छोटे परिवार के लिए कौन-सा Rice Cooker है सही? जानें परफेक्ट साइज़ और बेहतरीन विकल्प

छोटी फैमिली के लिए तलाश है राईस कूकर की? यहां देखें विकल्प, जिसमें सिर्फ चावल ही नहीं बल्कि बनेंगी बिरयानी और पुलाव जैसी स्वादिष्ट रेसिपीज वो भी कुछ ही समय में।

छोटे परिवार के लिए कौन सा Rice Cooker रहेगा सही?

कहने के लिए चावल बनाना सबसे आसान काम होता है, लेकिन देखा जाए तो सबसे मुश्किल भरा काम यही होता है। क्योंकि कितना भी कोशिश कर लो परफेक्ट चावल बड़ी मुश्किल से ही बन पाता है। जरा सा पानी कम होने पर चावल कच्चे तो वहीं ज्यादा पानी होने पर चावल गीले हो जाते हैं। यही वजह है कि आजकल मार्केट में राइस कुकर मिलने लगे हैं, जिसमें कुछ ही देर में एकदम परफेक्ट तरीके से और खिले-खिले चावल बन कर तैयार हो जाते हैं। राइस कुकर में चावल न तो कच्चे रहते हैं और न ही गीले। इनमें अलग-अलग कैपेसिटी देखने को मिल जाती है जो छोटी, मीडियम और लार्ज साइज के परिवार के इस्तेमाल के लिए उपयोगी रहते हैं। ऐसे में अगर आपकी फैमिली छोटी है और आप भी एक राइस कुकर लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए 1 से 3 लीटर तक की कैपेसिटी वाला राइस कुकर सही हो सकता है। यहां हाउस ऑफ अप्लायंस के तहत कुछ राइस कुकर के विकल्प दिए जा रहे हैं, जो छोटी फैमिली के लिए उपयुक्त हो सकते हैं।

छोटी फैमिली के लिए किस तरह उपयोगी हो सकते हैं राइस कुकर?

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर काम के लिए समय निकलना पड़ता है। वर्किंग लोगों के लिए खासतौर पर किचन में घंटों खड़ा होकर खाना बनाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में राइज कुकर होने से काफी सहूलियत हो जाती है। यह खासतौर पर बैचलर्स और छोटी फैमिली के लिए सबसे उपयोगी उपकरण है। इसमें चावल बनने में ज्यादा समय नहीं लगता है। बड़ी फैमिली के लिए राइस कुकर में चावल पकाना थोड़ा मुश्किल भरा काम हो सकता है, क्योंकि ज्यादातर राइस कुकर 3 लीटर तक की कैपेसिटी में ही मिलते हैं। ऐसे में एक बार में पूरे परिवार के लिए इसमें चावल तो क्या कुछ भी नहीं बनाया जा सकता है। आप दो से तीन बार में ही पूरी फैमिली के लिए राइस कुकर में कुछ भी बना सकते हैं। वहीं अगर फैमिली छोटी हो तो आप इसमें एक बार में चावल, बिरयानी, नूडल्स, पुलाव, खिचड़ी जैसी न जाने कितनी चीजें आराम से बना सकते हैं।

Top Five Products

  • V-Guard VRC 1.0 C 1-Litre Electric Rice Cooker

    यह वी-गार्ड ब्रांड का राइस कुकर है, जो कि 1 लीटर की कैपेसिटी में मिल रहा है। इस इलेक्ट्रिक राइस कुकर में एक बार में 3 कप चावल बनाए जा सकते हैं। यह बैचलर्स या फिर 2 लोगों तक के छोटे परिवार के लिए उपयुक्त है। इसमें सही मात्रा में पानी डालने के लिए वाटर लेवल मार्किंग भी की गई है। 400 वाट के साथ आने वाला यह पावरफुल राइस कुकर है, जिसमें खाना बनने में ज्यादा समय नहीं लगता है। 1 लिटर वाले इस इलेक्ट्रिक चावल कुकर के साथ 180 मिलीलीटर मापने वाला कप, 2 एल्यूमीनियम बर्तन, स्टेनलेस स्टील ढक्कन, राइस सेपरेटर, स्पैटुला, अलग करने योग्य पावर कॉर्ड और एक यूजर मैनुअल भी दिया जा रहा है। कुक और वार्म मोड के लिए स्पष्ट रूप से दिखाई देने वाले एलईडी इंडिकेटर भी इसमें लगा हुआ है।

    01
  • Prestige PRWO 1.8 Liters Red Colour Rice Cooker

    यह प्रेस्टिज ब्रांड का राइस कुकर है, जो कि 1.8 लीटर की कैपेसिटी में मिल रहा है। इसमें डिटैचेबल पावर कॉर्ड लगा हुआ है। इसके अलावा इस राइस कुकर में कूल टच हैंडल भी लगा हुआ है, जिससे इसको पकड़ने पर हाथ जलने का डर भी नहीं रहता है। इसके अलावा एक क्लोज फिट ढक्कन भी इसके साथ मिल रहा है। इस Electric Rice Cooker को हाथ से धोया भी जा सकता है। इस राइस कुकर में एक कीप वार्म फीचर भी दिया गया है, जिसे ऑन रखने पर खाना लंबे समय तक गर्म रहता है। इसमें चावल के अलावा दलिया, सूप, स्टू, पुलाव, इडली और सब्जी भी बनाई जा सकती है। यह प्रेस्टिज राइस कुकर 700 वाट मोटर के साथ आता है।

