जब भी हम बात करते हैं घर में इस्तेमाल होने वाले जरूरी फर्नीचर की, तो डाइनिंग टेबल्स का नाम उस लिस्ट में जरूर आता है। डाइनिंग टेबल न सिर्फ परिवार के साथ बैठकर खाना खाने के लिए काम आते हैं, बल्कि इनके साथ घर के इंटीर्यर्स भी पूरे होते हैं। हाउस पार्टी या किसी गेट-टू-गेदर के दौरान डाइनिंग टेबल्स को सर्विंग टेबल की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है और घर ज्यादा मेहमान आ जाने पर कुर्सियों को साधारण तरह से बैठने के लिए भी यूज कर सकते हैं। जब हम बात करते हैं लेटेस्ट डिजाइन वाले Dining Tables की तो इसमें आपको तरह-तरह की वैरायटी मिल जाएगी।
मार्केट में वैसे तो मेटल, प्लास्टिक और कई अन्य मटेरियल से बने डाइनिंग टेबल्स देखने को मिलते हैं, लेकिन लकड़ी से बने डाइनिंग टेबल्स को हमेशा से पसंद किया जाता आ रहा है। शीशम, सागवान, मैंगो वुड, रोज वुड और टीक वुड, पाइन वुड मटेरियल से बने डाइनिंग टेबल्स की क्वालिटी मजबूत होती है और ये देखने में भी उतने ही सुंदर व आकर्षक लगते हैं। इन डाइनिंग टेबल्स में आपको सिंपल से लेकर एस्थेटिक और विंटेज से लेकर मॉडर्न हर तरह की Designs देखने को मिल जाएंगी। वहीं, इनमें आपको 2, 4, 6, 8 और 10 सीटर वाले ऑप्शन्स मिल जाएंगे; जो अलग-अलग साइज के परिवार के हिसाब से उपयुक्त हो सकते हैं।
डाइनिंग टेबल डिजाइन: रखें इन बातों का ध्यान
घर के लिए डाइनिंग टेबल चुनने से पहले हमेशा लोगों की संख्या, टेबल के साइज-शेप और उसके मटेरियल का ध्यान रखना चाहिए। इसके अलावा डाइनिंग एरिया की स्पेस और घर के इंटीरयर्स का ध्यान रखते हुए सही आकार, कैपेसिटी, कलर व डिजाइन वाला डाइनिंग टेबल चुनना चाहिए। बहुत छोटे साइज वाला डाइनिंग टेबल स्पेस को खाली बना सकता है और बहुत बड़े साइज वाला डाइनिंग टेबल जरूरत से ज्यादा जगह घेर लेगा। अगर आपके घर की कलर स्कीम सटल और न्यूड है तो उसी टोन व डिजाइन वाला डाइनिंग टेबल लेना सही हो सकता है।