कम बजट में हॉल को कैसे सजाएं? जानें स्टाइलिश और किफायती सजावट आइडियाज

कम खर्चे में हॉल का मेकओवर करने के आसान टिप्स और विकल्पों पर डालें नजर, सुंदरता देख घर आने वाले मेहमान भी करेंगे आपकी पसंद और सजावट की तारीफ।

कम बजट में Decor करें घर का Hall
कम बजट में Decor करें घर का Hall

घर के हॉल को सजाना है, मगर बजट कम है? तो यहां दिए गए टिप्स और विकल्प आपकी मदद कर सकते हैं। जी हां, आज की सूची में कुछ ऐसे सजावटी सामान को शामिल किया गया है, जो कम कीमत में आते हैं और घर के हॉल को सुंदर बना सकते हैं। इनमें अलग-अलग चीजों के विकल्प शामिल किए गए हैं, ताकी आपको अपनी पसंद और बजट के मुताबिक एक उपयुक्त सजावटी सामान मिल सके। जाहिर है कि, घर का हॉल वो जगह है, जहां सिर्फ घर के सदस्य ही नहीं बल्कि मेहमानों का भी आना-जाना होता है। इसी वजह से, उस जगह का सुंदर और आकर्षक दिखना जरूरी हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी अपने घर के हॉल को एक नया और आकर्षक लुक देना चाहत हैं, तो साज-सज्जा के लिए इन किफायती विकल्पों पर नजर डाल सकते हैं। हालांकी, ये विकल्प हॉल के अलावा Home के अन्य हिस्सों को Decor करने के लिए भी काम आ सकते हैं। आप इन्हें हॉल में मनचाही जगह पर रखकर उसे एक सुंदर लुक दे सकते हैं।

हॉल को कम बजट में सजाने के लिए 5 विकल्प

कम बजट के साथ घर के हॉल को सजाने के लिए आप कुछ खास सजावटी आइटम का उपयोग कर सकते हैं। इनमें कई तरह की चीजों को अपने बजट के अनुसार शामिल किया जा सकता है-

  • लाइट- हॉल में अच्छी रोशनी करने के साथ ही उसे सुंदर बनाने के लिए लाइट बेहद उपयोगी हो सकते हैं। इसके लिए आप लैंप, हैंगिंग, वॉल जैसी अलग-अलग प्रकार की लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह की लाइट आपको 1,000-2,000 रूपए तक के बीच में मिल सकती हैं।
  • कालीन- लिविंग एरिया से लेकर बेडरूम तक में कालीन का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप अपने हॉल में पारंपरिक कालीन से लेकर फेदर रग्स को भी बिछा सकते हैं, जो घर को एक नया और मॉर्डन लुक देते हैं। इनमें 2,000-2,500 रूपए तक विकल्प मिल सकते हैं।
  • गमला- नकली फूल या पौधों को रखने के लिए आप आकर्षक डिजाइन वाले गमले (Vase) का इस्तेमाल कर सकते हैं। आजकल सिरैमिक पॉट काफी चलन में हैं, जो हॉल को एक ट्रेंडी लुक दे सकते हैं। एक अच्छा और ट्रेंडी गमला आपको 500-1,000 रूपए तक के बीच मिल सकता है।
  • पेंटिंग्स- हॉल की दीवारों को नए तरीके से सजाने के लिए आप तरह-तरह की पेंटिंग्स, वॉल आर्ट या फिर फ्रेम्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप कस्टमाइज फ्रेम से लेकर मॉर्डन आर्ट वाली पेंटिंग्स अपने हॉल में लगा सकते हैं। पेंटिग्स के लिए आपको 1,500-2,000 रूपए खर्च करने पड़ सकते हैं।
  • शोपीस- घर को सजाने के लिए शोपीस हमेशा से ही लोगों को पसंद आते हैं। ऐसे में आप अपने हॉल में छोटे-बड़े, अलग-अलग डिजाइन और रंग वाले शोपीस रख सकते हैं। इसके लिए आप पारंपरिक डिजाइन से लेकर मॉर्डन टच वाले विकल्प देख सकते हैं। 500-1,500 रूपए तक में आप इन्हें ले सकते हैं।

Top Five Products

  • blissbells Modern Ring Chandelier (3 Ring Light)

