Oily Skin: बारिश में कैसे करें देखभाल? विकल्पों के साथ समझिए

बारिश में तैलीय त्वचा की देखभाल कैसे करें? यहां मिलेंगे कुछ टिप्स और विकल्प, जो मानसून में भी आपकी त्वचा का रख सकते हैं ख्याल। कील-मुंहासों जैसी समस्याएं हो सकती हैं कम।

Monsoon के लिए Oily Skin Care Tips
Monsoon के लिए Oily Skin Care Tips

बारिश का मौसम अक्सर अपने साथ त्वचा से जुड़ी कई परेशानियां लेकर आता है। वहीं, जिनकी त्वता तैलीय है, उन्हें इस मौसम में और भी ज्यादा परेशानी होती है। मौसम में मौजूद नमी और बारिश तैलीय त्वचा को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकती है। मानसून में होने वाली उमस के कारण अक्सर तैलीय त्वचा को और भी ज्यादा आइली हो जाती है, जिस कारण से चेहरे पर कील, मुंहासों जैसी समस्याएं भी बढ़ जाती है। अगर आपकी त्वचा भी तैलीय है और बारिश के मौसम में उसका ख्याल रखना चाहते हैं, तो आप कुछ टिप्स और विकल्पों के साथ इसे संभव बना सकती हैं। जी हां, आज ब्यूटी बास्केट में हम आपको ऐसे ही कुछ विकल्प और टिप्स दे रहे हैं, जिन्हें आप बारिश के दिनों में अपनाकर अपनी तैलीय त्वचा की देखभाल कर सकती हैं। इनके जरिए त्वचा पर होने वाली समस्याओं को कम करने के साथ ही चमकदार व चिकनी त्वचा पाई जा सकती है।

आसान चरणों के साथ बारिश में करें तैलीय त्वचा की देखभाल

बारिश के मौसम में तैलीय त्वचा का ख्याल रखने के लिए आप कुछ आसान चरणों को अपना सकती हैं। इन चरणों के जरिएआप मानसून में होने वाली त्वचा से जुड़ी समस्याओं को कम कर सकती हैं और साथ ही एक बेहतर रंगत पा सकती हैं-

  • फेसवॉश- मौसम चाहें कोई भी चेहरे को साफ करना बेहद जरूरी है। ऐसे में आप तैलीय त्वचा के लिए मानसून में एक अच्छा क्लींजर इस्तेमाल कर सकती हैं, जो त्वचा को गहराई से साफ करता हो और सीबम को आने से रोकता हो। इसके लिए आप एक नाजुक और तेल-मुक्त Cleanser का इस्तेमाल कर सकती हैं, जो पोर्स को बंद कर सकता है और चेहरे पर होने वाले कील-मुंहासों को कम कर सकता है।
  • फेस स्क्रब- चेहरे की त्वचा को गहराई से साफ करने के लिए एक्सफोलिएशन जरूरी है। पोर्स को अंदर तक साफ करने और सीबम के उत्पादन को कम करने के लिए आप सप्ताह में 2-3 बार फेस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप इसके लिए कठोर स्क्रब के बजाय AHAs अथवा BHAs के साथ आने वाले त्वचा पर नाजुक स्पर्श देने वाले स्क्रब का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • फेस टोनर- अपनी त्वचा के pH बैलेंस को बनाए रखने और उसे तरोताजा एहसास देने के लिए Toner का इस्तेमाल करें। तैलीय त्वचा के लिए आप माइल्ड और एल्कोहॉल मुक्त टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन्हें मानसून में इस्तेमाल करके आप त्वचा पर होने वाले ब्रेकआउट्स को कम कर सकते हैं।
  • मॉइश्चराइजर- बारिश के मौसम में तैलीय त्वचा का ख्याल रखने के लिए उसे हायड्रेट रखना जरूरी है। इसी वजह से, आपको इस मौसम में ज्यादा-से-ज्यादा पानी पीने के साथ ही त्वचा को मॉइश्चराइज भी रखना चाहिए। तैलीय त्वचा के लिए आपको लाइटवेट और मुंहाने ना पैदा करने वाला मॉइश्चराइजर चुनना चाहिए, जो सीबम के अतिरिक्त उत्पादर को भी रोक सकता है।
  • सनस्क्रीन- भीषण गर्मी के साथ-साथ मानसून के दिनों में भी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि बादल होने पर सूरज की किरणों का सीधा असर हमारी त्वचा पर होता है। ऐसे में तैलीय त्वचा के लिए आप SPF 30 या इससे अधिक की Sunscreen चुन सकती हैं। अगर आप काफी समय तक बाहर हैं, तो आपको कुछ घंटों के अंतराल पर बार-बार सनस्क्रीन लगानी चाहिए।

