नेचर लवर हैं और घर में ढेर सारे पौधे लगाने का शौक रखते हैं तो जाहिर सी बात है कि इसके लिए सुंदर डिजाइन वाले प्लांट स्टैंड की जरूरत होगी। आपकी इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए इनडोर प्लांट स्टैंड की लिस्ट लेकर आए हैं। इन सभी प्लांट स्टैंड का डिजाइन काफी सुंदर और यूनिक है, जो आपके घर की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं। ये सभी प्लांट स्टैंड आपके पौधों को ऊंचाई देते हैं और जगह को घेरने से बचाते हैं। इनमें से कुछ प्लांट स्टैंड मेटल के तो कुछ लकड़ी के बने हुए हैं और इनकी क्वालिटी भी काफी अच्छी है, जो जल्दी खराब नहीं होते हैं और इन्हें मेंटेन करके रखना भी काफी आसान है। इन पर जमी धूल को मात्र सूखे कपड़े से पोंछ कर साफ किया जा सकता है। साज-सज्जा के तहत आने वाले ये सभी प्लांट स्टैंड किसी भी जगह को बेहतर बना सकते हैं।
घर की सजावट के लिए कैसा हो इनडोर प्लांट स्टैंड?
- मेटल प्लांट स्टैंड- घर के लिए मेटल से बना प्लांट स्टैंड सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। मेटल प्लांट स्टैंड अलग-अलग डिजाइन और रंगों में आते हैं। साथ ही इनमें अलग-अलग टियर बने होते हैं, जिस पर काफी सारे पौधों के गमले रखे जा सकते हैं।
- लकड़ी का प्लांट स्टैंड- लकड़ी का इनडोर प्लांट स्टैंड भी काफी अच्छी पसंद हो सकता है। ये विभिन्न डिजाइन और आकार में आपको आराम से मिल सकता है। खास बात यह है कि यह मेटल की तुलना में थोड़ा किफायती भी होता है।
- टियर वाला प्लांट स्टैंड- यदि आपने अपने घर में काफी सारे पौधे लगा रखे हैं तो उन्हें व्यवस्थित करने के लिए 5, 6 या 7 टियर वाला प्लांट स्टैंड ले सकते हैं। यह आपके पौधों को ऊंचा उठाता है और उन्हें गर्म कंक्रीट या ठंडी टाइल से बचाता है। साथ ही सुंदर डिजाइन होने की वजह से यह दिखने में भी काफी अच्छा लगता है।
- दीवार में लगाने वाला प्लांट स्टैंड- कुछ प्लांट स्टैंड ऐसे होते हैं, जिन्हें दीवार में भी लगाया जा सकता है। इस तरह के प्लांट स्टैंड देखने में तो अच्छे लगते ही हैं, साथ ही जगह भी बचाते हैं।