5 स्टेप स्किन केयर रूटीन के साथ मिल सकती है चमकदार त्वचा!

5 स्टेप वाला आसान स्किनकेयर रूटीन रोजाना फॉलो करने से मिलेगी चमकदार और स्वस्थ त्वचा। प्रोडक्ट्स के साथ यहां मिलेगी विस्तृत जानकारी।

रोज़ के लिए आसान 5 स्टेप स्किनकेयर रूटीन

आजकल की खराब जीवनशैली और बढ़ते प्रदूषण की वजह से हर किसी की त्वचा खराब हो रही है। किसी को मुंहासों की समस्या है तो कोई काले धब्बों से परेशान है। इसी के साथ हमारा खाना भी शायद इतना अच्छा नहीं और इसका बुरा असर कुछ हद तक हमारी त्वचा पर भी पड़ता है। लेकिन क्या आपको पता है कि एक अच्छा स्किन केयर रूटीन आपको इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है। इसी कड़ी में हम आपको 5 स्टेप वाले आसान स्किनकेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे रोजाना किया जा सकता है। इसी के साथ हम आपको कुछ बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स की जानकारी भी देंगे जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाए बिना उसकी गुणवत्ता को बेहतर करने का काम करेंगे। चलिए जानते हैं स्किनकेयर रूटीन के साथ कुछ प्रोडक्ट के बारे में भी-

1. अच्छी क्वालिटी का फेसवॉश चेहरे को करेगा साफ

सबसे पहले तो आपको अपने स्किनकेयर रूटीन में एक अच्छे फेसवॉश को शामिल करना होगा। यह किसी भी स्किनकेयर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि यह गंदगी, तेल, प्रदूषकों और डेड स्किन सेल्स को अच्छी तरह से हटाता है जो रोम छिद्रों को बंद करते हुए त्वचा से जुड़ी समस्याओं का कारण बनता हैं। अगर आप रोजाना एक अच्छे फेशवॉश से चेहरे को साफ करेंगी तो मुहांसों की समस्या कम हो सकती है और साथ-साथ त्वचा हायड्रेट भी रहेगी। इसके साथ अन्य स्किनकेयर प्रोडक्ट्स भी त्वचा में सही तरह से समाते हैं और चेहरे की रंगत को भी बेहतर करने में मदद करते हैं। रोजाना फेस वॉश का इस्तेमाल करने से त्वचा की बनावट में सुधार हो सकता है और रोमछिद्र भी कम हो सकते हैं। वहीं, त्वचा अधिक चमकदार और स्वस्थ बनती है।

2. टोनर के साथ पीएच बैलेंस को करे संतुलित

फेसवॉश से चेहरा साफ करने के बाद आपको टोनर लगाना होगा। यह किसी भी स्किनकेयर रूटीन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि यह त्वचा के प्राकृतिक पीएच संतुलन को बनाए रखने, अशुद्धियों को हटाने और सीरम और मॉइस्चराइज़र जैसे अन्य प्रोडक्ट्स के बेहतर तरह से त्वचा में समाने में मदद करता है। एक अच्छा टोनर रोम छिद्रों को कम करने में भी मदद करता है और अगर आप अपनी स्किन के प्रकार के हिसाब से सही टोनर चुनेंगी तो यह कई तरह की समस्याओं को कम करने में भी मदद करेगा। कई टोनर में हाइलूरोनिक एसिड, ग्लिसरीन या एलोवेरा जैसे हाइड्रेटिंग तत्व होते हैं, जो त्वचा को नमी और आराम देने में मदद कर सकते हैं। ये चेहर पर इक्ट्ठा होने वाले ऑइल को भी कम करने में मदद करते हैं। 

3. सीरम के साथ त्वचा से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं कम

जब टोनर को त्वचा अच्छी तरह सोख ले तो आपको सीरम लगानी चाहिए। यह आपके रोजोना के स्किनकेयर का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं क्योंकि ये त्वचा से जुड़ी समस्याओं को कम करने में मदद करते हैं; जैसे कि एजिंग, मुंहासे या हाइपरपिग्मेंटेशन। सीरम कई तरह की परेशानियों पर गहराई से काम करने के लिए डिजाइन की जाती है, जो अंत में त्वचा के स्वास्थ्य और उसकी चमक को बेहतर बनाने के लिए काफी अच्छी होती हैं। सीरम हल्के और जल-आधारित होते हैं, जिससे वे भारी क्रीम या लोशन की तुलना में त्वचा में बेहतर तरह से समाते हैं, और इंग्रिडियंट्स को सही तरह से काम करने में मदद करते हैं। कई सीरम में हायलूरोनिक एसिड और ग्लिसरीन जैसे तत्व होते हैं, जो त्वचा की नमी को बढ़ाने और बनाए रखने के लिए सही होते हैं। वहीं, ये त्वचा की बनावट और रंगत को सुधारने में भी मदद करती हैं, जिससे महीन रेखाएं, झुर्रियां और काले धब्बे कम हो सकते हैं। 

