ट्रेंड हिसाब से हर काम करने वाले लोग सिर्फ कपड़ों, जूतों, ज्वैलरी, मेकअप और लुक्स में ही बदलाव नहीं करते हैं, बल्कि वे अपने घर को भी यूनिक और फ्रेश दिखाने के लिए हर साल उसकी सजावट में बदलाव करते रहते हैं। इसके लिए कुछ लोग हर साल अपने घर के पेंट्स, कलर्स, थीम, पर्दे और कार्पेट्स को भी बदलते रहते हैं। यहां तक कि कुछ लोग समय-समय पर घर के पुराने फर्निचर को भी बदल देते हैं। ऐसे में अगर आपको भी लगता है कि आपके घर में रखा फर्निचर काफी पुराना हो गया है तो अब बारी है अपने बोरिंग फर्निचर को बदल कर कुछ नए और ट्रेंडिंग डिजाइन वाले फर्निचर लाने की। यहां साज-सज्जा के तहत आज हम ऐसे ट्रेंडिंग डिजाइन वाले फर्नीचर की लिस्ट निकाल कर लाए हैं, जिन्हें आप अपने घर के लिए चुन सकते हैं। इनसे आपका घर पहले से ज्यादा आलीशान और सुंदर नजर आने लगेगा।
किस तरह के फर्निचर कर रहे हैं ट्रेंड?
- स्पेस-सेविंग फर्नीचर- बड़े शहरों आजकल ज्यादा स्पेस वाला घर मिल पाना मुश्किल हो गया है, जिस वजह से लोगों को छोटे से फ्लैट या घर में गुजारा करना पडता है। ऐसे में अब लोग ऐसे फर्निचर पसंद करने लगे हैं, जो न केवल आरामदायक और सुंदर हो बल्कि जगह भी बचाए। इसके लिए लोग फोल्डिंग फीचर वाले फर्नीचर लेने लगे हैं। फोल्डिंग फर्नीचर की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि ये जगह तो बचाते ही हैं साथ ही जरूरत पड़ने पर इन्हें कहीं शिफ्ट भी किया जा सकता है।
- मल्टी-फंक्शनल फर्नीचर- आजकल मल्टी-फंक्शनल फर्नीचर का ट्रेंड काफी चल रहा है। इस तरह के फर्नीचर का उपयोग कई तरह से किया जा सकता है। जैसे- सोफा कम बेड या फिर स्टोरेज वाला बेड
- विंटेज फर्नीचर- ट्रेंडिंग फर्नीचर की लिस्ट में विंटेज फर्नीचर भी शामिल हैं। इस तरह के फर्नीचर में अक्सर पुराने जमाने की शिल्पकला, डिज़ाइन और सामग्री का उपयोग होता है, जो इसे एक अनोखा और आकर्षक बनाता है।
- मॉड्यूलर फर्निचर- इन दिनों मॉड्यूलर फर्निचर भी काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि यह पोर्टेबल होता है। इसे अपनी जरूरत के अनुसार बदला जा सकता है। साथ ही इस तरह का फर्नीचर स्पेस सेविंग होता है, जिसे कम स्पेस वाले घर या ऑफिस में आसानी से रखा जा सकता है।