किसी भी घर के लिए वहां का पूजा स्थान काफी अहम होता है। पूजा घर में हमारे देवी-देवता विराजमान होते हैं। ऐसे में वहां की साफ-सफाई के साथ ही सजावट का ध्यान भी रखना जरूरी है, ताकी पूजा घर देखने में अच्छा लगे और आपको भी एक सकारात्मक एहसास मिल सके। अगर आप अपने पूजा घर को सुंदर तरीके से सजाना चाहते हैं और उसे देखने में आकर्षक बनाना चाहते हैं, तो यहां दिए गए विकल्प आपके काम आ सकते हैं। साज-सज्जा की इस सूची में आपको कुछ किफायती और सुंदर सजावटी सामान के विकल्प देखने को मिलेंगे, जिन्हें आप पूजा घर को सजाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके जरिए आप पूरे कमरे या फिर लकड़ी और मार्बल से बने छोटे-छोटे मंदिरों को भी सजा सकते हैं।
पूजा घर के लिए आधुनिक सजावट के सामान
पूजा घर को आप पारंपरिक के साथ ही एक आधुनिक रूप देते हुए भी सजा सकते हैं। इसके लिए आप आजकल चलन में चल रहीं अलग-अलग तरह की घंटियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें आपको कमल, गुलाब, ओम जैसे विभिन्न आकार में आने वाली घंटियां मिल जाएंगी, जिनके साथ आप पूजा घर को सजा सकते हैं। आजकल अलग-अलग तरह के दिए भी मंदिर और पूजा घर को सजाने के लिए काफी पसंद किए जाते हैं। Mandir Decoration के लिए आप मिट्टी या फिर मेटल किसी से भी बने विकल्प देख सकते हैं, जिनमें आपको अलग-अलग रंग, डिजाइन और आकार में आने वाले दिए मिल सकते हैं। वहीं, अगर आपका पूजा घर बड़ा है और आप उसके प्रवेश द्वार को सजाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप वहां पर फूलों की लड़ियां या फिर वॉल आर्ट लगा सकते हैं। जाहिर सी बात है, आप अपने पूजा घर में रोज ही अगरबत्ती या धूपबत्ती लगाते होंगे, जिनके लिए आप लकड़ी से बने सुंदर डिजाइन वाले स्टैंड इस्तेमाल कर सकते हैं।
पूजा घर को सजाने के लिए रंग
सिर्फ सजावटी सामान ही नहीं, बल्कि पूजा घर को सजाने के लिए सही रंग का चुनाव करना भी जरूरी है। दरअसल, हिन्दू मान्यताओं के मुताबिक काला और नीला जैसा पूजा-पाठ के लिए शुभ नहीं माना जाता है। ऐसे में आप पूजा घर को सजाने के लिए कुछ खास रंग जैसे कि- सफेद, हल्का पीला, गुलाबी, लाल, नारंगी, सुनहरा और लैवेंडर चुने जा सकते हैं। इसके अलावा आपको कुछ अन्य बातों का भी ध्यान रखना चाहिए-
- पूजा घर के लिए गहरे और चमकदार रंगों से बचना चाहिए, क्योंकि वे नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित कर सकते हैं।
- ज्यादा हल्के रंग का उपयोग करने से पूजा घर जल्दी गंदा हो सकता है, क्योंकि वहां पर दिए वगैरा जलाए जाने से उठने वाला धुंआ दीवारों को काला कर सकता है।
- पूजा घर में एकसाथ कई रंगों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, ऐसा करने से वहां पर ज्यादा भड़कीला और भरा हुआ एहसास हो सकता है।
- पूजा घर में आपको सटल रंग का इस्तेमाल करना चाहिए, जो कि वहां के माहौल को सकारात्मक और बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।