Top Five Products

  • Cetaphil Oily Skin Cleanser Gentle Foaming Face Wash

    सेटाफिल ब्रांड का यह क्लींजर खास तैलीय त्वचा के लिए बनाया गया है, जिसे आप मानसून के मौसम में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें निआसिनैमाइड के गुण मिलते हैं, जो पोर्स को कम करने के साथ ही हायड्रेशन को बढ़ाते हैं। यह Cetaphil Cleanser पैंथेनॉल के जरिए त्वचा को इरीटेशन से आराम देने का काम करता है। इसका माइल्ड और तेल-मुक्त फॉर्मुला त्वचा पर किसी तरह की जलन और इरीटेशन को पैदा होने से रोकता है और साथ ही सीबम की मात्रा को भी कम करता है। इसमें किसी भी तरह की सुगंध और साबुन का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसमें विटामिन-B3 और प्रो विटामिन-B5 के गुण भी मिलते हैं, जो त्वचा को पोषण देते हुए उसे स्वस्थ और सुंदर बना सकते हैं।

    फायदा- सेटाफिल क्लींजर के रेगुलर इस्तेमाल से त्वचा को गहराई से साफ किया जा सकता है। यह क्लींजर त्वचा के अतिरिक्त तेल को भी कम करता है।

    23 जून को कीमत: ₹1022

    01
  • Aqualogica Detan+ Gentle Melt Exfoliator

    इस एक्वालॉजिका एक्सफोरिएटर को बनाने में चेरी टमाटर का इस्तेमाल किया गया है, जो त्वचा पर सूरज की हानिकारण किरणों से हुए डैमेज को कम करते हैं। इसमें सेलुलोज के गुण भी मिलते हैं, जो त्वचा के मृत कोशिकाओं को हटाने के साथ एकसमान टेक्सर देते हैं। यह एक्सफोलिएटर यूनिक वॉटर लॉक टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिससे त्वचा की नमी भी बनी रहेगी। इसमें ग्लाइकॉलिक एसिड का इस्तेमाल किया गया है, जो त्वचा को एक्सफोलिएट करते हुए पोर्स को खोलता है ताकी गहराई से सफाई हो सके। इस Face Exfoliator के नियमित इस्तेमाल से आप टैन को कम कर सकती हैं और साथ ही एक चमकदार व चिकनी त्वचा पा सकती हैं। यह एक वीगन और क्रूलिटी फ्री प्रोडक्ट है, जो त्वचा के लिए सुरक्षित हो सकता है।

    फायदा- इस एक्सफोलिएटर के जरिए त्वचा के डेड स्किन सेल्स को हटाया जा सकता है। वहीं, यह जेंटल एकस्फोलिएटर ब्लैंकहेड्स को भी कम कर सकता है।

