घड़ियों का शौक किसे नहीं होता, खासतौर पर आज के युवा में तो फैशन और टेक्नोलॉजी का काफी क्रेज है। Gen Z में घड़ियों का तो क्रेज है ही, पर इनके बीच में ज़्यादा मशहूर हैं Smartwatches , जो कि एक अलग ही स्मार्ट लुक देती हैं आपके स्टाइल को। स्मार्टवॉच असल में घड़ी के रूप में एक छोटा स्मार्टफोन है। ये फैशन और टेक्नोलॉजी का एक बेजोड़ मेल हैं। एक मोबाइल फोन की तरह ही इसमें अनेक फीचर्स होते हैं, जैसे कि कॉलिंग का फीचर, GPS मॉनिटरिंग, ऐप्स और म्यूज़िक कंट्रोल।
मार्केट में अलग-अलग Brands के स्मार्टवॉचेस मौजूद हैं, जैसे कि Boat, Fireboltt, Boult, Apple और Samsung। इनमें सैमसंग के स्मार्टवॉचेस एक बड़ा कद रखते हैं। सैमसंग अपनी स्मार्टवॉचेस में आपको एक्सक्लूसिव फीचर्स प्रदान करते हैं और किफायती दामों पर आपको प्रीमियम वॉच का एहसास करवाते हैं। आज हम लेकर आए हैं आपके लिए बेस्ट सैमसंग स्मार्टवॉचेस की लिस्ट, जिससे की आप इत्मिनान से चुन सकते हैं अपने लिए सूटेबल वॉच।
क्या खास फीचर्स हैं सैमसंग की स्मार्टवॉचेस में?
सैमसंग की स्मार्टवॉचेस की खास USP है हेल्थ ट्रैकिंग, फिटनेस ट्रैकिंग और कनेक्टिविटी। पर इसमें और भी कई फीचर्स मौजूद हैं, जैसे कि -
- मोबाइल वॉलेट- मोबाइल वॉलेट का फीचर सैमसंग की स्मार्टवॉचेस को बाकी सभी से अलग बनाता है। Samsung पे का इस्तेमाल करके ये आपकी कार्ड की जानकारी स्टोर कर लेता है, और इसकी मदद से आपको अपना पर्स लेकर चलने की कोई चिंता नहीं होगी, न ही आपको फोन को पॉकेट से निकालने का झंझट होगा। बस अपनी कलाई पर बंधी Smartwatch की मदद से आप पेमेंट कर सकते हैं।
- नोटिफिकेशन्स- अगर आपकी वॉच और आपका फोन एक ही कमरे में नहीं हैं, तो भी आप इस स्मार्टवॉच की मदद से अपने फोन में आ रही नोटिफिकेशन्स के बारे में आसानी से जान सकते हैं। इन नोटिफिकेशन्स को पढ़ने के लिए आपको अपना फोन हर जगह लेकर चलने की ज़रूरत नहीं है।
- टेक्स्ट और वॉयस मैसेज- सैमसंग की स्मार्टवॉचेस की मदद से आप बड़े ही आराम से टेक्स्ट और वॉयस मैसेज भेज सकते हैं। इस फीचर की सहायता से आप कोई भी महत्वपूर्ण मैसेज मिस नहीं करेंगे।
- स्मार्टवॉचेस ऐप्स - सैमसंग स्मार्टवॉचेस में वो सारे ज़रूरी ऐप्स होते हैं जो आपके फोन में भी होते हैं। इसमें आपको Uber, Samsung Browser, Wrist Camera और Samsung SmartThings जैसे ऐप्स मिल जाएंगे, ताकि बिना फोन के भी आप इन फीचर्स का लुत्फ उठा सकें।