बजट में अपने Balcony Garden को कैसे सजाएं? जानें आसान और किफायती तरीके

बजट में रहकर करनी है बालकनी गार्डन की सजावट? तो यहां देखिए कुछ खास विकल्प, जो करेंगे आपकी मदद। कुछ आसान टिप्स के साथ ही बदल सकेंगे अपनी बालकनी का रूप।

Balcony Garden को बजट में करें Decorate
Balcony Garden को बजट में करें Decorate

फ्लैट या फिर छोटे घरों में रहने वाले लोगों के लिए उनकी बालकनी घर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। सुबह के नाश्ते से लेकर अक्सर लोग शाम को वहां पर बैठना पसंद करते हैं। वहीं, जिनके घरों में बगीचा बनाने की जगह नहीं है, वो आजकल बालकनी में ही बगीचा बनाना भी पसंद करते हैं। जी हां, बालकनी गार्डन आजकल चलन में है और देखने में भी सुंदर लगता है। ऐसे में यहां पर हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जो आपके बालकनी Garden को Decor करने में मदद कर सकती हैं। इन चीजों की खास बात यह है कि, ये सभी आपके बजट के अनुकूल भी हो सकती हैं। कुल मिलाकर आप अपने बजट में इन सजावटी चीजों के साथ अपने बालकनी के बगीचे की साज-सज्जा को एक नया रूप दे सकते हैं। हालांकी, बालकनी में बगीचा बनाते वक्त आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इससे जुड़ी जानकारी भी आप यहां देख सकते हैं।

बजट अनुकूल बालकनी गार्डन डेकोरेशन आइटम्स

अपनी बालकनी को बगीचे में बदल रहे हैं, या फिर उसे नया रूप देना है? यहां दी गई खास चीजें आपके काम आ सकती हैं। ये बजट के अनुकूल होने के साथ ही सजावट के लिए भी उपयोगी है, जिन्हें आप अपने बालकनी गार्डन को सजाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं-

  • प्लांट स्टैंड- जाहिर सी बात है, अगर आप बालकनी में बागवानी कर रहे हैं, तो वहां पर पौधे तो होंगे ही। ऐसे में पौधे रखने वाले स्टैंड आपकी बालकनी को व्यवस्थित और सुंदर दिखा सकते हैं। इनमें आपको अलग-अलग आकार, साइज, रंग और डिजाइन के विकल्प आसानी से मिल जाएंगें, जिनका चुनाव बालकनी को ध्यान में रखते हुए किया जा सकता है। Plant Stand के लिए अगर बालकनी में ज्यादा जगह नहीं है, तो इनके लटकाए जाने वाले विकल्प भी देख सकते हैं, जो जमीन में जगह घेरे बिना ही बालकनी को सजाने में मददगार हो सकते हैं।
  • गमले- बालकनी में पौधे लगाने के लिए आप तरह-तरह के गमलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आजकल रंग-बिरंगे और कालकृतियों वाले गमले काफी चलन में हैं, जो आपके बगीचे को खूबसूरत बना सकते हैं। वहीं, आप रेलिंग पर लटकाए जाने वाले गमले भी ले सकते हैं, जो बालकनी को बाहर और अंदर दोनों तरफ से सुंदर दिखाते हैं।
  • सोलर लाइट- रात या फिर हल्के अंधेरे के समय में बालकनी में बैठकर बाहर के नजारे लेने हैं, तो सोलर लाइट आपके लिए अच्छी रहेंगी। ये Balcony Garden को एक जगमगाता हुआ रूप देती हैं और इन्हें लगाने से बिजली खर्च भी नहीं होगा, क्योंकि ये सोलर एनर्जी से चलती हैं। इनमें आपको कई तरह के आकार में आने वाले विकल्प मिल जाएंगें, जिन्हें आप अपने बालकनी वाले बगीचे में लगा सकते हैं।
  • बर्ड हाउस- अपने बालकनी के बगीचे में चिड़ियों और पक्षियों को बुलाना चाहते हैं, तो आप उनके लिए बर्ड हाउस लगा सकते हैं। बाजार में तरह-तरह के घरोंटे उपलब्ध हैं, जो आपकी बालकनी की शोभा बढ़ा सकते हैं। ये पक्षियों को छाया देते हैं और देखने में सुंदर लगते हैं।

