कालीन आज से नहीं बल्कि काफी पुराने समय से ही हमारे घरों का हिस्सा रहे हैं। फर्श को साफ-सुथरा रखने के साथ ही कमरे को सुंदर दिखाने और साथ ही पैरों पर मखमली एहसास देने के लिए कालीन अक्सर घरों में बिछाने के लिए पसंद किया जाता है। फर्श पर बिछा कालीन किसी भी कमरे का लुक बदल सकता है। ऐसे में आप भी अगर अपने घर के लिविंग रूम को नया लुक देना चाहते हैं, तो कुछ ट्रेंडी कालीन को आजमा सकते हैं। अपने लिविंग रूम के रंग और थीम के अनुसार एक ट्रेंडी कालीन का चुनाव करके आप हाउसहोल्ड फर्निशिंग में चार-चांद लगा सकते हैं। आजकल फेदर और जॉमैट्रिक पैटर्न वाले कालीन चलन में है, जो कमरे को आकर्षक और मॉडर्न दिखाते हैं। इसी तरह से, आप सॉलिड फेदर वाली या फिर 3D प्रिंट वाला कालीन भी कमरे को नया लुक देने के लिए बिछा सकते हैं। अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि लिविंग रूम किस तरह का कालीन बिछाया जाए, तो यहां पर कुछ विकल्प भी देख सकते हैं। इसके साथ आप कालीन की देखभाल और रखरखाव से जुड़ी बातें भी यहां देख सकते हैं।
ट्रेंडी Carpets डिजाइन के साथ Living Room को बनाएं शानदार!
लिविंग रूम को सजाना है वो भी ट्रेंडी अंदाज में, तो कालीन आ सकते हैं आपके काम। यहां देखिए ऐसे खूबसूरत डिजाइन वाले Carpets जो आपके लिविंग रूम को दे सकते हैं ट्रेंडी लुक।
Top Five Products
Carpet collection Shaggy Modern Rug
कमरे को मॉडर्न टच देने के लिए आप इस तरह का शैगी कालीन कमरे में बिछा सकते हैं। यह कालीन कॉटन के धागों से बना गया है, जो काफी मुलायम और रखरखाव में आसान रहने वाला है। इस कालीन को गुच्छेदार बुनाई के साथ तैयार किया गया है, जो कि धागों को मजबूती से आपस में बंधे रहने में मदद करता है। यह कालीन आइवरी रंग में आता है, जिसे आप हल्के और गहरे दोनों तरह की थीम वाले लिविंग रूम में बिछा सकते हैं। इसकी पाइल हाइट ऊंची है, जिससे पैर रखने पर एक गुदगुदा एहसास मिल सकता है। इसके पीछे वाले हिस्से को भी कॉटन ब्लेंड मटेरियल से बनाया गया है। इस कालीन का कुल वजन 5 किलोग्राम और आकार 3x5 फीट है। आपको इस कालीन में कई और रंग के विकल्प भी मिल सकते हैं।
01ishro home Premium Carpets for Hall
यह कालीन सुंदर मल्टीकलर में आता है, जो आपके लिविंग रूम को एक नया लुक दे सकता है। इस कालीन को मशीन की गुच्छेदार बुनाई के साथ तैयार किया गया है, जो कि मजबूत और टिकाऊ हो सकता है। इसका सुंदर 3D जैसा दिखने वाला प्रिंट इसे आकर्षक बनाता है। यह कालीन 9 पाइल ऊंचाई के साथ आता है। इसके पीछे का मटेरियल रबर है, जिस वजह से यह फर्श पर फिसलता भी नहीं है। इस कालीन को आसानी से धुला भी जा सकता है। हाई-क्वालिटी मटेरियल के साथ तैयार किया गया यह कालीन मजबूत होने के साथ ही इसके रंग और चमक भी लंबे समय तक बने रह सकते हैं। इसका साइज 7' x 5' और आकार आयताकार है। मार्बल स्विर्ल ब्लू पैटर्न में आने वाले इस कालीन को लिविंग रूम में बिछाकर आप कमरे को आकर्षक बना सकते हैं।
02SWEET HOMES Super Ultra Soft Shaggy Carpet
आइवरी और बेज रंग के सुंदर कॉम्बीनेशन में आने वाला यह कालीन आपके लिविंग रूम को एलिगेंट दिखा सकता है। इस कालीन को माइक्रोफाइबर मटेरियल के साथ तैयार किया गया है, जो मजबूत होने के साथ ही मुलायम भी रहता है। इसमें ऊंची पाइल हाइट दी गई है, ताकी फर्श और कालीन के बीच अच्छी दूरी रह सके। इसका बैक मटेरियल कॉटन है, जो कालीन को बेहतर सपोर्ट प्रदान करता है। यह कालीन हाथों से बुना गया है और इसका आकार आयताकार है। 3' x 5' के साइज में आने वाले इस कालीन का वजन 6 किलोग्राम है। माइक्रोफाइबर से बने होने के कारण यह आपके पैरों को भी मखमली एहसास दे सकता है। इस कालीन पर सुंदर धारीनुमा पैटर्न भी बना हुआ है। आपको इसमें अलग-अलग आकार और साइज के विकल्प भी मिल सकते हैं।
