1BHK फ्लैट के लिए किस तरह के Furniture रहेंगे सही? स्मार्ट और स्पेस-सेविंग विकल्प के साथ जानें

क्या आप 1BHK फ्लैट में रहते हैं और इसके लिए अच्छा सा फर्निचर लेने की सोच रहे हैं, तो यहां बताये जा रहे कुछ तरीके और विकल्प आपके काम आ सकते हैं।

आज के समय में ज्यादातर लोग घर से दूर पढ़ाई या फिर जॉब के चक्कर में दूसरे शहर में रहने लगे हैं और बड़े शहरों या फिर मेट्रो सिटी में बड़ा घर या फ्लैट मिल पाना मुश्कल होता है। ऐसे में अक्सर लोगों को 1BHK फ्लैट में ही गुजारा करना पड़ता है। अगर आप भी 1BHK फ्लैट में शिफ्ट हुए हैं और इसके लिए फर्निचर लेने की सोच रहे हैं तो यहां से विकल्प देख सकते हैं। यहां पर कुछ ऐसे फर्निचर के बारे में बताया जा रहा है, जो 1 बेडरूम, हॉल और किचन वाले फ्लैट के लिए उपयुक्त रहेंगे। ये सभी फर्निचर बिना किसी भी छोटे फ्लैट में आसानी से फिट हो जाते हैं और ज्यादा जगह भी नहीं घेरते हैं। साज-सज्जा के तहत आपको सोफा-बेड, फोल्डिंग टेबल और अलमारियों की जानकारी मिल जाएगी, जिसे आप विकल्प के रूप में देख सकते हैं।

1 BHK फ्लैट के लिए किस तरह के फर्नीचर रहेंगे सही?

  • सोफा-बेड- 1 बेडरूम, हॉल और किचन वाले फ्लैट के लिए सोफा-बेड सही होता है। यह एक ही फर्नीचर में दो काम करता है, बैठने और सोने के लिए। यानी रात के समय में आप इसका इस्तेमाल बेड की तरह तो वहीं दिन में सोफे की तरह कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग-अलग सोफा और बेड खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • फोल्डिंग टेबल और चेयर- 1 BHK फ्लैट के लिए फोल्डिंग टेबल और चेयर सही होते हैं। इस तरह के टेबल और चेयर की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि जरूरत न होने पर इन्हें फोल्ड करके रखा जा सकता है, जिससे जगह बचती है।
  • स्पेस-सेविंग फर्नीचर- छोटे फ्लैट के लिए आप स्पेस-सेविंग फर्नीचर भी चुन सकते हैं। इसके लिए  2 या 3 सीटर सोफा और छोटा सा कॉफी टेबल अच्छा विकल्प हो सकता है।
  • वॉल-माउंटेड फर्नीचर- 1 BHK फ्लैट में जगह बचाने के लिए दीवारों पर फर्नीचर लगाया जा सकता है। इससे जगह बचाई जा सकती है- जैसे कि वॉल-माउंटेड शेल्फ या कैबिनेट।
  • स्टोरेज बेड- छोटे घर या फ्लैट के लिए स्टोरेज बेड उपयुक्त हो सकता है। यह बिस्तर के नीचे अतिरिक्त स्टोरेज प्रदान करता है, जिसमें आप काफी सारी चीजें रख सकते हैं।

Top Five Products

  • AMATA Eagle 3 Seater Sofa Cum Bed

    1 BHK फ्लैट के लिए यह सोफा कम बेड उपयोगी हो सकता है। AMATA ईगल का यह 3 सीटर सोफा कम बेड है, दो कुशन के साथ मिलता है। कैमल कलर का वेलवेट फैब्रिक वाले इस सोफा कम बेड की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई 96D x 190W x 88H सेंटीमीटर है। इसके सीट की गहराई 96 सेंटीमीटर, सीट की ऊंचाई 17 इंच और इसके पैर की लंबाई 5 सेंटीमीटर है। यह सोफा कम बेड का वजन 40 किलोग्राम है और यह 300 किलोग्राम तक वजन सहन कर लेता है। इसमें लगा मखमली कपड़ा एक शानदार एहसास और शाही लुक प्रदान करता है, जो इसे किसी भी कमरे के लिए एक स्टाइलिश बनाता है। यह सोफा कम बेड जगह की भी बचत करता है।

    01
  • Bniture Wooden Almirah for Clothes

    छोटे फ्लैट या फिर घर के लिए यह आलमारी भी अच्छी पसंद हो सकती है। कपड़ों के लिए लकड़ी की इस अलमारी में आधुनिक डिजाइन है, जो आपके बेडरूम को आकर्शषक रूप देता है और पर्याप्त स्टोरेज भी प्रदान करता है। यह आलमारी इंजीनियर्ड लकड़ी से निर्मित, जो लंबे समय तक खराब नहीं होती है। कॉम्पैक्ट साइज वाली इस आलमारी में एक दरवाजा लगा है। आसानी से दरवाजा खोलने और बंद करने के लिए इसके दरवाजे में हैंडल भी लगा हुआ है। साथ ही इस आलमारी में 4 शेल्फ बने हैं, जिसमें आप अपने कपड़े रख सकते हैं। इस आलमारी की लबाई, चौड़ाई और ऊंचाई 42D x 43W x 183H CM है।