    आपके हॉल को रोशनी से जगमगाने के साथ ही उसे आकर्षक लुक देने के लिए यह झूमर स्टाइल में आने वाली लाइट काफी काम आ सकती है। इस लाइट को मेटल से बनाया गया है, जो इसे मजबूत और टिकाऊपन देता है। इसमें मिलने वाला मॉर्डन स्टाइल आपके हॉल को भी एक नया लुक दे सकता है। इस झूमर को आप छत से जोड़कर टांग सकते हैं। इसके ऊपर सुनहरे रंग की सुंदर पॉलिश मिलती है। यह झूमर तीन छल्लों वाले डिजाइन में आता है, जिसमें तीनों का आकार एक-दूसरे से परस्पर भिन्न है। इसके छल्ले धागों की मदद से ऊपर फ्रेम से जुड़े हुए हैं, जो लटकते हुए एक सुंदर लुक दे सकते हैं। इस Hanging Light के धागों में एडजस्टमेंट बटन भी दिया गया है, जिसे अपने हिसाब से छोटा-बड़ा करते हुए इन छल्लों को मनचाहे तरीके से टांगा जा सकता है। इस झूमर की सफेद लाइट आपके घर के हॉल को रोशन कर सकती है।

    01
  • kotart Boho Decorative Modern Wall Art Print With Frame Abstract Paintings

    3 के सेट में आने वाली ये पेटिंग्स कम बजट में ही हॉल को सुंदर और आकर्षक बना सकती हैं। इन पेंटिंग्स का आकार आयताकार है। इन्हें मजबूत और टिकाऊ इंजीनियर्ड लकड़ी से बनाया गया है। इनमें लकड़ी के फ्रेम के साथ ही 300 GSM का मोटा पेपर इस्तेमाल किया गया है। इन पेंटिग्स को हाई क्वालिटी प्रिंटर और वाइबरेंट रंगों के साथ तैयार किया गया है। ये Wall Paintings रियूज़बल फ्रेम के साथ आती हैं, यानी कि आप इनके पेपर को निकालकर उसमें अपनी पसंद का फोटो भी लगा सकते हैं। इनमें अलग-अलग आकृतियां और डिजाइन बने हुए हैं, जो आपके हॉल में लगाने पर देखने में सुंदर लग सकते हैं। इन पेंटिंग्स के फ्रेम का आकार 10x19 इंच रहने वाला है। आप इन्हें हॉल की दीवार पर एकसाथ या फिर अलग-अलग डायरेक्शन में भी लगा सकते हैं। इनमें आपको कई और तरह के प्रिंट वाले फ्रेम के विकल्प भी मिल सकते हैं।

    02
  • Sifa Carpet Hand Woven Modern Shaggy Bed Side Runner

    घर के हॉल को व्यवस्थित और सुंदर दिखाने के लिए आप इस तरह के रनर को फर्श पर डाल सकते हैं। यह रनर सोफा के आस-पास या सेंटर टेबल के नीचे डाला जा सकता है। इस कालीन को हाई क्वालिटी वाले मुलायम माइक्रोफाइबर और सूती धागों से बनाया गया है, जो पैर रखने पर एक मखमली एहसास दे सकता है। इसमें 2x3 इंच का आयताकार आकार मिलता है, जो छोटी जगह में डालने के लिए भी उपयुक्त है। स्लेटी रंग में आने के कारण यह Floor Runner जल्दी गंदा भी नहीं लगेगा और दाग-धब्बे भी आसानी से नहीं दिखेंगे। इसका कुल वजन 0.7 किलोग्राम है और इसकी पाइल ऊंचाई उच्च है। इस हाथों से बुना गया है, जिस वजह से यह मजबूत और टिकाऊ भी साबित हो सकती है। इस कालीन को ठंडे डिटर्जेंट पानी से धुलने की सलाह दी गई है। आप अपने हॉल के आकार के अनुसार भी इस कालीन का साइज चुन सकते हैं, क्योंकि इसमें कई विभिन्न विकल्प मौजूद हैं।

    03
  • TIED RIBBONS Decorative Abstract Thinker Men Statue Set Of 3

    मॉर्डन स्टाइल में आने वाले ये शोपीस आपके हॉल को सजाने के लिए अच्छे हो सकते हैं। ये शोपीस 3 के सेट में आते हैं, जिन्हें आप टीवी यूनिट या फिर शेल्फ में भी रख सकते हैं। सुनहरे रंग का यह शोपीस सेट आपके हॉल के लुक को कॉम्पलीमेंट कर सकता है। इसमें 3 अलग-अलग पॉश्चर में बैठी मानव आकृतियां मिलती हैं, जो कि हॉल को नया और स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। इन्हें रेज़िन मटेरियल से बनाया गया है, जो कि नॉन-टॉक्सिक होने के साथ ही मजबूत भी हो सकता है। इन Show Piece का आकार 13X6 सेमी है, जो देखने में ना तो ज्यादा बड़े लगेंगे और ना ही छोटे। इनके नीचे का तल सपाट है, ताकि इन्हें किसी भी सर्फेस पर आराम से रखा जा सके और इनके गिरने का डर ना रहे।