    23 जून को कीमत- ₹307

    02
  • Minimalist 3% PHA Alcohol Free Toner For Oily Skin

    यह मिनिमलिस्ट ब्रांड का फेस टोनर है, जिसे तैलीय त्वचा के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह फेस टोनर पॉलीहाइड्रॉक्सी एसिड के गुणों से भरपूर है, जो त्वचा को रोमछिद्रों का अच्छी तरह से ख्याल रख सकता है। इस टोनर के जरिए पोर्स का आकार छोटा हो सकता है और साथ ही त्वचा पर आने वाला सीबम भी कम हो सकता है। इस Minimalist Toner को बनाने में किसी तरह की खुशबू, एल्कोहॉल, पैराबीन, सल्फेट का इस्तेमाल नहीं किया गया है, जिस वजह से यह संवेदनशीन त्वचा पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका मल्टी-बायोटिक्स के साथ आने वाला PHA और पॉलीग्लूटॉमिक एसिड त्वचा को नाजुकता से एक्सफोलिएट करने के साथ ही हायड्रेशन को भी बढ़ाता है। यह फेस टोनर चेहरे पर रोजाना इस्तेमाल किया जा सकता है।

    फायदा- ओपन पोर्स को कम करके एकसमान टेक्सचर देता है। यह फेस टोनर अनइवन स्किन टोन को सही करते हुए उसे हायड्रेट भी करता है।

    23 जून को कीमत: ₹ 399

    03
  • CeraVe Oil Control Gel-Cream Lightweight Moisturizer

    सेरावी का यह लाइटवेट मॉइश्चराइजर 3 जरूरी सैरामाइज के गुणों के साथ आता है, जो त्वचा को गहराई से पोषण देते हुए तेल को भी आने से रोकता है। इसमें मिलने वाली ऑयल ऑब्जॉर्विंग टेक्नोलॉजी त्वचा पर अतिरिक्त सीबम को आने से रोकती है। यह Moisturizer हयाल्यूरॉनिक एसिड के गुणों के साथ आता है, जो त्वचा को त्वचा को आराम देते हुए टेक्सचर को सही करता है और साथ ही मॉइश्चर को भी बैलेंस को सही करने का काम करता है। इसका लाइटवेट जेल-क्रीम फॉर्मुला त्वचा पर अच्छी तरह से अवशोषित हो जाता है और साथ ही किसी तरह की चिपचिपाहट नहीं करता है। यह आपकी त्वचा को 48 घंटे तक का हायड्रेशन देने के साथ ही उसकी चमक को भी 8 घंटे तक बनाए रख सकता है।

    फायदा- यह मॉइश्चराइजर त्वचा को चमकदार बनाने के साथ ही उसके टेक्सर को भी सुधारता है। वहीं, इसके जरिए पोर्स का आकार भी सुधर सकता है।

    23 जून को कीमत: ₹1140

    04
  • The Derma co. 1% Hyaluronic Sunscreen SPF 50 PA++++ Lightweight Aqua Gel

    यह द डर्मा को ब्रांड की सनस्क्रीन है, जो तैलीय त्वचा के लिए उपयुक्त हो सकती है। इसे 1% हयाल्यूरॉनिक एसिड के साथ तैयार किया गया है, जो त्वचा को नमी देने का काम करता है। इसमें SPF 50 मिलता है, जो त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से अधिक सुरक्षा दे सकता है। यह Sunscreen जेल फॉर्मुला में आती है, जो अच्छी तरह से अवशोषित होने के साथ ही चिपचिपाहट नहीं करती है। इसमें त्वचा को पोषण देने वाले विटामिन-ई के गुण भी मिलते हैं। वहीं, PA++++ के गुणों से भरपूर यह सनस्क्रीन त्वचा को हायड्रेट करने के साथ ही उसे UV किरणों से भी सुरक्षित रखती है। इसमें किसी तरह की खुशबू का इस्तेमाल नहीं किया गया है और साथ ही यह त्वचा के लिए सुरक्षित और असरदार हो सकती है।

    फायदा- इसके इस्तेमाल से सन डैमेज और टैनिंग से बचा सकता है। वहीं, यह त्वता को हायड्रेट करते हुए इरीटेशन से भी बचा सकती है।

    23 जून को कीमत: ₹571

    05

बारिश में तैलीय त्वचा के लिए मेकअप टिप्स

सिर्फ स्किन केयर ही नहीं बल्कि बारिश के मौसम में आपको तैलीय त्वचा पर मेकअप करते वक्त भी कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। इनके साथ आपके मेकअप अच्छा बनने के साथ ही लंबे समय तक त्वचा पर भी टिका रह सकता है-

