आज के समय में नॉन-स्टिक तवा का इस्तेमाल लगभग सभी घरों में होने लगा है। किचन में नॉन स्टिक कोटिंग वाला तवा होने से काम बड़ा आसानी से निपट जाता है, क्योंकि नॉन स्टिक तवे पर लोहे की तवे की तरह रोटियां चिपकती नहीं हैं। साथ ही नॉन स्टिक तवा पर कुछ भी बनाने के लिए ज्यादा तेल की भी आवश्यकता नहीं होती है। नॉन स्टिक तवा पर आप डोसा, चीला, रोटी, पराठा और उत्तपम जैसी कई डिशेज तैयार कर सकते हैं। वहीं इन तवा को साफ करना भी काफी आसान रहता है, जिसमें इन्हें एक डिशवॉशर और हाथ दोनों तरह से साफ कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने किचन के लिए नॉन स्टिक कोटिंग वाला तवा लेने की सोच रहे हैं, लेकिन इससे पहले जानना चाहते हैं कि कौन से ब्रांड नॉन स्टिक तवा के लिए बेहतर माने जाते हैं तो यहां से विकल्प देख सकते हैं। यहां पर कुछ नॉन स्टिक तवा के लिए कुछ मशहूर ब्रांड के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो सिर्फ तवा ही नहीं जो सभी तरह के अच्छी क्वालिटी वाले बर्तनों के लिए जानें जाते हैं। हाउस ऑफ एप्लाइंसेस में इन ब्रांड्स के तवा को शामिल करके आप भी अपने काम को आसान बना सकते हैं।
नॉन स्टिक तवा के लिए कौन से ब्रांड हैं मशहूर?
वैसे तो आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन मार्केट में नॉन स्टिक कोटिंग वाले तवा के काफी सारे ब्रांड मिल जाएंगे। लेकिन इनमें से कुछ ही ब्रांड ऐसे होते हैं, जो अपनी गुणवत्ता और विश्वसनीयता के लिए जाने जाते हैं। नॉन स्टिक तवा के लिए टॉप ब्रांड की बात करें तो पिजन, हॉकिंस, प्रेस्टीज, अमेजन ब्रांड, सेलो, अगारो, और वंडरशेफ जैसे ब्रांड मशहूर हैं। इन ब्रांड के पास आपको अच्छी क्वालिटी वाले तवा देखने को मिल जाएंगे, जिनमें बेहतरीन पकड़ के साथ मजबूत हैंडल लगे होते हैं। साथ ही इनपर की गई नॉन स्टिक कोटिंग भी जल्दी खराब नहीं होती है। खास बात यह है इन ब्रांड्स को कुछ नॉन स्टिक तवा मेटल स्पून फ्रेंडली होते हैं। इसका मतलब यह है कि इन पर रोटी, डोसा या पराठा बनाने के लिए सिर्फ लकड़ी ही नहीं बल्कि मेटल से बने स्पून का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्वालिटी अच्छी होने के साथ ही ये ब्रांडेड तवा वजन में ज्यादा भारी भी नहीं होते हैं, जिस वजह से ये इस्तेमाल करने में भी आसान होते हैं। हाई क्वालिटी के नॉन- स्टिक मैटेरियल से बने इन तवा को आप गैस के साथ ही इंडक्शन कुकटॉप पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।