आंखें हमारे चेहरे का सबसे महत्वपूर्ण और आकर्षक हिस्सा होती हैं, लेकिन जब इन्हीं आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स उभर आते हैं, तो चेहरा थका-थका और उम्र से बड़ा दिखने लगता है। नींद की कमी, तनाव, अनियमित जीवनशैली, अधिक स्क्रीन टाइम और बढ़ती उम्र, ये सभी कारण आंखों के नीचे की नाजुक त्वचा को प्रभावित करते हैं, जिससे डार्क सर्कल्स की समस्या बढ़ जाती है।आजकल सौंदर्य और त्वचा की देखभाल को लेकर जागरूकता बढ़ी है और इसी के चलते मार्केट में कई प्रभावशाली Under Eye Creams मिलने लगे हैं जो डार्क सर्कल्स को कम करने, त्वचा को पोषण देने और आंखों के आसपास की सूजन को घटाने में मदद करती हैं। ये क्रीम्स विशेष रूप से हल्की, नॉन-ग्रीसी और त्वचा को ठंडक देने वाली होती हैं, जो नाजुक आंखों के क्षेत्र के लिए सुरक्षित और प्रभावशाली साबित होती हैं। ब्यूटी बास्केट के अंतर्गत आज हम कुछ ऐसी ही बेहतरीन अंडर आई क्रीम्स के विकल्प को लेकर आएं हैं जो डार्क सर्कल्स से निजात दिलाने में आपकी मदद कर सकती हैं।
अंडर आई क्रीम लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
जब भी आंखों के नीचे कालापन दिखता है तो हम बेहतर डार्क सर्कल्स को हटाने वाली क्रीम को ढूंढने लगते हैं। सही अंडर आई क्रीम न केवल डार्क सर्कल्स को कम करती है, बल्कि आंखों की थकान, सूजन और फाइन लाइन्स को भी सुधारती है। लेकिन क्या आपको यह पता है कि आपके लिए कौन-सी अंडर आई क्रीम सही होगी? जानें यहां;
- त्वचा प्रकार - हर किसी की त्वचा अलग होती है, किसी की ऑयली, तो किसी की ड्राय या सेंसिटिव। इसलिए इसका ध्यान रखें, ड्राय स्किन के लिए हाइड्रेटिंग क्रीम चुनें जिसमें हयालूरोनिक एसिड हो। तो वहीं ऑयली स्किन के लिए जेल-बेस्ड या लाइटवेट क्रीम बेहतर होती है और सेंसिटिव स्किन के लिए फ्रेगरेंस-फ्री और केमिकल-फ्री प्रोडक्ट चुन सकती हैं।
- सक्रिय तत्वों की जांच - अंडर आई क्रीम में मौजूद तत्वों से ही उसका असर तय होता है। डार्क सर्कल्स के लिए आप कैफीन, विटामिन C, नियासिनामाइड जैसे तत्व क्रीम में मौजूद है या नहीं देख लें। झुर्रियों के लिए रेटिनॉल, पेप्टाइड्स, विटामिन E मौजूद क्रीम ले सकती हैं।
- कैमिकल्स और कृत्रिम सुगंध से बचाव - आंखों के आसपास की त्वचा बहुत नाजुक होती है, इसलिए उसमें सल्फेट, पैराबेन, और कृत्रिम सुगंध जैसे केमिकल्स नुकसान पहुंचा सकते हैं। नैचुरल या डर्मेटोलॉजिस्ट-टेस्टेड क्रीम का ही चुनाव कर सकती हैं।
- उम्र के अनुसार क्रीम - अगर आपकी उम्र 20-30 के बीच है, तो हल्की और मॉइस्चराइजिंग क्रीम बेहतर हो सकती हैं। वहीं 30+ उम्र में एंटी-एजिंग तत्व जैसे रेटिनॉल और कोलेजन युक्त क्रीम का प्रयोग कर सकती हैं।
- ब्रांड - हमेशा भरोसेमंद ब्रांड की ही क्रीम लें क्योंकि सोच-समझकर और सही से चुनी गई क्रीम से न सिर्फ डार्क सर्कल्स कम होंगे, बल्कि आपकी आंखों की खूबसूरती भी बढ़ सकती है।