    02
  • AGARO Regal Electric Rice Cooker

    प्रीसेट कुकिंग फंक्शन के साथ आने वाला यह अगारो ब्रांड का राइस कुकर है। ब्लैक कलर का यह राइस कुकर 3 लीटर की क्षमता के साथ मिल रहा है। इस राइस कुकर में एक बार में लगभग 750 ग्राम कच्चा चावल पकाया जा सकता है। इस Rice Cooker में SS स्टीमर, प्रीसेट टाइमर और कीप वार्म जैसे फंक्शन भी दिए गए हैं। इसके अलावा इस पर एक LED डिस्प्ले भी बना हुआ है, जिसपर आप टेंपरेचर समेत हर तरह की जानकारी देख सकते हैं। इस राइस कुकर में पोरिज, स्टीम और स्लो कुक जैसे तीन कुकिंग फंक्शन भी दिए गए हैं। इसमें आप चावल के अलावा सुबह के नाश्ते से लेकर रात के डिनर तक की काफी सारी डिशेज आराम से बना सकते हैं।

    03
  • USHA RC18GS2 Steamer 700 Watt Automatic Rice Cooker

    700 वाट की पावर क्षमता वाला यह उषा ब्रांड का राइस कुकर है। पावरफुल हीटिंग एलिमेंट के साथ आने वाला यह राइस कुकर चावल को 5 घंटे तक गर्म रखता है। उषा ब्रांड का यह राइस कुकर एक एक्स्ट्रा कुकिंग पॉट एक्सेसरीज़ के साथ मिल रहा है। 1.8 की कैपेसिटी वाला यह राइस कुकर छोटे परिवारों के लिए उपयुक्त हो सकता है और इसमें ऑटो कट-ऑफ फ़ंक्शन भी मिल रहा है, जो कि खाना बन जाने पर अपने आप पावर को कट कर देता है। इसमें आपको 2 कुकिंग पैन, स्टीमर और ट्रिवेट प्लेट भी मिल रही है। साथ ही इसमें ड्राई बॉयल प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

    04
  • Panasonic SR-WA22H (E) Automatic Rice Cooker

    यह पैनासोनिक ब्रांड का राइस कुकर है, जो कि एप्पल ग्रीन कलर में मिल रहा है। इसमें 2.2 लीटर की कैपेसिटी दी गई है, जो इसको फैमली यूज के लिए बेस्ट बनाता है। शानदार लुक के साथ आने वाला Rice Cooker बेहतरीन क्वालिटी से बना हुआ है। इसमें आप छोटे से मीडियम परिवार के लिए चावल पका सकते हैं। इसमें आप वेज पुलाव और चिकन बिरयानी जैसी कोई भी डिश आसानी से बना सकते हैं। इस राइस कुकर में ऑटो कट ऑफ फीचर भी दिया गया है। 750 वॉट की पावर क्षमता के साथ आने वाले इस राइस कुकर में कुछ ही देर में खाना बन कर तैयार हो जाता है।

    05

राइस कुकर की खासियत

राइस कुकर एक तरह का इलेक्ट्रिक कुकर है, जिसमें चावल पकाने के लिए आपको गैस स्टोव या अलग से बर्तन की आवश्यकता नहीं होती है। यह इलेक्ट्रिक से संचालित होता है। सब इसमें चावल और पानी डालकर आपको स्विच ऑन करने की जरूरत होती है। आजकल कई सारे फीचर्स के साथ राइस कुकर आ रहे हैं। यूजर फ्रेंडली कंट्रोल और ऑटोमेटिक शट-ऑफ फीचर के साथ इन राइस कुकर को इस्तेमाल करना भी काफी आसान होता है। इन इलेक्ट्रिक राइस कुकर में चावल के अलावा आप बिरयानी और वेज पुलाव जैसे कई सारे भोजन पका सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी करने की जरूरत नहीं होगी। इसमें बस आपको सारे इंग्रीडिएंट्स को डालने होते हैं और टाइम सेट करके प्रेशर कुकर को लॉक कर देना होता है। इसके बाद कुछ ही देर में आपका खाना बन कर तैयार हो जाता है।

इन्हें भी देखें:-

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • राइस कुकर में क्या-क्या बनाया जा सकता है?
    +
    राइस कुकर में आप चावल, बिरयानी, पुलाव समेत मैगी और नूडल्स भी बिना परेशानी के बना सकते हैं।
  • राइस कुकर कितने लीटर तक क्षमता में मिलते हैं?
    +
    राइस कुकर आपको 1 से लेकर 3 लीटर तक की क्षमता में आराम से मिल जाएंगे।
  • राइस कुकर खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
    +
    राइस कुकर खरीदते समय क्षमता, बिजली की खपत, तापमान नियंत्रण और वारंटी जैसी सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए।
  • एक राइस कुकर के लिए कितना बजट होना चाहिए?
    +
    वैसे तो यह आपकी जरूरत पर निर्भर करता है। हालांकि मार्केट में आपको 1000 से लेकर 4000 रुपये तक की कीमत में आराम से राइस कुकर मिल जाएंगे।

You May Also Like