Top Five Products

  • WonderStand Titan Plant Stands (Set of 4) Plant Stand for Balcony

    बालकनी में पौधों को व्यवस्थित तरीके से रखने के लिए ये प्लांट स्टैंड आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं। ये प्लांट स्टैंड कई कई रॉड्स से इंटरकनेक्टेड हैं, जिस वजह से ये वजन को सहन करते सकते हैं और इनपर एकसाथ कई गमले रखे जा सकते हैं। ये स्टैंड 4 के सेट में आते हैं, जिनमें हर एक की वजन सहन क्षमता करीब 70-80 किलोग्राम तक की है। इन्हें बनाने में 7 परत के साथ मेटल का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, ये Plant Stand 100% मौसम और पानी प्रतिरोधी भी हैं, जिस वजह से तेज धूप और बारिश के कारण जल्दी खराब नहीं होते हैं। इन प्लांट स्टैंड की लंबाई 24 इंच और चौड़ाई 9 इंच है। इनका रंग काला है और इनके पैरों में गोल रबर का सपोर्ट दिया गया है, ताकी जमीन पर मजबूती से टिके रहें और फर्श पर निशान भी ना पड़ें।

    01
  • TrustBasket Oval Railing Planter Premium Anti-Rust Hanging Pots

    बालकनी में गमले रखने की ज्यादा जगह नहीं है, तो आप इस तरह के हैंगिंग पॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन गमलों को बालकनी की रेलिंग पर आसानी से टांगा जा सकता है। ये गमले 10 के सेट में आते हैं, जिनमें आप अलग-अलग पौधे लगा सकते हैं। वहीं, इनका सुंदर पोलका डॉट वाला डिजाइन आपके बालकनी की शोभा बढ़ा सकता है। ये Planters लोहे से बने हैं और इनके ऊपर ज़ंग से सुरक्षा देने वाला एंटी-रस्ट फिनिश भी दिया गया है। इनपर किया गया पेंट भी ग्लॉसी पाउडर कोटिंग के साथ आता है, जो स्थायित्व को सुनिश्चित करता है। इनमें अलग हो जाने वाले हुक्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से इन्हें बिना किसी कील या हुक के आसानी से ग्रिल पर टांगा जा सकता है। इनमें हर एक गमले का रंग अलग-अलग है, जो कि आपकी बालकनी को वाइबरेंट और आकर्षक बना सकते हैं।

    02
  • BRITSPEAR Solar Light Outdoor Garden Waterproof

    ये सोलर लाइट आपकी बालकनी को एक जगमगाता हुआ रूप दे सकती हैं। दिन में सूरज को रोशनी से चार्ज होने वाली इन लाइट को शाम के समय जलाकर आप अपने बालकनी गार्डन को सुंदर दिखा सकते हैं। ये लाइट IP44 रेटिंग के साथ आती हैं, जिस वजह से ये पानी से सुरक्षित होने के साथ ही तेज आंच और ठंड के मौसम में गिरने वाले पाले से भी सुरक्षित रहती हैं। इनमें ऑटोमैटिक चार्जिंग और लाइट-अप फंक्शन दिया गया है, जिस वजह से ये Garden Light दिन में चार्ज होने के बाद रात में अपने आप ऑन हो जाती हैं। इन्हें लगाने के लिए आपको किसी तरह के तार की भी जरूरत नहीं है, जिससे आपकी बालकनी व्यवस्थित दिखेगी। वहीं, ये एक प्रकार की LED लाइट हैं, जिन्हें आप बालकनी की रेलिंग से जोड़कर लगा सकते हैं। इनके एक सेट में आपको कुल 8 लाइट मिलती हैं।

    03
  • LIVEONCE Classic Bird House with Hanging Hooks

    इस बर्ड हाउस को अलग-अलग प्रकार के पक्षियों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यह घोंसला कॉयर का इस्तेमाल करके बनाया गया है, जो पक्षियों के लिए सुरक्षित रहने के साथ ही उन्हें आकर्षित भी करता है। इस घोंसला को बनाने में नारियल के खोल का इस्तेमाल भी किया गया है, जिसमें पक्षी सुरक्षित ढंग से बैठ सकते हैं। इसका सुंदर झोपड़ी के आकार वाला डिजाइन पक्षियों को आकर्षित करते हुए आपकी बालकनी की भी शोभा बढ़ा सकते है। ये घोंसले 2 के सेट में आते हैं, जिन्हें आप अपने Balcony Garden में कहीं पर भी टांग सकते हैं। इनमें रस्सी से बना हुक भी लगा हुआ है, जिसकी मदद से घोंसले को आप किसी भी हुक या कील पर टांग सकते हैं। एंटिक स्टाइल में आने वाले इन घोंसलों का रंग हल्का भूरा है।

