बारिश का मौसम अक्सर अपने साथ त्वचा से जुड़ी कई परेशानियां लेकर आता है। वहीं, जिनकी त्वता तैलीय है, उन्हें इस मौसम में और भी ज्यादा परेशानी होती है। मौसम में मौजूद नमी और बारिश तैलीय त्वचा को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकती है। मानसून में होने वाली उमस के कारण अक्सर तैलीय त्वचा को और भी ज्यादा आइली हो जाती है, जिस कारण से चेहरे पर कील, मुंहासों जैसी समस्याएं भी बढ़ जाती है। अगर आपकी त्वचा भी तैलीय है और बारिश के मौसम में उसका ख्याल रखना चाहते हैं, तो आप कुछ टिप्स और विकल्पों के साथ इसे संभव बना सकती हैं। जी हां, आज ब्यूटी बास्केट में हम आपको ऐसे ही कुछ विकल्प और टिप्स दे रहे हैं, जिन्हें आप बारिश के दिनों में अपनाकर अपनी तैलीय त्वचा की देखभाल कर सकती हैं। इनके जरिए त्वचा पर होने वाली समस्याओं को कम करने के साथ ही चमकदार व चिकनी त्वचा पाई जा सकती है।
आसान चरणों के साथ बारिश में करें तैलीय त्वचा की देखभाल
बारिश के मौसम में तैलीय त्वचा का ख्याल रखने के लिए आप कुछ आसान चरणों को अपना सकती हैं। इन चरणों के जरिएआप मानसून में होने वाली त्वचा से जुड़ी समस्याओं को कम कर सकती हैं और साथ ही एक बेहतर रंगत पा सकती हैं-
- फेसवॉश- मौसम चाहें कोई भी चेहरे को साफ करना बेहद जरूरी है। ऐसे में आप तैलीय त्वचा के लिए मानसून में एक अच्छा क्लींजर इस्तेमाल कर सकती हैं, जो त्वचा को गहराई से साफ करता हो और सीबम को आने से रोकता हो। इसके लिए आप एक नाजुक और तेल-मुक्त Cleanser का इस्तेमाल कर सकती हैं, जो पोर्स को बंद कर सकता है और चेहरे पर होने वाले कील-मुंहासों को कम कर सकता है।
- फेस स्क्रब- चेहरे की त्वचा को गहराई से साफ करने के लिए एक्सफोलिएशन जरूरी है। पोर्स को अंदर तक साफ करने और सीबम के उत्पादन को कम करने के लिए आप सप्ताह में 2-3 बार फेस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप इसके लिए कठोर स्क्रब के बजाय AHAs अथवा BHAs के साथ आने वाले त्वचा पर नाजुक स्पर्श देने वाले स्क्रब का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- फेस टोनर- अपनी त्वचा के pH बैलेंस को बनाए रखने और उसे तरोताजा एहसास देने के लिए Toner का इस्तेमाल करें। तैलीय त्वचा के लिए आप माइल्ड और एल्कोहॉल मुक्त टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन्हें मानसून में इस्तेमाल करके आप त्वचा पर होने वाले ब्रेकआउट्स को कम कर सकते हैं।
- मॉइश्चराइजर- बारिश के मौसम में तैलीय त्वचा का ख्याल रखने के लिए उसे हायड्रेट रखना जरूरी है। इसी वजह से, आपको इस मौसम में ज्यादा-से-ज्यादा पानी पीने के साथ ही त्वचा को मॉइश्चराइज भी रखना चाहिए। तैलीय त्वचा के लिए आपको लाइटवेट और मुंहाने ना पैदा करने वाला मॉइश्चराइजर चुनना चाहिए, जो सीबम के अतिरिक्त उत्पादर को भी रोक सकता है।
- सनस्क्रीन- भीषण गर्मी के साथ-साथ मानसून के दिनों में भी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि बादल होने पर सूरज की किरणों का सीधा असर हमारी त्वचा पर होता है। ऐसे में तैलीय त्वचा के लिए आप SPF 30 या इससे अधिक की Sunscreen चुन सकती हैं। अगर आप काफी समय तक बाहर हैं, तो आपको कुछ घंटों के अंतराल पर बार-बार सनस्क्रीन लगानी चाहिए।