मेकअप से पहले

  • बारिश में मेकअप से पहले त्वचा को अच्छी तरह से साफ करना चाहिए। इसके लिए किसी अच्छे क्लींजर और फेसवॉश का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • क्लींजर के बाद आपको चेहरे पर टोनर लगाना चाहिए, ताकी पोर्स बंद हो सकें। यह त्वचा पर अतिरिक्त सीबम को आने से भी रोक सकता है।
  • मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए प्राइमर का इस्तेमाल करें। आप इसके लिए तेल-मुक्त और मैट फिनिश वाले प्राइमर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

मेकअप के समय

  • तैलीय त्वचा के लिए तेल-मुक्त फाउंडेशन चुनें। वही, बारिश को ध्यान में रखते हुए वॉटरप्रूफ फाउंडेशन का चुनाव भी किया जा सकता है।
  • फाउंडेशन के बाद आप चेहरे के डार्क स्पॉट, निशान या फिर काले घेरों को छिपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • तैलीय त्वचा पर Monsoon में Makeup करते वक्त सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो चेहरे पर एक मैट फिनिश दे सकता है।
  • अगर आपको ब्लश लगाना पसंद है, तो तैलीय त्वचा के लिए पाउजर ब्लश इस्तेमाल करें। इससे एक मैट फिनिश मिलेगा और त्वचा तैलीय भी नहीं लगेगी।
  • अपने मेकअप को पूरा करने के लिए आप मैट लिपस्टिक या फिर टिंटेड लिप बाम लगा सकती हैं। ये होंठों पर लंबे समय तक टिके रह सकते हैं।
  • मेकअप को फिक्स करने और उसे लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए सेटिंग स्प्रे भी लगा सकती हैं। यह कुछ हद तक आपके पोर्स को भी बंद रखने का काम करता है।

कुछ अतिरिक्त सुझाव

  • बारिश के मौसम में अगर हो सके, तो कम-से-कम मेकअप ही करें।
  • तैलीय त्वचा के लिए वाटरप्रूफ और तेल-मुक्त मेकअप प्रोडक्ट का चुनाव करें।
  • अपने चेहरे को बार-बार छूने से बचें।
  • ज्यादा-से-ज्यादा मात्रा में पानी पिएं और अच्छी डाइट लें।
  • अगर आपकी त्वचा तैलीय है, तो सप्ताह में 2-3 बार एक्सफोलिएट करें।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • बारिश में तैलीय त्वचा के लिए कौन सा फेस वॉश अच्छा है?
    +
    बारिश में तैलीय त्वचा के लिए तेल-मुक्त और जेंटल फेस वॉश इस्तेमाल किया जा सकता है। यह त्वचा को गहराई से साफ करते हुए सीबम की मात्रा को कम कर सकता है।
  • क्या बारिश में भी सनस्क्रीन लगाना जरूरी है?
    +
    हां, सूरज की किरणें बादलों से भी गुजर सकती हैं और त्वचा को नुकसान को पहुंचा सकती हैं। ऐसे में आपको बारिश के मौसम में भी सन्स्क्रीन लगानी चाहिए।
  • तैलीय त्वचा के लिए बारिश में कौन सा घरेलू उपाय अच्छा है?
    +
    मुल्तानी मिट्टी का मास्क फायदेमंद साबित हो सकता है। यह त्वचा पर आने वाले सीबम की मात्रा को कम करते हुए आपको एकसमान रंगत और टेक्सचर दे सकता है।
  • क्या बारिश के मौसम में तैलीय त्वचा पर मेकअप करना ठीक है?
    +
    हल्का, वाटरप्रूफ मेकअप बारिश के मौसम में Oily Skin के लिए बेहतर रहता है। मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए सेटिंग स्प्रे और प्राइमर का इस्तेमाल किया जा सकता है।