4. मॉइस्चराइजर के साथ त्वचा की नमी रहेगी बरकरार

सीरम के बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए। मॉइस्चराइजर स्वस्थ त्वचा के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि यह त्वचा को हाइड्रेट करता है और इसकी बनावट को भी सुधारने में मदद करता है। मॉइस्चराइजर के नियमित इस्तेमाल से कोमल और चमकदार त्वचा को बढ़ावा मिलता है। मॉइस्चराइजर त्वचा की नमी को लौटाने में मदद करता है, और रूखी त्वचा से निपटने में मदद करता है। इसकी एक खासियत यह भी होती है कि यह त्वचा को प्रदूषण और यूवी किरणों बचाता है, क्षति को रोकता है और त्वचा के स्वास्थ्य को बनाए रखता है। त्वचा को हाइड्रेटेड और कोमल रखकर, मॉइस्चराइजर चेहरे की रंगत को सही करने में भी मदद करता है। 

5. सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा को बचाएगी सनस्क्रीन

सनस्क्रीन त्वचा की देखभाल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि यह आपकी त्वचा को हानिकारक UV किरणों से बचातr है, सनबर्न, समय से पहले त्वचा की उम्र बढ़ने रोकती है और स्किन कैंस के जोखिम को भी कम कर सकती है। यह चेहरे को सूरज से होने वाली क्षति को रोककर त्वचा स्वास्थ्य को बनाए रखने में भी मदद करती है जिससे हाइपरपिग्मेंटेशन और असमान त्वचा टोन हो सकती है। एक अच्छे ब्रांड की सनस्क्रीन त्वचा को UV किरणों से बचाती है, जिससे विटामिन सी और रेटिनॉल जैसे अन्य चीजें अधिक प्रभावी ढंग से काम कर पाती हैं। चाहे आपकी त्वचा ऑइली हो, ड्राय हो या सेंसेटिव हो, हर किसी को सनस्क्रीन लगाना काफी जरूरी है। 

मेकअप से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप ब्यूटी बास्केट पर भी जा सकती हैं।

Loading...

  • Loading...

    Cetaphil Gentle Skin Hydrating Face Wash

    Loading...

    यह Cetaphil ब्रांड का फेसवॉश है जिसे आसानी से अपने रोजाना के स्किनकेयर रूटीन में शामिल किया जा सकता है। ड्राय और सेंसेटिंव त्वचा वाले लोग इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और यह आपको रम छिद्रों को भी ब्लॉक नहीं करेगा। इस फेशवॉश की खासियत है कि यह त्वचा के पीएच बैलेंस को संतुलित रखते हुए उसे स्वस्थ बनाए रखेगा। इसमें आपको ग्लिसरीन, नायासिनेमाइड, साइट्रिक एसिड समेत कई अन्य जरूरी तत्व मिल जाएंगे, जो चेहर को साफ करने में मदद करेंगे। 

    20 जून को कीमत: ₹398

    01

    Loading...

  • Loading...

    Plum Green Tea Alcohol-Free Face Toner

    Loading...

    आपके रोजाना के स्किनकेयर रूटीन में प्लम ब्रांड के इस फेस टोनर को शामिल करके चेहरे की रंगत तो बढ़ाया जा सकता है। इसमें मौजूद ग्रीन टी का अर्क नए मुंहासों को बनने से रोकेगा और मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करेगा। वहीं, ग्लाइकोलिक एसिड डेड स्किन सेल्स को धीरे-धीरे हटाते हुए त्वचा की रंगत साफ और एक समान करने में मदद करेगा। इस Plum ब्रांड के टोनर की खासियत है कि यह 100% एल्कोहल फ्री है, जिस वजह से चेहरा सूखेगा नहीं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर कार्बनिक ग्रीन टी के हैं, जो एजिंग को कम करने में भी मदद करेंगे। इसका ग्लाइकोलिक एसिड, अपने कोमल एक्सफोलिएटिंग गुणों के लिए जाना जाता है। इसकी मदद से डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को नया जैसा एहसास मिलेगा। 

    20 जून को कीमत: ₹351

    02

    Loading...

  • Loading...

    Minimalist Vitamin C 10% Face Serum for Glowing Skin

    Loading...

    यह फेस सीरम मिनिमल्सिट ब्रांड की है जिसके रोजाना इस्तेमाल से आपको साफ व चमकती हुई त्वचा मिल सकती है। यह ग्लो सीरम आपकी त्वचा में सीधे विटामिन सी को पहुंचती है। विटामिन सी मेलेनिन उत्पादन को कम करता है जिससे त्वचा चमकदार बनती है। यह त्वचा की सुस्ती और टैनिंग को कम करता है और प्रदूषण और सूरज से होने वाले वुकसान से भी बचाता है। इस Minimalist सीरम को सेंटेला वॉटर के साथ तैयार किया गया है जो त्वचा को आराम देने का काम करता है, जिससे जलन नहीं होती। यह सीरम हर तरह की त्वचा पर इस्तेमाल की जा सकती है। इसका 1% एसिटाइल ग्लूकोसामाइन आपकी त्वचा को नमी प्रदान करता है और प्राकृतिक रूप से एक्सफोलिएशन करता है, वह चमकदार बनती है। 

    20 जून को कीमत: ₹699

    03

    Loading...

