे के लिए होता है। अंडर आई क्रीम हल्की और कम केमिकल युक्त हो सकती है।