    04
  • Epyz Solar Outdoor Waterproof Firefly Lights

    अगर आपको बालकनी की रेलिंग पर लाइट्स नहीं लगानी है, तो आप इस तरह की फायरफ्लाई लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन लाइट को आप पौधों के गमले में ही लगा सकते हैं। ये लाइट 2 लाइटिंग मोड के साथ आती हैं, जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से स्विच की मदद से बदल सकते हैं। इन लाइट में 600mAh की बैटरी लगी हुई है और ये सूरज की रोशनी से चार्ज होती हैं। ये Solar Light ग्लोब आकार वाले 6 LED बल्ब के साथ आती हैं, जो कि आपके बगीचे को खूबसूरत दिखा सकती हैं। इनमें नीचे बेस की तरफ सोलर पैनल लगा हुआ है, जिसमें ऑन-ऑफ का स्विच भी दिया गया है। इनका वॉर्म येलो रंग रात के समय में आपके बालकनी में बने बगीचे को और भी सुंदर दिखा सकता है। इसमें एक लाइट में कुल 6 स्टिक मिलती हैं।

    05

बालकनी में बगीचा बनाते वक्त ध्यान रखने योग्य बातें

बालकनी को सजा देने भर से ही वहां पर बगीता नहीं बनाया जा सकता है। आपको इसके लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा, जिनकी मदद से आप एक सही और सुंदर बगीचे का निर्माण अपनी बालकनी में कर सकेंगे-

  • बालकनी में पौधों को धूप मिलना जरूरी है। इसलिए, यह सुनिश्चित करें कि आपके पौधों को दिन में 5-6 घंटे धूप मिले, ताकी वो लंबे समय तक चल सकें और तेजी से बढ़ें भी।
  • पौधों को नियमित रूप से पानी दें, खासकर जब आप उन्हें लगा रहे हों। इसके लिए आप एक आउटलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी का उपयोग करें, जो पौधों को पर्याप्त पोषक तत्व और जल निकासी दे। ऐसा करने से पौधे जल्दी बढ़ते हैं।
  • बालकनी में भारी कंटेनर या फिर गमलों का इस्तेमाल करते वक्त वहां के फर्श की वजन सहने की क्षमता का ध्यान जरूर रखें, ताकी किसी प्रकार का नुकसान ना हो।
  • उन पौधों का चुनाव करें जो आपकी Balcony की परिस्थितियों के अनुकूल हों।अगर आपकी बालकनी में पर्याप्त धूप नहीं मिलती है, तो कम रोशनी वाले Plants को चुनें।
  • अगर आपकी बालकनी खुली है, तो रेलिंग लगाकर उसे सुरक्षित करें। यह पौधे रखने के साथ ही बच्चों के लिए भी सुरक्षित रहेगी।
  • खरपतवारों को नियमित रूप से हटाएं और पौधों में लगने वाले कीड़ों की जांच करें। पौधों को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से उनकी देखभाल करना जरूरी है।

इन्हें भी पढ़ें:-

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • बालकनी के बगीचे के लिए अच्छे पौधे कौन से हैं?
    +
    छोटे आकार के पौधे, जैसे कि जड़ी-बूटियां, सब्जियां, और फूल। ये आपके बालकनी गार्डन के लिए अच्छे हो सकते हैं और ज्यादा बड़े होकर घने नहीं होते हैं।
  • बालकनी के बगीचे में मिट्टी का चुनाव कैसे करें?
    +
    हल्की मिट्टी का उपयोग करें जो अच्छी तरह से सूखा हो। इस तरह की मिट्टी बालकनी में गंदगी नहीं करती है और कम पानी में भी उपजाऊ हो सकती है।
  • बालकनी के बगीचे में कौन से फूल लगाएं?
    +
    बालकनी के बगीचे के लिए, आप गेंदा, गुलाब, चमेली, गुलदाउदी, और सदाबहार जैसे फूल लगा सकते हैं। ये फूल न केवल सुंदर होते हैं, बल्कि कुछ विशेष फूलों की खुशबू भी बेहतरीन होती है।