पर्दे किसी भी घर की सुंदरता, सफाई और सुरक्षा तीनों में ही महत्वपूर्ण योगदार देते हैं। जहां एक तरफ इनके रंग और डिजाइन घर को सुंदर बनाते हैं, तो वहीं ये बाहर से आने वाली धूल व धूल को रोकने के साथ ही आपकी प्राइवेसी का भी ख्याल रखते हैं। बाजार में इनके कई प्रकार के विकल्प मौजूद हैं, जैसे कि कॉटन के पर्दे, पॉलिस्टर के पर्दे, वेलवेट के पर्दे और सिल्क के पर्दे। मगर, इन सबसे भी परे एक और कपड़ा है, जिसका नाम है फॉक्स सिल्क। जी हां, इसे आप नकली सिल्क भी कह सकते हैं। इस कपड़े से से बने पर्दे भी आजकल पसंद किए जा रहे हैं, क्योंकि ये दिखने में काफी हद तक असली सिल्क जैसे ही होते हैं, मगर इनका रख-रखाव असली के मुकाबले थोड़ा आसान होता है। वहीं, Faux Silk वाले Curtains असली सिल्क पर्दों के मुकाबले कम कीमत में भी मिल जाते हैं। ऐसे में आप अपनी घर की साज-सज्जा के लिए इन पर्दों को अपने कमरे के दरवाजों और खिड़की पर टांग सकते हैं।
फॉक्स सिल्क के पर्दे: असली सिल्क से बेहतर क्यों?
बाजार में नकली और असली दोनों तरह के सिल्क से बने पर्दे मौजूद हैं। मगर, आजकल फॉक्स सिल्क पर्दों को लोग पसंद कर रहे हैं, क्योंकि इसके पीछे कई कारण हैं-
- टिकाऊपन- फॉक्स सिल्क या सिंथेटिक रेशम, प्राकृतिक रेशम की तुलना में ज्यादा टिकाऊ होता है। इसे मजबूत धागों से बनाया जाता है, जो कई बार की धुलाई और उपयोग के बाद भी जल्दी खराब नहीं होता है।
- कम कीमत- नकली सिल्क, प्राकृतिक रेशम की तुलना में किफायती होता है, जिस वजह से आप सस्ती कीमत में ही अपने घर को नया और सुंदर दिखा सकते हैं।
- आसान रखरखाव- फॉक्स सिल्क के Home Curtains को धोना और सुखाना आसान होता है। ये ना तो जल्दी सिकुड़ते हैं और ना ही इनका रंग हल्का पड़ता है, जबकि असली सिल्क को खास देखभाल की जरूरत होती है।
- रंग की वैराएटी- फॉक्स सिल्क में प्राकृतिक रेशम की तुलना में रंगों और डिजाइनों की कई वैराएटी मिलती हैं, जिससे आप अपने घर के लिए सही रंग और पैटर्न का चुनाव कर सकते हैं।
- पारदर्शिता- फॉक्स सिल्क पर्दे बाहर से आने वाली रोशनी को रोकते नहीं हैं, जिससे आपको कमरे में उजाला रहता है। हालांकी, ये पर्दे की मोटाई और बुनाई पर भी निर्भर करता है।
फॉक्स सिल्क के पर्दे की देखभाल कैसे करें: आसान टिप्स
फॉक्स सिल्क से बने पर्दों को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए कुछ खास बातों क ध्यान रखना चाहिए। आप इन्हें सही तरीके से साफ करके और धुलाई करते हुए इनके रंग और कपड़े का ध्यान रख सकते हैं-
- पर्दों से धूल-मिट्टी हटाने के लिए आप वैक्यूम कर सकते हैं। इसके लिए हैंडहेल्ड वैक्यूम या अपहोल्स्ट्री नोजल का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर, पर्दे का कपड़ा नाजुक है, तो सक्शन पावर को कम रखना चाहिए।
- फॉक्स सिल्क पर्दों को हाथ से धोना उचित है, इससे कपड़ा जल्दी खराब नहीं होता है। इसके अलावा आप पर्दों को एक टब या बेसिन में गुनगुने पानी में हल्का डिटर्जेंट मिलाकर भी साफ कर सकते हैं।
- अगर आपके पर्दे मशीन में धोने योग्य हैं, तो आप इसके लिए ठंडा पानी और हल्का डिटर्जेंट इस्तेमाल करते हुए इन्हें वॉशिंग मशीन में धुल सकते हैं।
- फॉक्स Silk से बने कुछ Curtains को ड्राई क्लीन करने की सलाह दी जाती है, इसलिए आप उन्हें वॉश निर्देशों के अनुसार ही धुलें।
- धुलाई के बाद पर्दों को सीधी धूप में सूखने के लिए ना डालें। आप पर्दों को छाया वाली हवादार जगह में सुखा सकते हैं।
- अगर आपको पर्दों में सिकुड़न दिख रही हैं, तो आप इन्हें कम तापमान पर इस्त्री भी कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।