  • Loading...

    Aqualogica Radiance+ Jello Face Moisturiser

    Loading...

    ऐक्वालॉजिका का यह मॉइस्चराइजर आपके रोज के स्किनकेयर के लिए सही रहेगा। इस एक्वालॉजिका रेडिएंस+ जेलो मॉइस्चराइजर में हाइड्रेटिंग तत्व हैं, जैसे कि तरबूज, नियासिनमाइड और हायलूरोनिक एसिड। इसका जेल-आधारित फ़ॉर्मूला बिना कोई अवशेष छोड़े त्वचा में समा जाता है। नियासिनमाइड काले धब्बे, और मुंहासे के निशान को कम करने में मदद करता है। इसमें मुंहासे को रोकने के लिए तरबूज और हाइड्रेशन के लिए हयालूरोनिक एसिड दिया गया है। Aqualogica का यह मॉइस्चराइजर वॉटरलॉक टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है। यह त्वचा को 80% तक हाइड्रेट करता है और उसे मुलायम बनाता है। यह ऑइल-फ्री मॉइस्चराइजर यूनीसेक्स है, जिसे महिलाएं व पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे हर तरह की स्किन वाले लोग आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। यह जेल-बेस्ड मॉइस्चराइजर बिना किसी खतरनाक इंग्रिडियंट्स का इस्तेमालकर बनाया गया है।

    20 जून को कीमत: ₹439

    04

    Loading...

  • Loading...

    The Derma co. 1% Hyaluronic Sunscreen

    Loading...

    हायलूरोनिक एसिड से युक्त यह हाइड्रेटिंग सनस्क्रीन हाइड्रेशन को बढ़ाती है, जबकि पैन्थेनॉल ट्रांसएपिडर्मल जल की हानि को कम करने में मदद करता है, जिससे सूखापन दूर रहता है। आपकी रोजाना के स्किनकेयर रूटीन में इसे आसानी से शामिल कियाजा सकता है। SPF 50 & PA++++ वाली यह सनस्क्रीन आपकी त्वचा को तेज धूप से होने वाले नुकसान से बचाती है। इसके अलावा, एंटीऑक्सीडेंट का मिश्रण यूवी डैमेज को कम करता है, जबकि सेरामाइड कॉम्प्लेक्स त्वचा को मजबूत बनाता है। The Derma Co. की यह यह सनस्क्रीन लगाने के लिए बिल्कुल सुरक्षित है और यह ड्राय व सेंसेटिव स्किन पर काफी अच्छी तरह काम करेगी। 

    20 जून को कीमत: ₹449

    05

    Loading...

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Loading...

Loading...

Faq's

  • किन 5 प्रोडक्ट्स के साथ रोज का स्कनिकेयर रूटीन किया जा सकता है?
    +
    अगर आप एक 5 स्टेप वाला आसान स्किनकेयर रूटीन अपनाना चाहती हैं तो फेसवॉश, टोन, सीरम, मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन का इस्तेमालकर सकती हैं। इन 5 प्रोडक्ट्स के साथ आपको चमकदार व स्वस्थ त्वचा मिल सकती है।
  • क्या स्किनकेयर रूटीन सिर्फ महिलाओं के लिए होता है?
    +
    नहीं, स्किनकेयर रूटीन सिर्फ महिलाओं के लिए नहीं होता है। स्वस्थ और चमकदार त्वचा पाने के लिए पुरुषों और महिलाओं दोनों को स्किनकेयर रूटीन की आवश्यकता होती है।
  • रोजाना स्किनकेयर करने से क्या फायदा होता है?
    +
    स्किनकेयर रूटीन से कई लाभ मिलते हैं, जिसमें त्वचा का बेहतर स्वास्थ्य, अधिक युवा दिखना और आत्मविश्वास में वृद्धि शामिल है। यह त्वचा को साफ करने, अशुद्धियों को दूर करने, नमी प्रदान करने, रूखेपन को रोकने और स्वस्थ रंगत को बढ़ावा देने में मदद करता है।
  • स्किनकेयर रूटीन किस उम्र की महिलाओं को करना चाहिए?
    +
    स्किनकेयर रूटीन किसी भी उम्र की महिलाओं के लिए जरूरी है, लेकिन इसे 20 की उम्र से ही शुरू करना फायदेमंद होता है। 20 की उम्र में, त्वचा की देखभाल का मुख्य ध्यान भविष्य के लिए त्वचा को स्वस्थ रखना और शुरुआती एजिंग के संकेतों को कम करना होता है।