    02
  • Torche ironwood Multipurpose Height Adjustable Movable Table

    अपने 1 BHK फ्लैट के लिए टेबल लेने की सोच रहे हैं तो यह मल्टीपर्पस टेबल उपयुक्त हो सकती है। पर्ल व्हाइट कलर की यह टेबल आयरनवुड मैटेरियल से बनी हुई है। इसकी हाइट एडजस्टेबल है, जिसे अपनी जरूरत के अनुसार घटाया या फिर बढ़ाया जा सकता है। इस टेबल का इस्तेमाल आप अपनी जरूरत के अनुसार पढ़ाई करने, ऑफिस का काम करने फिर अन्य कार्य के लिए कर सकते हैं। यह टेबल दो लॉकेबल कैस्टर के साथ मिलती है, जिसकी मदद से इसे कहीं भी मूव करके रखा सकता है और इसका लॉकेबल डिज़ाइन उपयोग के दौरान स्थिरता और सुरक्षा प्रदान करता है।

    03
  • CraftsX2Z Handmade Wooden Natural Brown Foldable Coffee Table

    यह फोल्डेबल कॉफी टेबल है, जो कि छोटे फ्लैट या फिर घर के लिए उपयुक्त हो सकती है। यह लकड़ी की टेबल हाथ से बनी हुई है। यह फोल्डेबल कॉफी टेबल है, जिसे जरूरत न होने पर फोल्ड करके रखा जा सकता है। इसका इस्तेमाल कॉफी टेबल, साइड टेबल, पूलसाइड गार्डन, लिविंग रूम, बेडरूम, छोटी जगहों आदि के लिए किया जा सकता है। स्क्वायर शेप वाली इस टेबल का आकार 13 x 13 x 13 इंच है। अगर आप अपनी फैमिली के साथ कहीं पिकनिक पर जा रहे हैं इस एडस्टेबल टेबल को कार में रख कर ले जा सकते हैं और इसका इसका इस्तेमाल पिकनिक टेबल की तरह भी कर सकते हैं।

    04
  • PAREEK FURNITURES Solid Sheesham Wood Dining Table

    यह 4 सीटर डाइनिंग टेबल है, जिसका इस्तेमाल 1 BHK फ्लैट में किया जा सकता है। सॉलिड शीशम की लकड़ी से बना यह डाइनिंग टेबल सेट चेयर और 1 बेंच के साथ मिल रहा है। इसकी कुर्सी और बेंच पर सॉफ्ट कुशन लगा हुआ है। इसके साथ मिलने वाले टेबल की लंबाई 34 x चौड़ाई 34 x ऊंचाई 30, कुर्सियों की लंबाई 18 x चौड़ाई 18 x ऊंचाई 34 और बेंच की लंबाई 28 x चौड़ाई 16 x ऊंचाई 18 इंच है। जरूरत न होने पर इसके बेंच को टेबल के नीचे खीसका कर रखा जा सकता है।

    05

1 BHK फ्लैट के लिए फर्नीचर लेते समय इन बातों का रखें ध्यान

1 BHK फ्लैट के लिए फर्नीचर लेते समय कुछ बातों का रखें ध्यान रखें, जिससे आपकी सभी जरूरतें भी पूरी हो जाएं और आपका घर भी भरा-भरा सा ना दिखे। जैसे कि अपने छोटे से फ्लैट के लिए फर्नीचर हमेशा हल्के वाला लें। इससे कमरा बड़ा और हवादार लगता है। कम ऊंचाई वाले फर्नीचर भी 1 BHK फ्लैट के लिए सही हो सकते हैं। इससे कमरा बड़ा और खुला हुआ लगता है। अगर आपने किराए पर 1 BHK फ्लैट ले रखा है तो ऐसा फर्नीचर चुनें जिसे आसानी से शिफ्ट किया जा सके। इसके अलावा फर्नीचर लेते समय आप यह भी ध्यान रखें कि उसका इस्तेमाल कितने समय तक करने वाले हैं। जैसे अगर आप भविष्य में शहर बदलने वाले हैं, तो ज्यादा महंगा फर्नीचर लेने के बजाय काम चलाऊं फर्नीचर उपयोगी हो सकते हैं।

इन्हें भी देखें:- 

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • क्या वॉल-माउंटेड फर्नीचर 1BHK फ्लैट के लिए सही हो सकते हैं?
    +
    जी हां, 1BHK फ्लैट के लिए वॉल-माउंटेड फर्नीचर अच्छी पसंद हो सकते हैं, क्योंकि ये काफी जगह की बचत करते हैं।
  • 1BHK फ्लैट के लिए कैसा बेड चुनें?
    +
    1BHK फ्लैट के लिए आप स्टोरेज बेड चुन सकते हैं। क्योंकि यह बिस्तर के नीचे अतिरिक्त स्टोरेज प्रदान करता है।
  • 1BHK फ्लैट के लिए किस बजट में फर्निचर मिल जाएंगे?
    +
    1BHK फ्लैट के लिए आपको 3000 से लेकर 25000 रुपये तक की कीमत में आराम से फर्निचर मिल जाएंगे।
  • क्या 1BHK फ्लैट में कुर्सी और मेज रखी जा सकती है?
    +
    जी हां, रख सकते हैं। लेकिन 1BHK फ्लैट के लिए ऐसे कुर्सी और मेज का चयन करें तो फोल्डेबल हों। इससे जरूरत न होने पर जगह की बजत होती है।