    04
  • PUREZENTO Unique White Ceramic Donut Vase

    सुंदर और नए डिजाइन में आने वाले ये वास आपके हॉल को कम बजट में सजाने के लिए उपयुक्त हो सकते हैं। इसमें 2 यूनिक और अलग साइज वाले वास मिलते हैं, जिनमें आप नकली घास या फूल लगाकर हॉल को सजा सकते हैं। इसके एक वास का आकार छोटा और बड़ा है, जो एकसाथ रखने में सुंदर लुक दे सकते हैं। सिरैमिक मटेरियल से बने ये गमले सफेद रंग में आते हैं। इनपर चिकना मैट फिनिश मिलता है, जो हॉल में रखने पर आकर्षक लुक दे सकते हैं। Aesthetic Decor के लिए ये फ्लावर वास अच्छे हो सकते हैं और आपके बजट में भी आ सकते हैं। हालांकी, इनमें आपको 3 अलग-अलग डिजाइन और आकार वाले विकल्प भी मिल सकते हैं। इनकी सतह को एंटी-स्लिप तरीके से बनाया गया है, ताकी रखने पर इनके फिसलने का खतरा कम हो। इनका कर्व्ड डिजाइन इन्हें देखने में साधारण गमले से अलग बनाता है।

    05

हॉल को सस्ते में सजाने के कुछ अन्य तरीके

आप ऊपर दिए गए विकल्पों के अलावा भी हॉल को सजाने के लिए कुछ अन्य तरीकों को अपना सकते हैं। ये तरीके आपके हॉल को नया और आकर्षक लुक दे सकते हैं-

  • हॉल की दीवारों पर आप पसंदीदा पोस्टर लगा सकते हैं। इसमें आप कस्टमाइज्ड विकल्पों से लेकर तरह-तरह के डिजाइन को शामिल कर सकते हैं।
  • घर के हॉल को एक ताजा और आकर्षक एहसास देने के लिए Indoor Plants बढ़िया साबित हो सकते हैं। पौधे किसी भी जगह को ताजगी भरा एहसास देने के साथ ही सुंदर भी दिखाते हैं।
  • आप अपने हॉल में सुंदर रंग और डिजाइन वाले पर्दे लगा सकते हैं। इससे वहां अधिक धूल और धूप भी नहीं आएगी साथ ही हॉल देखने में भी अच्छा लगेगा।
  • अगर आपके हॉल में सोफा पड़ा है, तो आप उसपर नए कवर या फिर ट्रेंडी रनर डालकर एक नया लुक पा सकते हैं।
  • हॉल की सेंटर टेबल पर कोई फ्लावर पॉट या फिर ड्राई फ्रूट्स प्लेट रखकर हॉल को एक स्वागत योग्य व सुंदर लुक दिया जा सकता है।
  • आप हॉल में लकड़ी से बनी अलमारियां रख सकते हैं। इसमें आप दीवार पर लगाए जाने वाले विकल्पों से लेकर फर्श पर रखे जाने वाले डिजाइन देख सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • हॉल को कम बजट में सजाने के लिए सबसे अच्छे रंग कौन से हैं?
    +
    हल्के और न्यूट्रल रंग जैसे सफेद, क्रीम, और हल्के ग्रे जगह को बड़ा और अधिक हवादार दिखाते हैं। वहीं, इनके साथ हॉल को सजाकर आप एक आकर्षक लुक भी पा सकते हैं।
  • हॉल में जगह बचाने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं?
    +
    मल्टीफंक्शनल फर्नीचर का उपयोग करें, जैसे कि स्टोरेज बेंच या फोल्डिंग टेबल। दीवारों पर शेल्फ लगाएं ताकि फर्श पर जगह बचे।
  • क्या मैं DIY (खुद करें) प्रोजेक्ट से अपने हॉल को सजा बना सकता हूं?
    +
    हां, पुराने सामान को नया रूप देकर, जैसे कि पुरानी बोतलों को पेंट करके या पुराने कपड़ों से कुशन कवर बनाकर आप अपने हॉल को कम बजट में ही सजा सकते हैं।
  • हॉल को आकर्षक बनाने के लिए सबसे आसान तरीका क्या है?
    +
    अच्छी लाइटिंग का उपयोग करें। विभिन्न प्रकार की लाइटिंग का मिश्रण, जैसे कि लैंप, फेयरी लाइट्स और स्पॉटलाइट्स, हॉल को आरामदायक और आकर्षक बना सकता है।