03TAUKIR CARPETS Carpet For Living Room
यह कालीन 4' x 6' के साइज में आता है और इसका आकार आयताकार है, जिसे आप छोटे से लेकर मीडियम साइज लिविंग रूम में आराम से बिछा सकते हैं। इस कालीन का कुल वजन 9 किलोग्राम है। इसे पॉलीप्रॉपलीन मटेरियल से बनाया गया है, जो मजबूत और टिकाऊ साबित हो सकता है। वहीं, इसके पीछे का हिस्सा कॉटन से बना है जो कालीन को फर्श पर टिकाकर रखता है। इसमें ऊंची पाइल हाइट दी गई है और साथ ही यह कालीन आकर्षक स्मोक रंग में आता है। इस कालीन में कई अलग-अलग साइज और आकार भी मौजूद हैं, जिन्हें आप लिविंग रूम के अनुसार चुन सकते हैं। इसका तीन रंग वाला पैटर्न इसे देखने में ट्रेंडी और मॉडर्न बनाता है। इसपर जमने वाली धूल को आप आसानी से वैक्यूम क्लीनर की मदद से साफ कर सकते हैं।
04imsid Handwoven 3x5 feet Jute Rectangular Rug
लिविंग रूम को एक विंटेज और प्राकृतिक एहसास देने के लिए आप इस जूट कालीन को कमरे में बिछा सकते हैं। यह कालीन ब्रेडेड बुनाई के साथ तैयार किया गया है, जो कि देखने में काफी आकर्षक लगने के साथ ही मजबूत भी रहता है। इसमें ऊंची पाइल हाइट भी दी गई है। वहीं, यह कालीन 3x5 फीट के साइज में आता है। इसका वजन 1 किलोग्राम है। जूट के प्राकृतिक रंग में आने वाला यह कालीन कमरे को शानदार दिखा सकता है। इसे हाथों से बुना गया है और साथ ही इस कालीन का आकार चौकोर है। इसके पीछे वाले हिस्से को जूट से ही बनाया गया है, जो फर्श पर जल्दी फिसलता नहीं है। आपको इसमें अलग-अलग साइज के विकल्प भी मिल सकते हैं। इसे वैक्यूम क्लीनर की मदद से भी साफ किया जा सकता है।
05
कालीन की देखभाल और रखरखाव से जुड़ी युक्तियां
कमरे में कालीन तो बिछा ली लेकिन उसकी देखभाल और रखरखाव कैसे करें, इसे लेकर परेशान हैं? अगर हां, तो आप कुछ साधारण सी बातों का ध्यान रखते हुए अपनी कालीन की साफ-सफाई और देखभाल आसानी से कर सकते हैं-
- सबसे पहले कालीन को नियमित रूप से वैक्यूम करना। कालीन को सप्ताह में कम-से-कम एक बार जरूर वैक्यूम करें, अगर धूल-मिट्टी ज्यादा आती है तो ज्यादा बार भी वैक्यूम किया जा सकता है।
- कालीन पर कुछ गिर गया और दाग पड़ने का डर है, तो उसे तुरंत साफ करें ताकी दाग गहरा ना हो। इसे पहले अच्छी तरह सुखा लें और फिर दाग हटाने के लिए हल्के डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें।
- कालीन के ऊपर फर्नीचर रखा है, तो इसे समय-समय पर घुमाते रहें। ऐसा करने से कालीन पर सिर्फ एक ही जगह पर घिसाव नहीं होगा।
- कालीन पर अधिक धूल और गंदगी आने से रोकने के लिए आपको मेन गेट पर मैट बिछाना चाहिए। वहीं, आपको घर के अंदर जूते-चप्पल पहनने से बचना चाहिए।
- हर 12 से 18 महीने में, पेशेवर तरीके से कालीन की सफाई जरूर कराएं। इसके जरिए कालीन गहराई से साफ हो सकता है।
- कालीन को सीधा धूप से बचाने के सलाह भी दी जाती है। वहीं, गीले कालीन को आपको तुरंत सुखा लेना चाहिए, ताकी उसपर फफूंदी ना लगे।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Faq's
- लिविंग रूम के लिए सबसे ट्रेंडी कालीन कौन से हैं?+आजकल जॉमैट्रिक पैटर्न, बोल्ड रंग और बनावट वाले कालीन चलन में हैं। ये लिविंग रूम को ट्रेंडी और मॉडर्न दिखा सकते हैं।
- कालीन खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?+कमरे का आकार, कलर थीम और अपनी व्यक्तिगत शैली को ध्यान में रखते हुए आप कमरे के लिए एक कालीन का चुनाव कर सकते हैं।
- कालीन को साफ रखने के लिए क्या करें?+नियमित रूप से वैक्यूम करें और दाग लगने पर तुरंत साफ करें। पेशेवर सफाई भी आवश्यक है, जिससे कालीन गहराई से साफ हो सकता है।
- क्या कालीन लिविंग रूम को बड़ा दिखा सकते हैं?+हां, हल्के रंग के और बड़े आकार के कालीन कमरे को बड़ा दिखा सकते हैं। आप इन्हें छोटे लिविंग रूम में बिछा सकते हैं।