तापमान को बढ़ता देख इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है, कि जल्दी ही गर्मियां हमारे दरवाजे पर दस्तक देने वाली हैं। ऐसे में पंखों से लेकर कूलर और एसी की डिमांड बढ़ने वाली है। हांलाकि, आजकल पड़ने वाली भीषण गर्मी में सिर्फ पंखे से राहत नहीं मिल सकती है और एसी के लिए बजट ज्यादा होना जरूरी है। ऐसे में इनके बीच का रास्ता है, एयर कूलर। इसी कारण से यहां पर कुछ ऐसे में Air Cooler Brands के बारे में बताया जा रहा है, जिनके कूलर को आप आने वाली गर्मियों में इस्तेमाल कर सकते हैं। ये ब्रांड्स खासकर इंडिया में काफी पसंद किए जाते हैं और साथ ही इनमें अलग-अलग टाइप और कैपेसिटी वाले एयर कूलर की बड़ी रेंज मिल जाती है।
प्राइस रेंज के लिहाज से देखें तो आपको अलग-अलग ब्रांड्स में नॉर्मल से लेकर प्रीमियम रेंज तक में आने वाले एयर कूलर के विकल्प मिल सकते हैं, जो कि कैपेसिटी, फीचर्स और मॉडल के हिसाब से कम और ज्यादा होती है। यहां पर इंडिया में मशहूर कुछ खास ब्रांड्स जैसे कि, Bajaj, क्रॉम्टन, Symphony, लिवप्योर और Orient के एयर कूलर के बारे में बताया जा रहा है। ये Brands मजबूत और टिकाऊ एयर कूलर बनाने के लिए जाने जाते हैं, जिनमें यूजर्स को रूम कूलर से लेकर पर्सनल, टावर और डेजर्ट एयर कूलर तक के अलग-अलग डिजाइन मिल सकते हैं। इन एयर कूलर मॉडल्स को अपनी जरूरत और रूम साइज के हिसाब से चुनना चाहिए।
एयर कूलर के टाइप और उन्हें चुनने का तरीका, समझें यहां
- पर्सनल कूलर- पर्सनल कूलर कॉम्पैक्ट साइज और लाइटवेट डिजाइन के साथ आते हैं। इनमें पोर्टेबल डिजाइन के साथ ही छोटे आकार वाला टैंक मिलता है, जो तेज कूलिंग देने में भी मदद करता है। Personal Cooler को बेडरूम, केबिन या फिर स्टडी रूम जैसी छोटी जगहों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
- टावर कूलर- टावर एयर कूलर का डिजाइन लंबा, पतला और यूनिफॉर्म होता है, जिस कारण से ये कम जगह में आसानी से रखे जा सकते हैं। मीडियम से लेकर बड़े कमरे या फिर मॉर्डन ऑफिस और कॉमर्शियल एरिया के लिए Tower Cooler उपयुक्त रहते हैं। इनकी एयर डिलीवरी बेहद कुशल होती है।
- डेजर्ट कूलर- डेजर्ट एयर कूलर को बड़ी जगह या फिर खुले स्थानों में इस्तेमाल करने के लिए बढ़िया माना जाता है। Desert Cooler में बड़े साइज का टैंक दिया होता है, जो हवा को तेजी से फैलाता है। इनमें मिलने वाली हाई एयर डिलीवरी भीषण गर्मी को मात देने के लिए सही साबित हो सकती है।
- रूम कूलर- इस तरह के कूलर को नॉर्मल कमरे में इस्तेमाल करने के लिहाज से डिजाइन किया जाता है। Room Cooler पर्सनल कूलर से बड़े होते हैं, जिससे रेगुलर इस्तेमाल के लिए ये सही च्वाइस साबित हो सकते हैं। ये अक्सर पोर्टेबल डिजाइन और व्हील्स के साथ आते हैं, जिससे इन्हें मूव करना भी आसान रहता है।